Find the Best दौलतकानशा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
poonam atrey
दुनिया के बाज़ार में एक ऐसी आँधी आई है , छोड़कर रिश्तों को , दौलत से प्रीत निभाई है, ईमान के भी इस बाज़ार में ,ख़रीदार खड़े हैं, ईमानदार ठगे खड़े , बेईमानों से आशनाई है, भगवान के मंदिर में भी,रिश्वत का बोलबाला है, तौल दी रुपयों से ही , अब ख़ुदा की ख़ुदाई है, रिश्वतखोरी और घूसखोरों से ,गर्म हर बाज़ार है, दौलत की मारामारी ने , ये कैसी आग लगाई है।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #दौलतकानशा Praveen Jain "पल्लव" अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Saloni Khanna Raj Guru shashi kala mahto Badal Singh Kalamgar Mili Saha Bhavana kmishra पथिक.. Anshu writer शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) रविन्द्र 'गुल' ek shayar Puja Udeshi Anil Ray Apoorva Kaushik अदनासा- Ambika Mallik Vijay Besharm Bhardwaj Only Budana Suresh Gulia PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' advocate SURAJ PAL SINGH Urvashi Kapoor R K Mishra " सूर्य " Sita Prasad Poonam Suyal Mahi Shilpi Singh "ARSH"ارشد Babli Bhati
#दौलतकानशा Praveen Jain "पल्लव" अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर Saloni Khanna Raj Guru shashi kala mahto Badal Singh Kalamgar Mili Saha Bhavana kmishra पथिक.. Anshu writer शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) रविन्द्र 'गुल' ek shayar Puja Udeshi Anil Ray Apoorva Kaushik अदनासा- Ambika Mallik Vijay Besharm Bhardwaj Only Budana Suresh Gulia PRIYANK SHRIVASTAVA 'अरमान' advocate SURAJ PAL SINGH Urvashi Kapoor R K Mishra " सूर्य " Sita Prasad Poonam Suyal Mahi Shilpi Singh "ARSH"ارشد Babli Bhati
read moreDr Upama Singh
“दौलत का नशा” दौलत का नशा जब चढ़ने लगे शोहरत का नशा सर पर बोलने लगे तब इंसान चूर चूर हो जाता है गर नशा इश्क़ का चढ़ने लगे तब इंसान मजबूर हो जाता है दौलत का नशा ऐसे चढ़ी कमाने निकल गए जब दौलत हाथ लगी तो रिश्ते हाथ से निकल गए दौलत का नशा अमीर होता वो रिश्तों की गरीबी सहन नहीं कर सकता अहंकार घमंड का दोस्ती वो निभाता अपनों से दूर ले जा कर तन्हाई का सौगात देता ऐसा नशा ना कीजिए दौलत को दिमाग को कत्ल ना होने दीजिए।। #cinemagraph #kksc25 #कोरा काग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #दौलतकानशा #similethougths
#cinemagraph #KKSC25 #कोरा काग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #दौलतकानशा #similethougths
read moreअभिलाष सोनी
कोरा काग़ज़ विशेष प्रतियोगिता-25 विषय :- दौलत का नशा दौलत का नशा होता है जिसको, इंसानियत वो सारी भूल जाता है। इतने रंग बदलता है वो हर पल, कि अपनों से दूर हो जाता है। जब तक दौलत होती है पास, उसके चेहरे में चमक होती है। जब दौलत से हो जाती है दूरी, तो वो टूटकर बिखर जाता है। दौलत का नशा जब चढ़ता है, तो घमंड सर चढ़कर बोलता है। और दौलत का नशा उतरते ही, सारा घमंड चूर-चूर हो जाता है। दौलत का नशा मत करना कभी, इंसान इंसान से दूर हो जाता है। इंसानियत सारी खत्म हो जाती है, क्यूँ इतना मगरूर हो जाता है। दौलत की ख़ातिर इस दुनिया में, जिसने अपनों को है ठुकराया। मिलता नहीं अपनों का साथ उसे, फिर अकेला ही वो रह जाता है। कोरा काग़ज़ विशेष प्रतियोगिता-25 विषय :- दौलत का नशा दौलत का नशा होता है जिसको, इंसानियत वो सारी भूल जाता है। इतने रंग बदलता है वो हर पल, कि अपनों से दूर हो जाता है।
कोरा काग़ज़ विशेष प्रतियोगिता-25 विषय :- दौलत का नशा दौलत का नशा होता है जिसको, इंसानियत वो सारी भूल जाता है। इतने रंग बदलता है वो हर पल, कि अपनों से दूर हो जाता है।
read moreDR. SANJU TRIPATHI
दौलत का नशा दौलत का नशा जिसपे भी चढ़ा है एक ना एक दिन वो औंधे मुँह गिरा है, भूल जाता है भेद अच्छे और बुरे का जो भी इस नशे का आदि बना है। बन जाता है गुलाम दौलत का खुद के आगे सबको तुच्छ समझने लगता है, समझ कर खुद को भगवान से बड़ा सबका फैसला खुद ही करने लगता है। किसी का भी दु:ख-दर्द समझ नहीं आता है जब वह इस नशे में डूब जाता है, थोपता है अपनी ही मनमर्जी किसी की मर्जी का कोई मोल नहीं रह जाता है। जिंदगी का हर फैसला दौलत के बल पर करने की कोशिश करने लगता है, उससे ऊपर भी बैठा दुनियाँ में कोई खुदा है वह ये भूल कर जीने लगता है। जब तक होती है दौलत साथ पराए भी अपने बनकर साथ साथ ही चलते हैं, पर जब उतरता है ये दौलत का नशा तो अपने भी पराए नजर आने लगते हैं। #दौलतकानशा #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #KKSC25 #विशेषप्रतियोगिता
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited