Find the Best लगाए Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखुदा के घर से लगाए, लगाएंगे तो खींच के, आग लगाए दिल में, बोगनवेलिया की कलम कैसे लगाएं, बोगनवेलिया की कटिंग कैसे लगाएं,
Rajesh vyas kavi
आइए_ बस एक काम कीजिए _ मन में एक संकल्प लीजिए। कुछ कर सके न कर सके। अपने "कर "से एक बीज रोप दीजिए। यही बीज अंकुरित होकर _ बड़ा सा पेड़ बन जाएगा। फूल_ फल के साथ _साथ इस धरा पर खुशहाली लाएगा।। आइए यह काम करें। धरती को हरा भरा करे ।। © Rajesh vyas kavi पर्यावरण सुरक्षा _ #पर्यावरणदिवस #environment #Nature #Trees #Earth #बीज #लगाए
पर्यावरण सुरक्षा _ #पर्यावरणदिवस #environment #Nature #Trees #Earth #बीज #लगाए
read moreRK Raj Chaure
कोई ऐसा ख्वाब ना हो, जो तुझे पाने कि उम्मीद लगाए, बैठा ना हो। कोई ऐसी राह ना होगी, जो तेरे पैरो तले आने से पहले, खुद को सवारती ना हो। कुछ लब्झ है, इस जुबान पर। जो कि अब भी , खामोश है। पर कोई अल्फाज ना बना ऐसा, जो तुझे देख ज्यादा देर तक, रुठा हो। कोई ऐसा ख्वाब ना हो, जो तुझे पाने कि उम्मीद लगाए, बैठा ना हो। #NojotoQuote
Kaku Pahari
लहरों के संग बहती कभी, कभी हवा के संग चलती। आते जाते बदलते रहे मौसम, उसकी मुहब्बत ना बदली। आवाज़ लगाए तुझे पुकारे, बेटा मैं तेरी मां हूं, मां धरती। खेल कूद के जिसमें लोट पोट हुआ कभी, आज उसकी हालत तुने देखी है अभी। सीना चीर के जिसका तू अपना पेट पालता रहा, उसकी ऐसी दशा कर तू ताकता रहा । आवाज़ लगाए तुझे पुकारे, बेटा मैं तेरी मां हूं, मां धरती। सब कुछ देकर तुझसे मांगा नहीं उसने कभी, खुद के अस्तित्व को खोता देख रो रही है अभी। काट दिए पेड़ तुने जिस्म इसका छलनी के दिया, तुझे सहारा देने वाली वो तुने उस अपंग कर दिया। आवाज़ लगाए तुझे पुकारे, बेटा मैं तेरी मां हूं, मां धरती। मम्मता इसकी ऐसी जिसका कोई दूजा नहीं सानी, ना फायदा देखा कभी गिना कभी कितनी हुई हानि। आज फरयाद कर रही है तुझसे, यूं गंदा ना कर मुझे तेरे जन्म का रिश्ता है मुझसे। आवाज़ लगाए तुझे पुकारे, बेटा मैं तेरी मां हूं, मां धरती। ज़रूरत के हिसाब से तू इस्तेमाल करता रहा, मुझे ना कोई शिकवा है ना कोई गिला तुझसे। मुझे बचा ले खुद के वास्ते इतनी सी अर्जी तुझसे, इससे ज़्यादा ना आरज़ू है ना कुछ चाहिए तुझसे। आवाज़ लगाए तुझे पुकारे, बेटा मैं तेरी मां हूं, मां धरती। मां धरती #nojoto #earth#save
Nilam Jat
#OpenPoetry "मेरे मम्मी-पापा" वो मुझसे कितनी उम्मीदें लगाए बैठे। अपना सब-कुछ दाओ पे लगाए बैठे।। हार मानु भी तो कैसे मानु,वो मेरी एक जीत का इंतजार किये बैठे।। Nilam jat #मेरे मम्मी-पापा
#मेरे मम्मी-पापा
read morearun srma
उम्मीदों का हम बाजार लगाए बैठे थे,,, कत्ल कर निकल गया वो जिसे हम दिल से लगाए बैठे थे।।।
Kiran Bala
मोबाइल छूटे नहीं काम भले छूट जाए चार्जिंग के लिए भी क्या-क्या तिकड़म लगाए काम नहीं है फिर भी ये व्यस्त है कहलाए भूख-प्यास को छोड़ जमकर ध्यान लगाए न #nojoto #nojotohindi #mobile #comedy #kavita #fun #life #truth #kiranbala
nojoto #nojotohindi #MOBILE #Comedy #kavita #Fun #Life #Truth #kiranbala
read morePrahlad Sharma
औरत एक ही मर्द से हजारों उम्मीदें लगाए रहती है। और मर्द हजारों औरतों से एक ही उम्मीद लगाए रहता है
Abhishek Rajhans
दखलअंदाजियाँ पसंद नहीं मुझे मुझे अकेला रहने दो कोई हाल न पूछे मेरा चुपचाप सा मुझे रहने दो मेरे गमों की बोलियां मत लगाए कोई नहीं बिक सकते ये इसे मेरे भीतर ही रहने दो फिक्र खामखाह मत करे कोई मेरी ना ही अपना बनाने की कोशिश करें मुझे अजनबी ही रहने दो ज्यादा करीब आने की कोशिश न करे कोई मेरी खुद की लगाई आग है मुझे अकेले ही जलने दो तक़दीर को कोसने का हक क्यों छीन रहे हो मुझसे मेरे हाथ की लकीरों को भला कैसे पढ़ सकता है कोई ये रात का अंधेरा गहरा हो चला है मुझे इस अंधेरे में पड़ा रहने दो अपने ख्वाबों को बेच चुका हूं मैं मुझे अब गहरी नींद में सोने दो ज्यादा भीड़ मत लगाए कोई मेरी चिता पर मुझे कम से कम चैन से तो मरने दो —अभिषेक राजहंस मुझे अकेला रहने दो #Nojoto #NojotoHindi #Loneliness
मुझे अकेला रहने दो #nojotohindi #Loneliness
read moreगौरव गोरखपुरी
ये मिट्टी मौन है... बच्चो से दूर , मां दुखियारी देख रही अकेली लड़की पर नजर लगाए, वैशि शिकारी देख रही आजाद घूमते बलात्कारी देख रही महिलाओं पर अत्याचारी देख रही बदहाल ये नारी देख रही फिर भी ये मिट्टी मौन है!! जवानों की बेरोजगारी देख रही इस देश की लाचारी देख रही नेताओ के लगाए चिंगारी देख रही देश के बढ़ते भिखारी देख रही घूसखोरी सरकारी देख रही देश से गद्दारी देख रही दुश्मनों के अंसारी(हिमायती) देख रही फिर भी ये मिट्टी मौन है .. !!! मिट्टी
मिट्टी
read moreNaresh_ke_lafz
आज अपनो ने जो रंग लगाए । आशा है वो ऐसे रंग रोज लगाए । ऐसे फर्क नही पड़ता किन्तु दर्द तब होता है, जब अपना रंग बदल जाऐ । King of Prince #NojotoQuote written by me...#Thanks
written by me...#Thanks
read more