Find the Best तले Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतले हुए आलू की सब्जी, तले किस्मत के खोल, निळे गगन के तले, दीपक तले अंधेरा मुहावरे का अर्थ, तले meaning in english,
Dr Manju Juneja
एक तस्वीर है मेरे पास जो एक तस्वीर जो हर पल मेरे सिरहाने तले पड़ी रहती है जब भी होती हूँ तन्हा उससे जी भर बाते करती हूँ उल्हाने शिकायते सब करती हूँ थोड़ा उसकी याद में रो लेती हूँ फ़िर उसकी छोटी छोटी बात पर हँसती हूँ मुस्कुराता है तदवीर से तस्वीर से बाहर निकल आता है गुदगुदी कर के मुझे खूब हँसाता है जिद्द करता है माँ अपने हाथों से निवाला खिलाओ ना तोड़ती हूँ निवाला उसके मुँह में डालने को वो तस्वीर में फिर से छिप जाता है अठखेलियाँ करता है मेरे साथ जैसे कान्हा अपनी माँ यशोदा को अपने पीछे दौड़ाता है ऐसे लगता है जैसे सच मे वो मुझे मिलने आता है रुह से मेरी आवाज देता है माँ ...माँ ..कह कर मुझे बुलाता है क्या बताऊँ तुम्हे वो नटखट कितना मुझे सताता है गर रूठ जाऊ तो मैं वो बड़े प्यार से मनाता है मैं मान जाती हूँ जब वो तारो में छुप जाता है ©Dr Manju Juneja #एकतस्वीर #सिरहाने #तले #अठखेलियाँ #तन्हा #बाते #माँ#कान्हा #यशोदा #AdhureVakya
राघव रमण
अरमानों के दरीया संग मयकानों के लहरों संग स्नेहिल जन के अनुराग तले फुलों के हर ख्वाब तले हमें जीना आता है जिन्दगी हर लम्हें को हरपल को गम में डुबकर खुशियों में तैरकर
स्मृति.... Monika
ख्वाबों का कारवाँ हम साथ ले चले, कुछ दूर तुम चले, कुछ दूर हम चले, हाथों में लेके हाथ, हम साथ यूँ चले, आकाश के तले, आकाश के तले | #ख़्वाबों का कारवाँ
#ख़्वाबों का कारवाँ
read moreनशीली कलम
उखाड़ कर रख दूंगा सब जीतनी भी मजबूरियाँ है मेरे पैरो तले वक्त आयेगा जब चाँद तले रोशन सिर्फ एक नाम होगा नशीली कलम ❤❤ #NojotoQuote नशीली कलम @ nojoto_ @inspired @motivation
नशीली कलम @ nojoto_ @inspired @motivation
read moreRoshni Mehar
दीप तले अंधेरा होता है.... आँखो तले काला घेरा होता है, बांध दे जो सबको बंधन में, वो सात फेरा होता है...
Hariom Suryawanshi
हिंदुस्तान का विकास धरा का धरा रह जाता है जब एक बच्चा दो वक्त की रोटी नही पाता है। अखण्डता में एकता की बातें खोखली लगती है जब हम मजहब के नाम पर एक दूसरे का सर काटते है। युवा शसक्तीकरण की बातें डरावनी लगती जब एक युवा समाज के बोझ तले आत्महत्या का रुख अपनाता है। काले धब्बे की तरह लगती है हमारी आस्था जब एक बच्ची दो पैसो के लिए चौराहे पे कलम बेचती है। दिखावा लगता है जय जवान जय किसान का नारा जब एक किसान कर्ज के बोझ तले आत्म समर्पण का रास्ता अपनाता है। हमारी शिक्षा नीति में प्रश्न वाचक चिन्ह लग जाता है जब एक शिक्षित वर्ग बिल्ली के रास्ता काटने को अव्सगुन मान लेता है। -Hariom सूर्यवंशी India
India
read moreDeath_Lover
"हिमांश" खुले आसमाँ के तले, एक दरिया में छलाँग क्यों नहीं लगाते हो जब चलना ही है अकेले सफ़र में तो, एक राह ख़ुद की क्यों नहीं बनाते हो जानते हो सभी दस्तूर दुनियां के, तो ख़ुद के अंदर एक नई दुनियां क्यों नहीं बसाते हो "हिमांश" खुले आसमाँ के तले, एक शान्त दरिया में छलाँग क्यों नहीं लगाते हो..!!! who's you..!!!!!
who's you..!!!!!
read moreSagar Oza
तेरी नज़रो का काज़ल , सितारों सी मुस्कान मेहक वो तेरी क्या ग़ज़ल लिखूं तेरे बारे में तेरा चेहरा मुकमले मचले तक कयामत है कयामत है खुली खुली झुल्फे वो बैठा बादलों के छाँव तले पंछियों की आवाज से प्यारी हेबटेरी आवाज मोरनी की चाल से परे कस्तूरी नयनों से परे ऊंचे शिखर के तले ओर उस आसमान से परे नज़रो से मिली नज़रे तेरे मुक्कमल सा दिल मचल गया छूने की तमन्ना जगी ओर ख़्वाब ये टूट गया जगा नींद से तो समज में आया तितली यो को तो महसूस किया जाता है छूना तो बस ख़्वाब होता है
Er.Shivampandit
#ख्वाहिशे_बुन_रहा_हूं.... चांदनी तले बैठ अकेले ख्वाहिशे बुन रहा हूं जज़्बात अब ज़रा फीके है खोखला दिल तारो से भर रहा हूं दिल ज़रा अब धड़कता कम है कटा फटा सा वो बेचारा लिए हुए है बेतहाशा दर्द हमारा उसे ज़रा सा रफू कर रहा हूं चांदनी तले बैठ अकेले ख्वाहिशें बुन रहा हू ©बेचैन..✍️ #ख्वाहिशे बुन रहा हूँ #nojoto, #hindi, #nojotohindi #love #poem #thought #nojotosayari #nojotoquotes #pyar #nehamishra
ख्वाहिशे बुन रहा हूँ nojoto, #Hindi, #nojotohindi #Love #poem #thought #nojotosayari s #Pyar #nehamishra
read moreKuch Unsuni Si Baatein R@j ki
सिगरेट पी लेता हूं जब कभी तेरी याद आती है...! दो कश भरते ही अपनी औकात याद आ जाती है...!! सिगरेट जितनी ही तो कीमत थी मेरी...! तूने होठों से भी लगाया, धुए में भी उड़ाया, और जलाने से पहले दांतो तले भी दबाया...!! हम कंबक्खत समझ बैठे इश्क़ है...! तेरी तलब से ज्यादा कुछ नहीं , ये तो तब समझ आया जब तूने पैरों तले दबाया...!! तेरी तलब तो चल अब, दूसरी सिगरेट मिटा देगी...! लेकिन मेरी तलब का क्या, मुझे ये सिगरेट कैसे सुकून देगी...!! शराब पीते हैं , जाम में तुम नजर आती हो...! जिस रास्ते चलते हैं , उसके अंजाम में तुम नजर आती हो...!! जब तक सिगरेट चलती है, दिल बेहलता है...! सिगरेट कुचलते ही , दिल को तुम याद आ जाती हो...!! सिगरेट कुचलते ही , दिल को तुम याद आ जाती हो...!! (...R@j) #सिगरेट