Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पराये Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पराये Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअपने और पराये, अपने पराये शायरी, जब अपने पराये लगने लगे, जितने अपने थे सब पराये थे, अप्ने रुठे पराये,

  • 219 Followers
  • 458 Stories

Shubham Bhardwaj

Pratibha Dwivedi urf muskan

लावारिस पैदा होना उतना दुर्भाग्यपूर्ण नहीं है जितना भरे-पूरे परिवार में पैदा होकर भी लावारिस सरीखा मर जाना है । रिश्तों का अकाल इंसान की लापरवाही और बदमिजाजी का नतीजा है । जो रिश्ते जन्म से मिलते हैं सगे होते हैं वो टूट जायें तो अरबपति होकर भी उन्हें खरीद नहीं सकते हैं । क्योंकि पैसों से नौकर मिलते हैं भाई-बहन नहीं और नौकर को सिर चढ़ा कर भाई बहन का दर्जा देने वाले एक दिन उन नौकरों से ऐसी मात खाते हैं कि फिर हाथ में भीख मांगने  कटोरा भी स्वयं का नहीं बचता  ।
✍️ प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत ( 19 मार्च 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #लावारिस #रिश्ते #अपना #पराये #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचित #नोजोटो  Anshu writer gudiya Pooja Udeshi Vidushi Sarita Gupta Ayesha Aarya Singh

Poetry with Avdhesh Kanojia

#समय #अपने #पराये #Relationship #Time poetry #poem अपने पराये ज़िंदगी जो सबको मिली है ये सबकी किराये की। बुरे समय में ही होती है पहचान अपने पराये की।।

read more
अपने पराये

ज़िंदगी जो सबको मिली
है ये सबकी किराये की।
बुरे समय में ही होती है
पहचान अपने पराये की।। #समय #अपने #पराये #relationship #time #poetry #poem 

अपने पराये

ज़िंदगी जो सबको मिली
है ये सबकी किराये की।
बुरे समय में ही होती है
पहचान अपने पराये की।।

Pratibha Dwivedi urf muskan

*सबक जो भूल रहे हैं*
*कोरोना काल ने सिखाया है रिश्तों में अपनापन रखो और नौकरी वहांँ करो जहाँ परिवार के साथ रह सको *लेकिन कुछ मूर्ख लोग अभी भी कुत्ते की दुम की तरह टेढ़े ही हैं..... परिवार से दूर रहकर नौकरी कर रहे हैं ....सोचो परिवार वालों की या आपकी जब तबियत खराब हुई... और छुट्टी नहीं मिली..तो देखभाल कौन करेगा???? क्या फोन पर एक ग्लास पानी पीने भेजोगे या पीने मंगवाओगे??? जो इकलौते सपूत हैं माता पिता की उन पर जिम्मेदारी है ऐसे में जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ कर कब तक नौकरी के सुख भोगोगे??? नौकरी सरकारी हो तो मजबूरी हो जाती है कि कैसे बार बार आयें जायें कितनी छुट्टी लें .. *लेकिन प्राइवेट नौकरी है तो स्थानीय करने में ही फायदा है..मान लो दूसरे शहर में दस साल तक नौकरी निर्विघ्न कर ली जब सब कुछ सेट हो गया फिर अचानक बूढ़े मां-बाप की तबियत खराब रहने लगे तब क्या बुढ़ापे में मां बाप को तरसाओगे मिलने के लिए?? सेवा के लिए??या नौकरी छोड़ कर आ जाओगे उनकी देखभाल के लिए?? फिर ओवर एज में कौन नौकरी देगा?? नये सिरे से कर पाओगे शुरुआत?? एक बात ध्यान रखो प्राइवेट नौकरी में टिके रहना महत्वपूर्ण होता है उसी पर प्रमोशन और इंक्रीमेंट निर्भर करते हैं तो बहुत सोच समझकर ही नौकरी की जगह चुनना जिसमें तालमेल बना रहे.... *वरना घर के रहोगे ना घाट के*..... क्योंकि मेलजोल न रहे,तो सगे भी अजनबी हो जाते हैं और भावनायेँ मर गईं तो .... कितने भी पैसे कमा लो , खूब एशो-आराम कमा लो अपनी अहमियत हमेशा के लिए खो दोगे परिवार वालों की नजर में।
*और मिलेंगे सिर्फ ताने कि जब जरूरत थी तब तो दर्शन भी दुर्लभ थे।*  
एक और विशेष बात *अगर समय पर बीमार माता पिता की सेवा नहीं कर सकते तो उनकी वसीयत में अपनी भागीदारी भी मत लेना.. उस समय भी छुट्टी लेकर मत आना ये जानने कि वसीयत में तुम्हारा हिस्सा कितना है ।*

लेखिका/कवयित्री-प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
सागर मध्यप्रदेश भारत (06 फरवरी 2023 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #प्रतिभा #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #स्वरचितविचार #परिवार #नौकरी #अपना #पराये 

#diary  Anupriya Aarchi Advani Saini Ayushi Agrawal bhumika rani Sonika Pal

Pratik Patil Patu

फनी अँड क्रेजी कविता प्रतीक पाटीलpatu "सांग सांग भोलानाथ पोरगी पटेल काय" #प्रेम #पराये #yqdidi #yqquotes #yqtaai #bholenathkabhakt

read more
सांग सांग भोलानाथ "पोरगी पटेल काय?"

सांग सांग भोलानाथ
पोरगी पटेल काय?
तीही माझ्यावरती थोडं
प्रेम करेल काय?

सांग सांग भोलानाथ
पोरगी पटेल काय?

भोलानाथ उद्या मी
लावीन तिला फोन
नंतर भेटून मला ती
लावेल काय रे दोन!

सांग सांग भोलानाथ
पोरगी चिडेल काय?

भोलानाथ मी तिला
 देणार आहे गिफ्ट
गिफ्ट पाहून माझं ती
बोलेल काय रे स्पष्ट?

सांग सांग भोलानाथ
पोरगी खुलेल काय?

भोलेनाथ मी एकदा
 मोकळ करेन मन
सोबत तिच्या असताना
 थांबतील का रे क्षण?

सांग सांग भोलानाथ
ब्रेकप होईल काय? फनी अँड क्रेजी कविता प्रतीक पाटीलpatu
"सांग सांग भोलानाथ पोरगी पटेल काय"
#प्रेम #पराये #yqdidi #yqquotes #yqtaai #bholenathkabhakt

NEERAJ SIINGH

मत कर बेपर्दा यूँ हवा से 
बहुतों का विश्वास
धोखा रह जायेगा
चारो तरफ कोहराम
मच जाएगा......
क्या पता कोई जी भी पायेगा
या समहल कर गिर जाएगा

 #अपने #पराये 
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes  #YourQuoteAndMine
Collaborating with  Jainita Sharma #neerajwrites

Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय"

मृषा से यथार्थ संवाद
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

जगी सुप्त आशा प्रत्येक हृदय की,
मिली विजय कभी तो कभी मात खाये...

ठेस देते हैं सारे यूँ शीशा समझकर,
निज सखा या सहोदर सभी हैं पराये...

जीना है तो सीखो लक्ष्य हेतु जीना,
अन्यथा न जाने व्यर्थ गए कितने आये...

किसी से क्या लेना क्यों सुनना किसी का,
स्वयं को यदि सादा स्वभाव निज भाये...

ये पथ है श्रीमान आधारशिला जीवन का,
न कुछ रह‌ गया शेष यदि सर्वस्व पाये...
-रेखा "मंजुलाहृदय"

©Rekha💕Sharma "मंजुलाहृदय" #MumbaiIndians #यथार्थ #मृषा #ज़िंदगी #लक्ष्य #अपना #पराये #मंजुलाहृदय #Rekhasharma #nojotowriters

Thakur_shaan_official

कितना अजीब इत्तेफाक है न जिंदगी का भी आज अपने भी पराये हो गए और पराये अपने
ठाकुर शान ऑफिसियल #जिंदगी #इत्तेफाक #अपने #पराये

RadhakrishnPriya Deepika

#dearzindgi #कविता #जिंदगी #आजमाइशें #दौर #अपने #पराये Kaju Gautam Priya dubey sunny Pawan Rajput @123 Prakash Kumar Anshula Thakur

read more
जिंदगी में सिर्फ आजमाइशों का दौर देखा
रिश्तों की महफ़िल में खुद को सिर्फ तन्हा देखा।

अपनो से भी मिला ना मुझको सिला वफाओ का
अपनो के बीच रहकर भी खुद को उनसे दूर देखा।

मिले है जो जख्म अपनो से ये गहरे बहुत है,
मेरी खुशियों पर भी सिर्फ ग़मों के पहरे है रहते।

रिश्तों की कशमकश में कुछ उलझ सी गयी हूँ ऐसे
खुद के साथ खुद के वजूद को भी खो दिया है जैसे

अब तलाश है ऐसे दर्पण की जो मुझे ये दिखा सके
की कौन यहां मेरा अपना है और कौन पराया है।

जो मिटा सकें इस दर्द को मुझे अब तलाश उसकी है।
बिना स्वार्थ के जो निभाये रिश्ता मुझे चाह उसकी है।

©®RKP 💕Deepika... #dearzindgi #कविता
#जिंदगी
#आजमाइशें
#दौर #अपने
#पराये
Kaju Gautam  Priya dubey 
sunny  Pawan Rajput @123 
Prakash Kumar Anshula Thakur

Neeraj Vishwakarma

Mannu Kakkar Shikha Sharma shikhar vishwakarma secret Nisha Dhiman

read more
हम ना #अजनबी है ना #पराये है,
 🌹 🌹🌹आप और हम एक #Rishte के साए है...!
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
जब भी जी चाहे #महसूस कर लीजिएगा,
        #Hum तो आपकी #मुस्कुराहट में समाए हैं ....!!
Neeru S Mannu Kakkar Shikha Sharma shikhar vishwakarma secret Nisha Dhiman
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile