Find the Best नगरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनगरीय बस्ती क्या है, नगरीय अधिवास क्या है, सुदामा नगरी कहां है, नगरीय समूह की परिभाषा, झीलों की नगरी भोपाल,
दूध नाथ वरुण
नगरी नगरी द्वारे द्वारे, ढूंढे प्रभु तोहे नैन हमारे। हूं बेचैन सा बिन तेरे प्रभु,कटते नहीं दिन रैन हमारे।। ©दूध नाथ वरुण #नगरी नगरी द्वारे द्वारे
#नगरी नगरी द्वारे द्वारे
read moreShubham Bhardwaj
माया की नगरी है यह,जीवन सपन सलोना है। सुख दुख की गाड़ी है यह,जीवन सबको ढोना है।। आना जाना नया नही है,नियम बहुत पुराना है। रात दिनन की चक्री में,जीवन को पिरोना है ।। कालचक्र और राहु केतु, मन की ही दशायें हैं । चुग न जायें, चिड़िया खेत,यह सोचकर बीज बोना है।। क्या खोया है,क्या पाया है,यह सब मन की बातें हैं। जीवन तुझको दिया प्रभु ने,अपना फिर क्या खोना है।। सार तत्व बस इतना है,तीन पहर का जीवन है। जो आज अपना लगता है,कल दाता का होना है।। ©Shubham Bhardwaj #nightsky #माया #की #नगरी #है #यहां #जीवन #सपने #सलोना
VATSA
सूट बूट पहना, यहाँ हर आदमी बिखमँगा है वही अमीर है, जो सड़कों पे सोता नंगा है यहाँ ग़ैरों से नहीं, अपनों से नज़रें चुराते हैं यही वो शहर है प्यारे, जिसे नगरी बताते हैं #नगरी #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindishayari #hindiquotes Watch Full video on YouTube 👇 https://youtu.be/1DoMXHj4nVE
#नगरी #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindishayari #hindiquotes Watch Full video on YouTube 👇 https://youtu.be/1DoMXHj4nVE
read moreVATSA
सूट बूट पहना, यहाँ हर आदमी बिखमँगा है वही अमीर है, जो सड़कों पे सोता नंगा है यहाँ ग़ैरों से नहीं, अपनों से नज़रें चुराते हैं यही वो शहर है प्यारे, जिसे नगरी बताते हैं रात ख़ामोश सड़कों पर सन्नाटा है जब चाँद इमारतों से, परछाईं बनाता है तब छोटे से बंद कमरे में, लोग नाचते गाते हैं यहीवो शहर है प्यारे, जिसे नगरी बताते हैं यहाँ सपनो का कारोबार बहुत चलता है भरोसे के लिए इश्तेहार बहुत चलता है यहाँ पंछी को भी, पिंजरों में क़ैद करके उड़ाते हैं यही वो शहर है प्यारे, जिसे नगरी बताते हैं हर ग़म को भूलने की है, शराब यहाँ बहुत क़ीमती मिलेंगे तुम्हे नक़ाब यहाँ पाउडर की परत पर,'वत्स' को जाहिल बुलाते हैं यही वो शहर है प्यारे, जिसे नगरी बताते हैं #नगरी #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindi #hindipoetry #yqbaba #yqhindi Watch Full video on YouTube 👇 https://youtu.be/1DoMXHj4nVE सूट बूट पहना, यहाँ हर आदमी बिखमँगा है वही अमीर है, जो सड़कों पे सोता नंगा है यहाँ ग़ैरों से नहीं, अपनों से नज़रें चुराते हैं यही वो शहर है प्यारे, जिसे नगरी बताते हैं
#नगरी #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #Hindi #hindipoetry #yqbaba #yqhindi Watch Full video on YouTube 👇 https://youtu.be/1DoMXHj4nVE सूट बूट पहना, यहाँ हर आदमी बिखमँगा है वही अमीर है, जो सड़कों पे सोता नंगा है यहाँ ग़ैरों से नहीं, अपनों से नज़रें चुराते हैं यही वो शहर है प्यारे, जिसे नगरी बताते हैं
read moreVivek Singh
#5LinePoetry वो लहरों की मस्ती, वो दरिया का किनारा। वो मौज भारी नैया में, पतवार का सहारा। वो सूरज की किरणे, वो पानी सुनहरा। वो संगम की नगरी, जहां घर है हमारा। Prayagraj The sangam city ©Vivek Singh #5LinePoetry वो #लहरों की #मस्ती वो #दरिया का #किनारा। वो मौज भारी नैया में, पतवार का सहारा। वो #सूरज की किरणें , वो #पानी सुनहरा। वो #संगम की #नगरी , जहां #घर है हमारा। Prayagraj
Dilip Singh Harpreet
कोई पुकारे "मिनी इंडिया" "मिनी मुम्बई" नाम हैं, मीडिया ने दिया औद्योगिक-शैक्षणिक नगरी,हैं चंबल का वरदान दशहरा मेला पहचान जहाँ की,जगमंदिर है शान कचौड़ी की महक यहाँ की विदेशो तक जाती है कोटा नगरी की देखो दहक,कई डॉक्टर कई इंजीनियर हर वर्ष बनाती हैं #MeraShehar #हरप्रीत #Nojotonews #Nojotomusic #punnit #Coffy #Love
#MeraShehar #हरप्रीत news #nojotomusic #punnit #Coffy #Love
read moreLiyakat Ali
जहाँ गंगा आरती और अजा़न से सुबह होती है जहाँ गंगा के पानी से वजू करके नमाज पड़ी जाती है वो है मेरा काशी जो बनारस भी कही जाती है जहाँ गंगा यमुना तहजी़ब कि मिसाल देखी जाती है कही कचौड़ी गली तो कही दालमण्डी मिल जाती है खो जाये जहाँ आकर ऐसी जाने कितनी गली मिल जाती है जहाँ पान भी बड़ी मोहब्बत से खिलायी जाती है जहाँ एकता कि एक मिसाल दी जाती है जहाँ मृत को भी शान्ति मिल जाती है वो है मेरा काशी जो घाटो कि नगरी भी कही जाती है जहाँ सुबह खूशनुमा तो शाम हसी हो जाती है जहाँ आकर हर शख्स की आत्मॉ भी धन्य हो जाती है जहाँ एक बार गंगा स्नान करके पाप भी धूल जाती है जो माँ गंगा और भोलेनाथ कि नगरी भी कही जाती है जहाँ बी.एच.यू की शिक्षा विश्व मे जानी जाती है जहाँ संस्कृत और संस्कार की भी शिक्षा दी जाती है जो प्रेमचन्द और कबीर की नगरी भी कही जाती है कितना पवित्र पावन है ये बनारस शहर अली देखकर इन घाट लहराे को हर गम दूर हो जाती है मेरा शहर!!!
मेरा शहर!!!
read moretahmeena khatoon
शहर सपनो की नगरी है शहर रौशनी से चमका है शहर लोगो का मज़मा है शहर सुविधाओं से भरा है शहर अपनों से बेखबर है शहर फिर भी कितना सुंदर है शहर #शहर #नगरी #2liner #hindinojoto #urdunojoto #tahmeena #followme #comment #thought #shahrKiZindagi
Amit Kumar
संसार की लहरों की वास्तविक गति में बहोकर समस्त इच्छाओं पर विजय प्राप्त कर आया हूँ मैं कृष्ण की नगरी मथुरा, बनारस की गलियों से हो कर आया हूँ...।। मैं कृष्ण की नगरी मथुरा, बनारस की गलियों से हो कर आया हूँ...।। ✍amit संसार की लहरों की वास्तविक गति में बहोकर समस्त इच्छाओं पर विजय प्राप्त कर आया हूँ मैं कृष्ण की नगरी मथुरा, बनारस की गलियों से हो कर आया हूँ...।। मैं कृष्ण की नगरी मथुरा, बनारस की गलियों से हो कर आया हूँ...।।
संसार की लहरों की वास्तविक गति में बहोकर समस्त इच्छाओं पर विजय प्राप्त कर आया हूँ मैं कृष्ण की नगरी मथुरा, बनारस की गलियों से हो कर आया हूँ...।। मैं कृष्ण की नगरी मथुरा, बनारस की गलियों से हो कर आया हूँ...।।
read moreAmit Kumar
अनुभव के सागर को मैं पार करके आया हूँ अनुभव के सागर को मैं पार करके आया हूँ जीवन के हर विडंबना को मैं दरकिनार करके आया हूँ मैं गोविन्द का प्रियतम भक्त हूँ, मैं मेरे कृष्ण का प्रियतम भक्त हूँ , उनकी मुरली की पुकार से आया हूँ उनकी मुरली की पुकार से आया हूँ।। संसार की लहरों की वास्तविक गति में बहोकर समस्त इच्छाओं पर विजय प्राप्त कर आया हूँ मैं कृष्ण की नगरी मथुरा, बनारस की गलियों से हो कर आया हूँ...।। मैं कृष्ण की नगरी मथुरा, बनारस की गलियों से हो कर आया हूँ...।। अनुभव के सागर को मैं पार करके आया हूँ जीवन के हर विडंबना को मैं दरकिनार करके आया हूँ मैं गोविन्द का प्रियतम भक्त हूँ, अपनी राधा रानी की पायल का झनकार सुनने आया हूँ!! @mit #अनुभव के सागर को मैं पार करके आया ह # Khushi SharMa
#अनुभव के सागर को मैं पार करके आया ह # Khushi SharMa
read more