Find the Best kkवोसपनेगुज़रगए Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
ashutosh anjan
रीति-रिवाजों की बेड़ियों में मचल रहा हर कोई, मंज़िल पता नही मग़र सफ़र में चल रहा हर कोई। ज़िंदा रहने की ख़ातिर इंसानियत खोते जा रहे हम, हर धड़ गिरेगा लेकिन वहम है संभल रहा हर कोई। हर वो सपने आँखों के सामने गैरों के होकर गुज़र गए, एकांत की चाहत में भी साँसों का खलल रहा कोई। हर पल ये 'दुनिया' मेरे सब्र को परखती रही है, इम्तिहान में मुझें छोड़कर सफ़ल रहा हर कोई। जाने क्यों अब हर कोई मुझसे बात करना चाहता है, मेरी ज़िंदगी जीने के मायनों को बदल रहा हर कोई। "वो सपने गुज़र गए" #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #kkवोसपनेगुज़रगए #yourquotedidi
"वो सपने गुज़र गए" #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #KKजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #kkवोसपनेगुज़रगए #yourquotedidi
read moreDr Upama Singh
“वो सपने गुज़र गए” देखे थे कुछ सपने ज़िंदगी में आँखों से गुज़र गए चाहा था साथ किसी का बीच सफ़र में हाथ छुड़ा कर गए क्यों देखना ख़्वाब ऐसा जो आँखों को रुला जाए ऐसे ही कुछ सपने आँखों और हाथों से छूटते गए और हम धीरे धीरे अंदर से टूटते गए।। #kkवोसपनेगुज़रगए #similethougths #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़
Neha Pathak
"वो सपनें गुज़र गए" चाहत की आग में दिन-रात जलते रहे! प्यास ना बुझी एक-दूजे को कोसते रहे! कहते है प्रेम जिसे, वे तो देह पर मरते रहे! सच को झूठ कहते फ़साने पे यकीं करते रहे! एहसास अब जिंदा नहीं,दिखावे पे चलते रहे! जज्बातों की क़दर कहां, इल्ज़ाम लगाते रहे! पल-भर में रिश्ते जोड़ते, दूजे ही पल तोड़ते है! पूरी ना हुई वासना, हर एक से ताल्लुक़ रखते हैं! ना जाने कैसा इश्क़ होता है, ख़ुद को बताते सही! बाहों में कोई और, किसी और के सँग सोते है! मैं एक रोज़ जिसे ख्वाबों में देखी थी,वो चेहरा आज भी याद है! वो सपनें तो गुज़र गए मेरे, मग़र वो शख्स आज भी मुझे याद है! बदल-बदलकर करते है मोहब्बत उफ्फ ना जाने कैसे वो लोग है? एक गंदी मछली पूरे तालाब को गंदा करती, बदनाम आज सब है! #kkवोसपनेगुज़रगए #कोराकाग़ज़ #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #yqbaba #yqdidi #neha
Divyanshu Pathak
वो सपने गुज़र गए ------------------------- महबूब मेरे तेरी चाहत में, मैं ख़ुद को ही भूल गया। वो सपने गुज़र गए आकर देख जिन्हें मैं फूल गया। ख़्वाबों में जिस मलिका से मैं घंटो तक बतियाता था। सुबह हुई या नींद खुले तो फिर से मैं सो जाता था। जबसे तेरा दीदार हुआ तबसे मन मेरा कहता है। मेरे सपनों की शहजादी हर ख़्वाब हक़ीक़त होता है। वो सपने गुज़र गए ------------------------- महबूब मेरे तेरी चाहत में, मैं ख़ुद को ही भूल गया। वो सपने गुज़र गए आकर देख जिन्हें मैं फूल गया। ख़्वाबों में जिस मलिका से मैं घंटो तक बतियाता था।
वो सपने गुज़र गए ------------------------- महबूब मेरे तेरी चाहत में, मैं ख़ुद को ही भूल गया। वो सपने गुज़र गए आकर देख जिन्हें मैं फूल गया। ख़्वाबों में जिस मलिका से मैं घंटो तक बतियाता था।
read more💞Seema Yadav💞
* वो सपने गुजर गए * एक ही पल में ढह गए वो सपने सारे गुजर गए जो देखे थे मैंने कल आज वो शमसान पहुंच गए हम ग़रीबी की चक्की में पिस रहे कहने को हम शान -ए- शौक़त में जी रहे पर हर रोज हम थोड़ा - थोड़ा मर रहे क्योंकि पापा के सपने धीरे धीरे शमसान पहुंच रहे #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #kkजन्मदिनमहाप्रतियोगिता #kkवोसपनेगुज़रगए
अभिलाष सोनी
विषय :- वो सपने गुज़र गए (15-10-2021) ****************************** इस दिल की आरज़ू थी कुछ, कुछ लम्हों में बिखर गए। कुछ चाहत थी अपनी भी, पर वो सपने गुज़र गए। बचपन की बीती बातों में, छोटी उम्र के सपने हज़ार थे। बदलते वक्त के साथ सारे, वो सपने, जाने किधर गए। विषय :- वो सपने गुज़र गए (15-10-2021) इस दिल की आरज़ू थी कुछ, कुछ लम्हों में बिखर गए। कुछ चाहत थी अपनी भी, पर वो सपने गुज़र गए। बचपन की बीती बातों में,
विषय :- वो सपने गुज़र गए (15-10-2021) इस दिल की आरज़ू थी कुछ, कुछ लम्हों में बिखर गए। कुछ चाहत थी अपनी भी, पर वो सपने गुज़र गए। बचपन की बीती बातों में,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited