Find the Best रहेगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगाजियों में बू रहेगी, रहेगी जिंदगी तो फिर मिलेंगे, रहेगी जिंदगी तो मिलेंगे दोबारा, रहेगी जिंदगी तो मिलेंगे, आज एकादशी कब तक रहेगी,
paras Dlonelystar
दौर बदलते रहे,अहमीयते बदलती रही इक मोहब्बत थी दरमयान,है और रहेगी सदा ©paras Dlonelystar #saath #parasd #nojotoLove #दरमयां #मोहब्बत #रहेगी
md Shoaib Khan
सुन_ पगली, मुझसे 💃🕺#शादी कर ले #रानी 👸बन के #रहेगी, वर्ना #ज़िन्दगी _भर 👉#सरकारी नल🚰 पे #पानी भरते रहेगी !! ©Shoaib Khan s khan shayari love
s khan shayari love
read moreस्मृति.... Monika
#RIPPriyankaReddy लो आज रात फिर नहीं लौटी एक बेटी अपने घर, रात के सन्नाटे में थी अकेले वह और उसका डर, डर था उसका लाज़मी क्युँकि सामने उसके था खड़ा एक हैवान नहीं कोई आदमी | हाँ थी मदद की उसको दरकार पर इंसानियत की आड़ में हैवान खड़ा था इस बार, वह अकेली पर वे थे चार, वहशियत ने कर दी थी हर सीमा पार, आखिर हो गई वह उन भेड़ियों का शिकार, केवल जिस्म का ही नहीं, किया उन्होंने रूँह का भी बलत्कार लुट रही थी अस्मिता, बचाने को न भाई, था न पिता भूख इतनी थी बड़ी कि जिंदा ही जला दी उसकी चिता, आखिर कब तक चलती रहेगी यह कलंक कथा? ##RIPPriyankaReddy #आखिर #कब #तक #चलती #रहेगी #यह #कलंक #कथा?
ankit saraswat
माँ का दर्द पक गयी हूँ-थक गयी हूँ,और नहीं ये सह सकती, यूँ घर में छुपी रहे मेरी गुडिया और नहीं ये सह सकती, कभी समय था मेरी गुडिया घर घर खेला करती थी, छोटे छोटे पाँव से भागा दौड़ा करती थी, सहम गयी है ठिठक गयी है, क्यूँ बचपन उसका खो गया, देख नहीं सकती हूँ मैं अब, शोषन अपनी बच्ची का, कैसे कोई वहशी आकर उसको यूँ धमकायेगा, आखिर कब तक डरी रहेगी छुपी रहेगी, आखिर कोई भी बच्ची, क्यूँ अब अपने ही घर में महफूज नहीं कोई बच्ची, क्यूँ अब अपने ही घर में महफूज नहीं कोई बच्ची, #अंकित सारस्वत# #माँ का दर्द
#माँ का दर्द
read more"निश्छल किसलय" (KISALAY KRISHNAVANSHI)
चुप रहता हूँ क्यूंकि अभी तुमसे खुला नहीं हूँ मैं शहद की तरह तेरे कानों में अभी घुला नहीं हूँ मैं, एक बार जो घुल गया मिठास ता उम्र याद रहेगी ख़ामोश हूँ ,कहकहे लगाना अभी भुला नहीं हूँ मैं, ये अदब तो हमें अपनी विरासत में हासिल हुई है अभी तो अपनी पहचान से कभी मिला नहीं हूँ मैं, करता रहता हूँ गुफ़्तगू क़लम रोशनाई से यूँ अक्सर गर्द राहें मंज़िल की है क्यूंकि अभी धुला नहीं हूं मैं, ये उन दिनों की बात है जब हम उल्फ़त में जीते थे ख़त के वो पन्ने बिखरें है उन्हें अभी सिला नहीं हूँ मैं, तुम्हें पाने की हसरत में तो नाक़ाम हम कई दफ़ा हो गए कोशिश ता उम्र रहेगी, क्यूंकि तुम्हें अभी भूला नहीं हूँ मैं, ना जश्न मना मेरी गुमसूदगी का ऐ जाने वफ़ा शोख़ गज़ल बस थोड़ी आँख लग गयी थी,ख़ाक में अभी मिला नहीं हूँ मैं ©किसलय कृष्णवंशी"निश्छल"
suman kadvasra
भूलने का तो सवाल ही नही मेरी कविता के सारे हर्फों में तेरी याद रहेगी, जब तक सुमन के हाथ मे कलम है महफ़िल में होती इरशाद रहेगी, ✍️suman..@ aman6.1 smita ❤️ (ishu) Pratibha Tiwari(smile)🙂 Introvert Sumit Arsh
aman6.1 smita ❤️ (ishu) Pratibha Tiwari(smile)🙂 Introvert Sumit Arsh
read moreVrishali G
शमा जलती है जलती रहेगी .. तेरी याद आती है आती रहेगी ना अंत है कुछ शमा के जलनेका और ना अंत है तेरी राह तकने का ...
...
read moreVinod kumar Maurya
तेरी दाल पकती है पकती रहेगी कि रोटी मेरी यूँ तड़पती रहेगी दाल मखनी का मुझसे तू वादा न कर नहीं तो मक्खन से रोटी लिपटती रहेगी विनोद कुमार मौर्या
aamil Qureshi
वो तीन जादुई शब्द आज, तीन लफ्ज़ों से हुई शुरू, तीन ही लफ्ज़ों में जारी रहेगी देखेगा ज़माना जादू ,हुस्न और इश्क में अय्यारी रहेगी अजी हर करवट पर साये जुल्फों के बदलते रहेंगे सलाह बुजुर्गों की मीठी सी,ज़हन को खारी रहेगी किसी की निगाह, किसी के लब से लड़के खेलेंगे लड़कियों के धौरे भी boyfriends की अलमारी रहेगी जब अपनीअपनी जरुरते करके पूरी फुर्र हो लेंगे दोनो फिर बेवफा के नाम से एक दूसरे पर मारा मारी रहेगी आमिल #ThreeMagicalWords #nojoto#Nojotoapp #nojotonews #nojotovideo #nojotomusic #nojotovichaar #nojotoart #nojotokavita #nojotomidiea #nojotoenglish #nojotourdu #nojotoshabd #nojotogulshan #storytelling #flowers #nojotonazm #nojotogeet #nojotogazal #nojotomushaira #nojotohindishayri #nojotopoetry #nojotokavita #nojotokahani #teriterimerikahani #nojotokalhonaho #nojotocomedy #nojotochallenge #nojotoquotes #nojotobandh#flowers #nojotodreamgirl#nojotoshayri #nojotohindi #nojotobhasha#Safar #flowers #tru
#ThreeMagicalWords #nojotoapp #nojotonews nojotovideo #nojotomusic #nojotovichaar #nojotoart #nojotokavita #nojotomidiea #nojotoenglish #nojotourdu #nojotoshabd #nojotogulshan #storytelling #flowers #nojotonazm #nojotogeet #nojotogazal #nojotomushaira #nojotohindishayri #nojotopoetry #nojotokavita #nojotokahani #teriterimerikahani #nojotoKalhoNaho #Nojotocomedy #Nojotochallenge s #nojotobandh#flowers #nojotodreamgirl#nojotoshayri #nojotohindi #nojotobhasha#safar #flowers tru
read moreRani
तुम्हारे दीदार का इन आँखों को इंतज़ार है, तुम्हारे बिना ना जाने दिल क्यों बेकरार है। पल पल रहता है दिल को तेरे से सरोकार, तुम्हारे आने का दिल को रहता है बेकरार। ये जो खूबसूरत एहसास है ,क्या यही प्यार है, बातों में तेरी जो प्यारी सी प्यार की सौगात है। ख्वाहिश है दिल की हर पल साथ निभाने का, जिंदगी का हर पल हर समय साथ बिताने का। कल हो ना हो ये जिंदगी हमेशा चलती रहेगी, चेहरे में तेरी मुस्कान बनके आंखों में बहती रहेगी। #nojoto#poem#rani