Find the Best yqastheticquotes Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Abhishek Trehan
कोई हँस रहा है,कोई रो रहा है किसी को थोड़ा मिल रहा है,कोई ज्यादा खो रहा है डाली झुक रही है,फूल सपने संजो रहा है कहीं रात जग रही है,कहीं सवेरा सो रहा है किसी ने क्या था सोचा,किसी के संग क्या हो रहा है थोड़ा जादू चल गया है,थोड़ा नशा हो रहा है उसकी आँखों में है पानी,पानी मोती हो रहा है दो बूँदे गिर गई हैं,दिल भारी हो रहा है कहीं साँसे थम रहीं हैं,कोई उम्मीदें बो रहा है ये ज़िदंगी है कोई सपना,सपना सच हो रहा है किससे खैरियत अब मैं पूछूँ,यार ही यार को डुबो रहा है थोड़ी आग जल रही है,ज्यादा धुआँ हो रहा है... © trehan abhishek #हँसना #रोना #आँसू #सपना #manawoawaratha #yqdidi #yqastheticquotes #yqrestzone
अशेष_शून्य
मैं :जीवन (अनुशीर्षक में ....) आहिस्ता आहिस्ता सब धुंधला होता चला जाएगा ये किरदार , ये अभिनय, ये मुस्कुराहटें , ये सफ़र, सब कुछ...... ...........सब कुछ !! मेरी श्वेत हो रही धुंधली बूढ़ी आंखो पर धुंधली माजी की चादर बन के बिखर ....
आहिस्ता आहिस्ता सब धुंधला होता चला जाएगा ये किरदार , ये अभिनय, ये मुस्कुराहटें , ये सफ़र, सब कुछ...... ...........सब कुछ !! मेरी श्वेत हो रही धुंधली बूढ़ी आंखो पर धुंधली माजी की चादर बन के बिखर ....
read moreअशेष_शून्य
"सफ़र...🍁...काफ़िराना" -Anjali Rai (शेष अनुशीर्षक में.....) वैसे तो कई "सफ़र" किए हैं मैंने ....आज भी करती हूं और शायद आगे भी करती रहूंगी...... कुछ स्वप्न में ,कुछ हकीक़त में कुछ आनंद में ,कुछ व्याकुलता में कुछ करुणा में ,कुछ रुदन में कुछ अभिनय में ,कुछ स्थिरता में
वैसे तो कई "सफ़र" किए हैं मैंने ....आज भी करती हूं और शायद आगे भी करती रहूंगी...... कुछ स्वप्न में ,कुछ हकीक़त में कुछ आनंद में ,कुछ व्याकुलता में कुछ करुणा में ,कुछ रुदन में कुछ अभिनय में ,कुछ स्थिरता में
read moreअशेष_शून्य
तू मुझमें बसे "बनारस" या ख़ुद मैं "काशी बन जाऊं ... ©A.r शिव चेतन मन को धरूं ; और तेरी "शिवा" कहलाऊं....।। -Anjali Rai🦋 शिव ही केवल सत्य है, वैराग्य हैं ,प्रेम हैं, जीवन हैं. आदि हैं..... शिव आंनद हैं....अंत है..... अनंत है ..... ओंकार हैं .... निरंकार हैं .....शिव चेतना हैं .... कल्याण हैं ... शक्ति हैं मुक्ति हैं .... जीवन हैं शिव ...मेरे प्रेम हैं 🌸🙌 असीम आशीष पहुंचे आप सब तक 🙌 बना रहे यूहीं बनारस...मेरा बनारस...मेरा इश्क़ बना रहे ❤️ #अशेष_शून्य #yourquotedidi #yqastheticquotes #yqsahitya
शिव ही केवल सत्य है, वैराग्य हैं ,प्रेम हैं, जीवन हैं. आदि हैं..... शिव आंनद हैं....अंत है..... अनंत है ..... ओंकार हैं .... निरंकार हैं .....शिव चेतना हैं .... कल्याण हैं ... शक्ति हैं मुक्ति हैं .... जीवन हैं शिव ...मेरे प्रेम हैं 🌸🙌 असीम आशीष पहुंचे आप सब तक 🙌 बना रहे यूहीं बनारस...मेरा बनारस...मेरा इश्क़ बना रहे ❤️ #अशेष_शून्य #yourquotedidi #yqastheticquotes #yqsahitya
read moreअशेष_शून्य
"हम और तुम" -Anjali Rai (शेष अनुशीर्षक में...) जब भी मैं तुम्हें यानी अपने अंतर्मन को लिखती हूं जो तुम्हीं हो !!....तो यकीन मानो मैं सिर्फ़ तुम्हें नहीं लिखती बल्कि ख़ुद का वो हिस्सा लिखती हूं जो मैंने लिया है.... तुम्हारे मस्तिष्क के आसमां से, तुम्हारी अंतर्मन की जमीं से , तुम्हारे पलकों की अग्नि से ,
जब भी मैं तुम्हें यानी अपने अंतर्मन को लिखती हूं जो तुम्हीं हो !!....तो यकीन मानो मैं सिर्फ़ तुम्हें नहीं लिखती बल्कि ख़ुद का वो हिस्सा लिखती हूं जो मैंने लिया है.... तुम्हारे मस्तिष्क के आसमां से, तुम्हारी अंतर्मन की जमीं से , तुम्हारे पलकों की अग्नि से ,
read moreअशेष_शून्य
संकल्पित "प्रेम" या स्वयं "ईश्वर" ऐसे निर्विवादित क्षेत्र हैं जिनसे मिलकर सिर्फ़ एक ही अपरिहार्य "चयन" का जन्म होता है ....सरल भाषा में वो . . "जीवन" है ! जिसका दूजा कोई और विकल्प नहीं और ना ही इससे परे कोई संकल्प है!! -Anjali Rai #अशेष_शून्य #yourquotedidi #yqsahitya #yqastheticquotes #travalingjindgi #hindisoul #hindisahitya #yourquotebaba
अशेष_शून्य
मेरा ये चांद कभी छज्जे पे उतरता होगा क्या, बिन तेरे ये आईना कभी संवरता होगा क्या। बिना तपिश कोई कुंदन पिघलता होगा क्या, बांधे सूरज कलाई से कोई चलता होगा क्या। बिना मांगे दुवाओं में कभी वो बंटता होगा क्या, फिसल कर तू कभी यूहीं संभलता होगा क्या। ©A.r चौखट से बंधे चिराग़ सा तू जलता होगा क्या, मेरे दिये उजाले से कभी निकलता होगा क्या। बिना इजाज़त कोई रूह से उलझता होगा क्या, तेरे हिस्से का किरदार भी बदलता होगा क्या। मेरे पलकों के दरिया से कभी तू मिलता होगा क्या, तुम सा कोई ख़्वाब अंजलि सिलता होगा क्या ।। -Anjali Rai #cinemagraph #yqdidi #yqquotes #yqgazals #hindiurdushayri #yqastheticquotes #angel❤️ #lifequote
#cinemagraph #yqdidi #yqquotes #yqgazals #hindiurdushayri #yqastheticquotes angel❤️ #lifequote
read moreअशेष_शून्य
अगर बनना हो मुझे कुछ तो मैं तुम्हारे आंगन में वो मिट्टी की बेदी बनना चाहूंगी ; जिसमें अंकुरित हो हमारा "प्रेम" एक पवित्र "तुलसी" बनकर जो निरंतर इस ब्रह्मांड में प्राणवायु संचारित करे ; सदा नवजीवन संरक्षित करे !! -Anjali Rai #yourquotedidi #yqbaba #yqquotes #hindisoul #yqastheticquotes #livelovelaugh #lovelife #naturelove
अशेष_शून्य
फ़िक्र ना करो तुमसा नहीं बनेंगे हम ;🍁 कुछ देर ख़ुद ही में ठहरे ,आज से यही रहेंगे हम ।। -Anjali Rai #yqbaba #yqastheticquotes #hindisoul #yqdidi #twoliner #livelovelaugh #angel #yqinspiration Pic - Mine Thanq everyone for poke 💕🌸
#yqbaba #yqastheticquotes #hindisoul #yqdidi #twoliner #livelovelaugh #Angel #yqinspiration Pic - Mine Thanq everyone for poke 💕🌸
read moreअशेष_शून्य
मनसा, वाचा, कर्मणा से शुद्ध होना है मुझे ; हे ईश्वर !🍁 स्वयं में बुद्ध होना है मुझे ।। -Anjali Rai Pic -Mine #travelinglove #soulspeaks #yqastheticquotes #hindisoul #yqbaba #yqdidi #life #angel❤️
Pic -Mine #travelinglove #SoulSpeaks #yqastheticquotes #hindisoul #yqbaba #yqdidi life angel❤️
read more