Find the Best व्यापारी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकपड़ों के थोक व्यापारी, चश्मों के थोक व्यापारी, व्यापारी का मतलब, कपड़े का व्यापारी, जुते का व्यापारी,
Death_Lover
हूँ शब्दों का व्यापारी, चला जाता हूँ परदेश न जग मेरा न ठग मेरा, है दुनियाँ दो पल का डेरा तू खोज रहा निशदिन मायाजाल में न जाने क्या-क्या न ये घर तेरा न ये घर मेरा हूँ शब्दों का व्यापारी, चला जाता हूँ परदेश ©Death_Lover #मेरे_राम #शब्दों_का_व्यापार #व्यापारी #Businessman #Truth_of_life #story #sprituality #आध्यात्मिक
Radhe Chandan jha
बिहार का व्यापार खा गया उधार रोए वो व्यापारी जो बेचा उधार टूटा अरमानों का पहाड़ जो बेचा उधार ©Radhe Chandan jha #बिहार #व्यापारी #रोना #उधार
CalmKrishna
..........… ©CalmKrishna बहुत महंगा सौदा कर लिया। #आदमी #जीवन #सौदा #हीरा #कंकड़ #व्यापारी #lifelessons
Mahendra Banshi Meghwanshi
काला धन राजस्थान सरकार ने क्या योजना बनाई है काला धन खत्म हो गया है इसको वापस लाने की साजिश रचाई है माना कि नशा मुक्ति अच्छा कदम है पर आप निर्माण ही बंद करवाओ तो जाने की बात में दम है इस कदम से फुटकर व्यापारी है परेशान बेचने में खास लाभ नहीं पर पकडे गए तो नुकसान व्यापारी सोच रहा केवल पहचान वाले को दूँगा दूसरा कोई मांगे तो बिना मतलब पंगा क्यों लूँगा अब 10 रुपये की चीज हो रही 20 में ब्लेक जैसे तो सभी जगह आ गया हो प्लेग करना जो चाहा था वही हो रहा है अब सफेद धन वापस धूप में सो रहा है वाह रे साहब क्या बुद्धि लगाई है इसमें आपकी नहीं आम जनता की हो रही खिंचाई है महेंद्र बंशी मेघवंशी
me nd my solitude
*इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी का दर्द* एक बार बहुत से व्यापारी बस से सफर कर रहे थे | बस खाई में गिर गई, सब के सब मर गए, सब यमलोक पहुँचे| सबसे पहले सोने के व्यापारी का नंबर आया | यमराज बोले इसने सारी जिंदगी सोने में मिलावट की है, इसे नरक में डाल दो| फिर अनाज के व्यापारी को भी मिलावट करने के कारण नरक में भेज दिया गया । फिर आया इलेक्ट्रॉनिक का सामान बेचने वाले का नंबर , यमराज उसे देखकर बोले *इसकी सारी जिंदगी उधारी वसूलने में,* *सर्विस देने में,* *रिप्लेसमैंट देने में,* *कस्टमर को बात समझाने में,* *दिन भर बिल बनाते हुए,* *स्टाफ न आने के वजह से खुद मजदूर जैसे रोज काम करने में,* *एक बार बेचा हुवा समान तीन बार बदलकर देनेे में बीती है* *अपने हिस्से का नरक ये नीचे पहले ही भोग चुका है,* *इसलिये इसे स्वर्ग दिया जाये ।*😀
Ajay Amitabh Suman
नमक बेईमानी का अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब
नमक बेईमानी का अरोड़ा साहब का कपड़ों के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का दिल्ली में बहुत बड़ा कारोबार था। अक्सर वो चीन के व्यापारियों से संपर्क करके उनसे कपड़ों के एक्सपोर्ट का आर्डर लेते, फिर अपनी फैक्ट्री में कपड़ों को बनवा कर चीन भेज देते। इस काम में अरोड़ा साहब को बहुत मुनाफा होता था। उनकी इंपोर्ट और एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट में बहुत बड़ी पहुंच थी। अरोड़ा साहब इस बात का बराबर ख्याल रखते कि दिवाली या नए वर्ष के समय एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट के सरकारी कर्मचारियों के पास बख्शीश समय पर पहुंच जाए। ये अरोड़ा साहब
read moreकपिल
मैं स्वपनों का व्यापारी स्वपनों में ही जी रहा हूँ बिना विषधर के ही कालकूट विष को पी रहा हूँ।। अभिभूत हूँ भावो से विरह के अगणित घावों से अब प्रेम ना बाकी है मुझमे,ना मैं खुद में बाकी रहा हूँ। बिना विषधर के ही कालकूट विष को पी रहा हूँ।। प्रतिकूल समय की धारा है जिसमे प्रतिपल मैंने तुम्हे पुकारा है अब वाक्य का अकेला छन्द हूँ मैं अम्बर में विहग स्वछन्द हूँ मैं नित नये पुराने किस्सो की फटी चादरें सी रहा हूँ। मैं स्वपनो का व्यापारी स्वपनों में ही जी रहा हूँ। बिना विषधर के ही कालकूट विष को पी रहा हूँ।। ©कपिल मेरी कलम से।।।।।।
मेरी कलम से।।।।।।
read moreParul Sharma
#EmotionalHindiQuoteStatic Panchdoot #likho_india#panchdoot #panchdoot_social#nojotohindi#nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial #hindi#shayari#hindipoetry#poetry #sher#व्यापारी#रास#दिल#इश्क#रचना #h#kavishala#hindipoet#TST#Kalakash#Faiziqbalsay#motivation#kavi#शायर#कवि#life