Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkरिश्तोंकामायाजाल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkरिश्तोंकामायाजाल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 8 Stories

ashutosh anjan

रिश्तों का मायाजाल (कविता) आज मेरे पगले मन मे तुमसे बतियाने की उत्कंठा जाग उठी मैंने सकुचाते हुए मोबाइल पर उंगली नचाई,नंबर डायल किया जैसे बोला हेलो! उधर से आवाज़ आयी अभी बिजी हूँ! दस मिनट बाद बात करती हूँ!10 मिनट!!

read more
आज मेरे पगले मन मे तुमसे 
बतियाने की उत्कंठा जाग उठी
मैंने सकुचाते हुए मोबाइल पर उंगली
नचाई,नंबर डायल किया जैसे बोला हेलो!
उधर से आवाज़ आयी अभी बिजी हूँ!
दस मिनट बाद बात करती हूँ!10 मिनट!!
अरे एक मिनट में तो ट्रेन छूट जाती है 
दो मिनट में नूडल्स बन जाने का दावा है
हर चार मिनट में धरती एक डिग्री
देशांतर सफ़र तय कर लेती है
हर आठ मिनट में सूरज की किरणें 
आकर दुआरे पर दस्तक दे जाती है
नही नही! अंतर्मन ने हुंकारा, 
भावनाओं के चढ़ते-उतरते ज्वार ने 
रिश्तों का मायाजाल तोड़ते हुए 
स्वयं से कहा हटाओ अब नही करनी बात
अंततः दिल दिमाग़ की जिरह में 
आज़ दिल हार गया!! रिश्तों का मायाजाल (कविता)

आज मेरे पगले मन मे तुमसे 
बतियाने की उत्कंठा जाग उठी
मैंने सकुचाते हुए मोबाइल पर उंगली
नचाई,नंबर डायल किया जैसे बोला हेलो!
उधर से आवाज़ आयी अभी बिजी हूँ!
दस मिनट बाद बात करती हूँ!10 मिनट!!

Dr Upama Singh

            “रिश्तों का माया जाल”

रिश्तों के माया जाल में 
सब फंँस के रह गए हैं
इस चक्रव्यूह से निकलना 
मुश्किल हो गया है
रिश्ते बस नाम के रह गए हैं
जग और पैसे की मोह माया के आगे 
अपनों को भूल गए हैं
आजकल के रिश्ते 
कहांँ होते इतने सच्चे
खून के रिश्तों से बढ़ कर 
दिल दोस्ती के अच्छे रिश्ते
धूप का तो बस नाम ऐसे ही बदनाम
जलते हैं एक दूसरे से बस 
यही माया जाल की पहचान।।  #cinemagraph
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkरिश्तोंकामायाजाल 
#similethougths

Neha Pathak

✨*रिश्तों का मायाजाल*✨
सँग हो अपनें हर सुख दुःख में तो ज़िंदगी जन्नत से कम नहीं होती।
ख़ुश हो अपनों की ख़ुशी देखकर और दुःख में भी सँग-सँग है रोती।
कभी जो आए मुसीबत तो एक-दूजे की हिम्मत,ताक़त बन जाते हैं। 

कभी समझ जाते जज्बातों को बिन बोले, हमें सही-ग़लत बताते भी।
रिश्ते जितनी जल्दी बनते,संभले ना तो उतनी ही जल्दी बिगड़ते हैं। 
उलझी रहती है डोर रिश्तों की इसे समझदारी से सुलझाए जाते भी।
उम्र लग जाती समझते, मग़र ये रिश्तों का मायाजाल समझ नहीं पाते है। 

कौन सा जतन करूँ कोई रूठे नहीं,एक को मनाऊँ तो दूजे रूठ जाते भी।
रिश्तों की ये कैसी मायाजाल है कि हम फंसकर निकल नहीं पाते है। 
समझौते है इतने की हम निभाते-निभाते ख़ुद को भूल जाते भी। 

कभी अपनें ही होते दुःख के कारण, और हम ये कह भी नहीं सकते। 
एक अपनी ख़ुशी के लिए हम अपनों का दिल कैसे तोड़ सकते हैं। 
कुछ सीमाओं से बँधी खुशियाँ और मर्यादाओं की लक्ष्मण रेखा है। 
कभी कभी कहीं के नहीं बचते है रिश्ते हर हाल में कुचले जाते हैं! #कोराकाग़ज़
#kkरिश्तोंकामायाजाल
#कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
#जन्मदिनकोराकाग़ज़
#yqbaba #yqdidi #collabwithकोराकाग़ज़
#neha

Divyanshu Pathak

रिश्तों का मायाजाल -------------------------- माया ईश्वर की शक्ति है।बन्धन का कारण है।जीवन के हर आयाम को पूरा करने के लिए माया ही सहयोग करती है।हम सभी माया प्राप्त करने के लिए ही सुबह उठते हैं।माया प्राप्त करने के लिए ही प्रयत्न करते है।उम्र भर माया की परिधि में घिरे रहते है।संसार और बाज़ार में ज़्यादा अंतर नहीं है।वहाँ वस्तुओं का व्यापार है यहाँ व्यवहार का।अफ़सोस कि हम प्यार का भी व्यापार करने लग जाते हैं।यह रिश्तों के रूप में फलता फूलता है।एक दूसरे के लिए ख़ास होने लगते हैं।कभी ठेस लगती है तो उदास

read more
रिश्तों का मायाजाल
--------------------------
माया ईश्वर की शक्ति है।बन्धन का कारण है।जीवन के हर आयाम को पूरा करने के लिए माया ही सहयोग करती है।हम सभी माया प्राप्त करने के लिए ही सुबह उठते हैं।माया प्राप्त करने के लिए ही प्रयत्न करते है।उम्र भर माया की परिधि में घिरे रहते है।संसार और बाज़ार में ज़्यादा अंतर नहीं है।वहाँ वस्तुओं का व्यापार है यहाँ व्यवहार का।अफ़सोस कि हम प्यार का भी व्यापार करने लग जाते हैं।यह रिश्तों के रूप में फलता फूलता है।एक दूसरे के लिए ख़ास होने लगते हैं।कभी ठेस लगती है तो उदास होने लगते हैं।कभी कभी ऐसा क्षण भी आता है कि हम निपट अकेले रह जाते हैं तब सोचते हैं कि यह रिश्तों का मायाजाल है जो हमें दुःख दे रहा है।हम छटपटाते हैं।इसकी जंजीरें तोड़कर बाहर निकलना चाहते हैं।सिद्धार्थ और वर्धमान के साथ ही मूलशंकर जी के जीवन में यही घटित हुआ उन्होंने माया की परिधि को तोड़ा और वे बुद्ध एवं महावीर के साथ ही स्वामीदयानन्द के रूप में समाज के सामने आए। रिश्तों का मायाजाल
--------------------------
माया ईश्वर की शक्ति है।बन्धन का कारण है।जीवन के हर आयाम को पूरा करने के लिए माया ही सहयोग करती है।हम सभी माया प्राप्त करने के लिए ही सुबह उठते हैं।माया प्राप्त करने के लिए ही प्रयत्न करते है।उम्र भर माया की परिधि में घिरे रहते है।संसार और बाज़ार में ज़्यादा अंतर नहीं है।वहाँ वस्तुओं का व्यापार है यहाँ व्यवहार का।अफ़सोस कि हम प्यार का भी व्यापार करने लग जाते हैं।यह रिश्तों के रूप में फलता फूलता है।एक दूसरे के लिए ख़ास होने लगते हैं।कभी ठेस लगती है तो उदास

अभिलाष सोनी

विषय :- रिश्तों का मायाजाल (09-10-2021) कोई नहीं अपना पराया, सब रिश्तों का मायाजाल है। दिखावट की दुनिया में जी रहे हैं, सबका यही हाल है। करते है बात अहमियत की, पर अहम सबमें भरा है। ढूँढ़ते हैं रिश्तों में मतलब, यहाँ सब कुछ गोलमाल है।

read more
विषय :- रिश्तों का मायाजाल (09-10-2021)
****************************************
कोई नहीं अपना पराया, सब रिश्तों का मायाजाल है।
दिखावट की दुनिया में जी रहे हैं, सबका यही हाल है।

करते है बात अहमियत की, पर अहम सबमें भरा है।
ढूँढ़ते हैं रिश्तों में मतलब, यहाँ सब कुछ गोलमाल है।

कहते हैं तुम दिल के करीब हो, दूरी बनाकर रखते हैं।
बातों में लुभाने की मानसिकता, यही सूरत-ए-हाल है।

अपना पराया कुछ भी नहीं, मतलब निकलना चाहिए।
मतलब पूरा करने का, सबका लक्ष्य यही विशाल है।

सोच में सबकी पत्थर पड़ गए, रिश्ते सब बेमानी हैं।
हाल कोई पूछे तुम्हारा, समझना मतलब का सवाल है। विषय :- रिश्तों का मायाजाल (09-10-2021)

कोई नहीं अपना पराया, सब रिश्तों का मायाजाल है।
दिखावट की दुनिया में जी रहे हैं, सबका यही हाल है।

करते है बात अहमियत की, पर अहम सबमें भरा है।
ढूँढ़ते हैं रिश्तों में मतलब, यहाँ सब कुछ गोलमाल है।

DR. SANJU TRIPATHI

रिश्तों का मायाजाल

जिंदगी में हर रिश्ते की अपनी एक अलग अहमियत होती है,
किसी की कम और किसी की थोड़ी ज्यादा जरूरत होती है।

बिना रिश्तों के यह जिंदगी बेजान और बेरंग सी हो जाती है,
रिश्तों से ही अपनेपन का एहसास और खुशियाँ जुड़ी होती हैं।

रिश्ते निभाने की खातिर समझौता रिश्तों का करना पड़ता है,
यही वो खूबी होती है जो हर किसी के दिल में नहीं होती है।

अगर थोड़े से समझौते से रिश्ते बच जाएँ तो बचा लेने चाहिए,
जिंदगी में रिश्ते साथ होते हैं तो जिंदगी खूबसूरत हो जाती है।
 
रिश्तो के मायाजाल में ही तो उलझ कर चल रहा है सारा संसार,
रिश्तों से सजी जिंदगी में ही तो है खुशियों का सार वरना बेकार। 9/10/2021

#kkरिश्तोंकामायाजाल 
#जन्मदिनकोराकाग़ज़ 
#kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile