Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best inflation Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best inflation Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutquotes on inflation in hindi, how to write a informal letter, what do you mean by inflation 210, bhagat singh information in hindi, the man who knew infinity full movie download,

  • 21 Followers
  • 27 Stories

Abid


पेट्रोल गैस सब्जियाँ सब महँगी करूँगा 
खाता नहीं मैं और तुम्हें खाने नहीं दूँगा

बच जाये पैसे जेब मे फ्यूचर के वास्ते 
कीजे सवाल मुझसे मैं बिल्कुल न मिलूंगा  #inflation
#democratsndissenters
#yqbaba
#yqsayyed
#yqsheroshayri
#yqdidi
#yqbhaijan

Kisalay Shukla

अच्छा सियासत चाय वाला निभा रहा है 
दोस्ती बिस्कुट से थी उसे ही डूबा रहा है ...
                                   #पारले_जी #yqbhaijan 
#politics 
#inflation 
#parle_g 
#good_memories

Namit Raturi

भूख से बडा कौन कातिल है?
अहंकार से लेकर सरकार,
सब इस कत्ल मे शामिल है,

बची कुची थी जो रकम,
रोटियाँ ही कर गई सब हजम,
कुछ दिन की साँसे जैसे खरीद ली,
इतनी ही कीमत थी उस ख़रीज की,


भूख का फिर हल क्या होगा?
एसा ही चलता रहा अगर,
तो फिर कल क्या होगा?

मंहगाई ने तो ठानी है जैसे,
अलग ही मनमानी है जैसे
कहीं रोटियाँ छीननी है,
कहीं लाशें बिछानी है जैसे ।। #gasprice #pricehike #petrolpricehike #inflation #yqbaba #yqdidi #shayari #hindi

Namit Raturi

स्कूटर हिलाते हुए उसने कुछ बची कुची पेट्रोल की छींटों की आवाज से आंकलन लगा लिया था कि पेट्रोल टैंक में इतना पेट्रोल तो है कि पेट्रोल पंप में जा कर स्कूटर की भूख मिटा सके । वो उसी चप्पल मे स्कूटर को किक करके चल पड़ा पेट्रोल पंप की और,जेब मे ज्यादा पैसे नही थे वही एक 500 का नोट था जिससे पेट्रोल भरवाना था,फिर एक महीने बाद युहीं स्कूटर हिला कर पेट्रोल मापने के बाद वो फिर पेट्रोल भराने निकलेगा । खैर देर नहीं लगी पहुंचने मे,और स्कूटर रोक कर 500 का नोट बड़े टशन और अमीरी के भाव से जेब से निकालते हुए उसने

read more
"पेट्रोल"

स्कूटर लाते हुए उसने कुछ बची कुची पेट्रोल की छींटों की आवाज से आंकलन लगा लिया था कि पेट्रोल टैंक में इतना पेट्रोल तो है कि पेट्रोल पंप में जा कर स्कूटर की भूख मिटा सके । वो उसी चप्पल मे स्कूटर को किक करके चल पड़ा पेट्रोल पंप की और,जेब मे ज्यादा पैसे नही थे वही एक 500 का नोट था जिससे पेट्रोल भरवाना था,फिर एक महीने बाद युहीं स्कूटर हिला कर पेट्रोल मापने के बाद वो फिर पेट्रोल भराने निकलेगा ।

पूरी कहानी कैप्शन में पढ़े ।।  स्कूटर हिलाते हुए उसने कुछ बची कुची पेट्रोल की छींटों की आवाज से आंकलन लगा लिया था कि पेट्रोल टैंक में इतना पेट्रोल तो है कि पेट्रोल पंप में जा कर स्कूटर की भूख मिटा सके । वो उसी चप्पल मे स्कूटर को किक करके चल पड़ा पेट्रोल पंप की और,जेब मे ज्यादा पैसे नही थे वही एक 500 का नोट था जिससे पेट्रोल भरवाना था,फिर एक महीने बाद युहीं स्कूटर हिला कर पेट्रोल मापने के बाद वो फिर पेट्रोल भराने निकलेगा । खैर देर नहीं लगी पहुंचने मे,और स्कूटर रोक कर 500 का नोट बड़े टशन और अमीरी के भाव से जेब से निकालते हुए उसने

Tarun Vij भारतीय

साभार आशीष प्रकाश जी जिनकी गजल से प्रेरित हो यह रचना लिखी गई #GST #inflation #unemployment #tax #government #Mehngayi #tvभ

read more
कितने कितने टैक्स लगाए जाते है
जनता के सर भार बढाए जाते हैं 

पेट्रोल डीजल से बढ आटा चावल फिर 
मजहबी मुद्दों पर आवाम बहलाए जाते हैं 

कभी रेल कभी उद्यम की बिक्री कर
अपने प्यारों को पैसे कमवाए जाते है

गिरता है डालर आगे रूपया फिर भी
छप्पन इंची शेर दिखाए जाते हैं 

किसी सवाल पर सरकार को चोट लगे गर
124 ए के फिर मुकदमे चलाए जाते हैं 

सात दशक लगे थे मुल्क बनाने में
फिर सात बरस सपने दिखाए जाते हैं
 
उस मुल्क का मुकद्दर जाने क्या होगा
किताबों पर जहां टैक्स लगाएं जाते हैं  साभार आशीष प्रकाश जी जिनकी गजल से प्रेरित हो यह रचना लिखी गई 
#gst #inflation #unemployment #tax #government #mehngayi #tvभ

KhaultiSyahi

तेल निकल गया 🙄 #पडोसीदेश #Funny #Humour #laughter #Politics Oil

read more

Ashok Mangal

खबरों की खबर - 9

खर्च हर दिन बढ़ रहा, कमाई दिन दिन घट रही,
राजनीति को आम आदमी, की परवाह ही नहीं !
बजट बिगड़ रहा सबका, दीन हो या मध्यम वर्ग,
हदपार हुई तो लगता? अपराध की राह ही सही !!

पत्रकारिता का सहारा, जनहित ज्योत जगाता था,
राजनीति की त्रुटियों को, खूब खोज के लाता था !
अब राजनीति से गठजोड़ कर,बाजारू हो गये हैं ये,
न्यायपालिका में भी सहज, न्याय ना मिल पाता है !!

महामारी की मुसीबत, जनजीवन पर भारी है,
इलाज आम बूते बाहर, घोर कालाबाजारी है !
शिक्षा में शिक्षण माफिया खूब फूल फल रहा,
जनहित की सोच नहीं, जन में अब लाचारी है !!
हे राम...

- आवेश हिन्दुस्तानी 1.7. 2021

©Ashok Mangal #KhabronKiKhabar 
#AaveshVaani 
#Education 
#inflation 
#unemployment

Ashok Mangal

जनहित की रामायण- 27

तेल खाने का हो या जलाने का,
जनता का निकाल रहा है तेल !
हे मस्त मग्न इवीएम के चहीते,
आखिर कब रुकेगा ये खेल ?

जन ने गलती की होती तो भुगत लेता, 
पहली बार का कष्ट जन झेल चुका !
इस बार तो उसने ग़लत नहीं किया था,
इस बार की अखर रही है उसे सजा !!

सहन किया घर बचत पर डला डाका,
कर्जकिश्तों में ब्याज पूरा जा रहा आंका !
महामारी में बची खुची जेब भी कट गई,
सहन नहीं हो रहा रोज़ रोज़ का फाका !!

नये कर्जों के बोझ तले भी दबी है जनता,
आगे ढंग से जीवन कोई नहीं जी सकता !
नियम बना दिये गये हैं ऐसे एक से एक,
जिनमें कोई समृद्ध रह ही नहीं सकता !!

महंगाई मार से पूंजी रोज़ कम होती है,
घर में रकम रक्खें तो दिन दिन घटती है !
बैंक ब्याज भी महंगाई दर से कम मिलता,
यानि बैंक में भी रकम बढ़ नहीं सकती है !!

बैंक जमा में 5 लाख तक की है सुरक्षा,
आजकल बैंक रातों रात बंद हो जाया करता !
आज नियम है कोई किसी को कर्ज न दे सकता,
अब बेभरोसे वाले बैंक का ही पर्याय बचता !!

नेता अफसर पत्रकार और बड़े बड़े उद्योगपति,
दोनों हाथों समेट रहे हैं सारी की सारी समृद्धि !
जुटा पाना दूभर है  जन को दो जून की रोटी,
कविताओं में सिमटी रह गई बातें जनहित की !!
-आवेश हिन्दुस्तानी 15.6.2021

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanhitKiRamayan 
#inflation 
#JanMannKiBaat

lafzshaalabygaurisharma

महंगाई ना जाने कहां से आई,
जिसने कर दी हर इंसान की ठुकाई




हर घर से बस एक ही आवाज है आई....
हाय !महंगाई तू कहां से आई!




रोटी,कपड़ा,मकान बुनियादी जरूरतों की कर दी सफाई
हाय!महंगाई तू कहां से आई!



-गौरी शर्मा #inflation 
#mehngaai

Ashrafa Ashu

IG| Zindagi_ki.dastaan_
                 "MEHANGAI" 
Ashrafa ki dairy me,,
Garibi mitane ki kasme khayi hai...
Siasaton ne besharmi ki chadar orhkar,, 
Mehangai badhayi hai..
Mehnat se hum malayi nikalte hai,,
Netaon ne ghee khayi hai...
Mehangai yu hi nahi badhti hai,,
Dalali nas nas me samayi hai...
Mehangai ashmano se nahi aati hai,,
Siasaton ne beej boyi hai....
                                                     @Ashrafa_ashu #inflation #Corruption #Nojoto #mywords #myfeelings 

#mehngaai
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile