Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best क्लास Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best क्लास Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about बाकी तो फर्स्ट क्लास है कसम से, बाकी तो फर्स्ट क्लास है सॉन्ग, बाकी तो फर्स्ट क्लास है, कोचिंग क्लास क्या है, बाकीच्या फर्स्ट क्लास है,

  • 104 Followers
  • 912 Stories
    PopularLatestVideo

"M_''R__@''

दो✌ #क्लास पीछे थी वो👸 मुझसे,,,,

आज #पति और #तीन_बच्चो के साथ आगे है मुझसे 😂..

©##Aryan #Comdey

HÈÄR† ßÈĆ

mute video

Aamir Qais AnZar

Thanks YourQuote Baba for liking my Quote..🙏🙏 आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु तिरुमणि गाँव में हुआ था। #क्लास #जिंदगीएकराज़ #IWantToTeach #dearteachers #lifeteachings #aTeacherIsNot #WritingMarathon सिखायादुनियाने #BeingTeacher OPEN FOR COLLAB✨ ATteachersdayspecial • A Challenge by Aesthetic Thoughts! ✨ Collab with your soulful words.✨ • Must use hashtag: aestheticthoughts • Ple

read more
Life is the only teacher who does not
refer to time-table for taking classes.

जिंदगी एक इकलौती ऐसी शिक्षक है जो 
क्लास लेने के लिए समय-सारणी नहीं देखती। Thanks YourQuote Baba for liking my Quote..🙏🙏
आप सभी को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु तिरुमणि गाँव में हुआ था। #क्लास #जिंदगीएकराज़ #IWantToTeach #DearTeachers #LifeTeachings #aTeacherIsNot #WritingMarathon सिखायादुनियाने #BeingTeacher
OPEN FOR COLLAB✨ ATteachersdayspecial
• A Challenge by Aesthetic Thoughts! ✨ 
Collab with your soulful words.✨ 
• Must use hashtag: aestheticthoughts 
• Ple

~anshul

#क्लास में जो तुमने मुझसे पानी मांगा था ना, . बस वही पानी ले डूबा मुझे। ~Bhawna gupta😚❤ saheli Kaju Gautam Shipra Verma Ishita Singh.......

read more
@nshul



क्लास में जो तुमने मुझसे पानी मांगा था ना,
.
बस वही पानी ले डूबा मुझे। #क्लास में जो तुमने मुझसे पानी मांगा था ना,
.
बस वही पानी ले डूबा मुझे। ~Bhawna gupta😚❤ saheli Kaju Gautam  Shipra Verma Ishita Singh.......

Santosh verma

अनलिमिटेड मोहब्बत आज भी में #school_life 🏢 बहोत #miss करता हु जब वो 👸 मुझे जानती तक भी नही ❌ थी...फिर भी उसे पूरा #क्लास 👬 #भाभी नाम से जाना जाता था 😄😍😘 #Love

Priya Gour

इत्तु-सी हँसी   इत्तु सी हँसी, बचपन की मस्ती,
जवानी की आशिकी, बुढ़ापे की लाठी,
जून की गर्मी, दिसंबर की सर्दी,
समुंदर की गहरायी, बेस्टी की शादी,
चेहरे की सादगी, शायर की शायरी,
चाय की चुस्की, कोयल की वाणी,
 क्लास में फस्ट आने की खुशी,दोस्तों की यारी,
 मंदिर की सीढी, शिव पार्वती की जोड़ी,
ईद की ईदी, दिवाली की रोशनी,
सावन की बदरी, फूलों की क्यारी
स्कूल की डायरी, कॉलेज की क्रश,
कानों की बाली, होठों की लाली,
बहुत खास होती हैं... #Laughter #बहुत #खास #होती #है
#हँसी #बचपन #मस्ती #जवानी #आशिकी #बुढ़ापा #लाठी #जून #गर्मी #दिसंबर #सर्दी #समुंदर #गहरायी #बेस्टी #शादी #चेहरा  #सादगी #शायर #शायरी
#चाय #ताजगी #कोयल #वाणी
#क्लास #फस्ट #खुशी #दोस्त #यारी
#मंदिर #सीढी #शिवपार्वती #जोड़ी
#ईद #ईदी #दिवाली #रोशनी #सावन #बदरी #स्कूल #डायरी #कॉलेज #क्रश #कान #बाली #होठ #लाली #Nojoto #Nojotoapp #Nojotohindi #Nojotolines

मलंग

read more
शुभकामनाओं के कुछ फूल तुम्हें आज देता हूँ
विदाई पर तुम्हारी कुछ यादें तुम्हें देता हूँ
हाइड्रोजन की स्थिति में तुम आये थे यहाँ
गोल्ड सी चमक चेहरे पे लाये थे यहाँ
मरकरी से क्लास रूम मे तुम पिघल जाते थे
जब गलती कर कोई टीचर के पास तुम आते थे
पढ़ाई कर स्टेबल ऑर्बिट पाने की चाह तो सबकी थी
पर कुछ इलेक्ट्रान की कमी से ये लक्ष्य यूँ ही रह जाते थे
कभी सोडियम से जल जाते हवा में
जब दोस्त शैतानी करते थे
पकड़े जाने पर झूठे जिंक की
प्लेटिंग उस पर करते थे
पीरियाडिक टेबल सी क्लास तुम्हारी बढ़ती गयी
 साल निकलते गए सोच तुम्हारी बढ़ती गयी
यूँ घूमता घूमता लास्ट ऑर्बिट में 
इलेक्ट्रॉन तुम्हारा आ गया
स्कूल से विदा होने का 
ये साल तुम्हारा आ गया
आज के दिन ये विदाई तुम ले लो
चमकते भविष्य की ये बधाई तुम ले लो।
एसिड और बेस के स्वाद सी 
कुछ यादें दिल में होंगी
स्पिरिट सी उड़ती 
कुछ चाहते दिल  में होंगी
साहस को अपने कभी डाइल्यूट ना करना
मन को गंदे केमिकल से कभी पॉल्यूट ना करना
हौसले रूपी इलेक्ट्रॉन तुम्हारे
किसी भी सीमा को लाँघ सकते हैं
तुम बस अपने मेहनत की
उन्हें वो एनर्जी दिए रखना
वैसे तो कार्बन के एलोट्रोप दोनों ही होते हैं
पर तुम खुद को ग्रेफाइट नहीं , डायमंड बनाए रखना
न्यूक्लियर चैन रिएक्शन सी तुम सदा प्रगति करो
हर बाधा को पार कर तुम नित नई उन्नति करो
आज तुम्हें सफलता के कुछ मंत्र यही देता हूँ
विदाई पर तुम्हारी कुछ यादें तुम्हें देता हूँ
शुभकामनाओं के कुछ फूल तुम्हें आज देता हूँ।
Composed by -B.S.Rautela
             Date-24/01/2019
             Time -10:58pm


.

ankur pandey

#Schoollife

read more
हम भी अपने क्लास रूम में बड़ी शरारत करते थे ,,,और  भूला नहीं वह दिन जब टीचरों से छुपकर इंटरवल से पहले ही अपनी टिफिन समाप्त कर दिया करते थे। 

 प्रार्थना के समय इधर-उधर की बात कर दिया करते थे।। 

 जब  जब हमारे क्लास टीचर श्री राम प्रीत जी की डांट लगती तो आपस में मुस्कुरा दिया करते थे,,एक दूसरे के ऊपर इल्जाम लगा दिया करते थे।।। #Schoollife

Dilip Jain

------- अनोखे गेट टुगेदर --------- लेखक--- C.R. . दिलीप जैन मो नं 9923101041 ***************************************** आज रविश एलीफेंटा ला आला होता, सोबत त्यांचा काॅलेज च्या मित्रांचा ग्रुप होता, आता

read more
------- अनोखे गेट टुगेदर ---------

लेखक--- C.R. . दिलीप जैन 
मो नं 9923101041

*****************************************
आज रविश एलीफेंटा ला आला होता, सोबत
त्यांचा काॅलेज च्या मित्रांचा ग्रुप होता, आता

Saurav

फिर कूछ देर बाद साइकोलाजी केलेक्चर के लिए 
मिसेज भाटिया की इंट्री हुई वैसे तो मिसेज भाटिया 
बहोत ही खुसमिजाज थी मगर क्लास रूम में चाक डस्टर 
का स्पर्श उन्हें  स्ट्रिक बना देता था 
और उनकी क्लास मे कोई लडका लडकी बाते तो दूर 
नोटबुक सेयर करने में भी भयानक पनिसमेंट मिलती थी 
और उनकी पनिसमेंट में  स्टूडेंट के गार्जियन को बुलाया जाता था 
साथ में कुछ पुराने रिपोर्ट कार्ड भी गार्जियन के सामने चाय के साथ रखे जाते थे 
ये सभी बाते मेरी सीट में बैठा रूद्र मुझे बता रहा था 
और मैं यह सब ऐसे सुन रहा था जैसे युध्द पूर्व अर्जुन  भगवान क्रष्ण की बाते सुन रहे थे 
इतने में मिसेज भाटिया ने चाईल्ड आब्सर्वेसन पढाना सुरू किया 
और चाईल्ड के आईक्यू के बारे में सभी पूछने लगी 
क्लास में सभी कुछ न कुछ बता रहे थे बट मैम अभी किसी के भी उत्तर 
से सेटिसफाई नहीं हुई  फिर पीछे से किसी जानी पहचानी आवाज में आंसर 
आया और मैम उसके आंसर से काफी हद तक  खुस थी 
मगर मेरी धडकने तेज हो गई  क्यो की उसने आंसर देने के बाद 
इतनी सालीनता से कहा "तो फिर 
अब मुझे समझने में देर नहीं लगी की वह कोई और नही बल्कि निधी ही है 
मैंने दिल पे हाथ रख कर पीछे की तरफ देखा तो वो धीरे से मुस्कुरा रही थी 
मानो सायद उसको इंतजार था कि मैं पलट कर जरूर देखू गा 
आज वो सिविल ड्रेस में आई थी 
और उसकी एक झुल्फ खिडकी की हवा से 
झूल कर उसके चेहरे पर बिखर रही थी जिसे वो बार बार पीछे कर रही थी 
उसकी बडी सी आखो में भी मुझे एक ही सवाल दिखा "तो फिर 
मैंने नजर चुराते हुए सिर आगे की तरफ घुमा लिए 
मगर आज सच में मै उसका दोस्त बनना चाहता था 
और उससे कहना भी की वो अपनी झुल्जो को अपने चेहरे में बिखरने दे fifth part of #LOVECYCLE-5
#sayriwale #lovestory #hindiwriting
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile