Find the Best पलकें Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपलकें क्यों झपकती है, पलकें का अर्थ, पलकें शायरी, सूरज जब पलकें खोले, झुकाव नजरें बिछाओ पलकें,
बेजुबान शायर shivkumar
Black ताजी हवा में फूलों की महक हो पहली किरण में चिडियों की चहक हो ! जब भी खोलो आप अपनी पलके उन पलकों में सिर्फ खुशियों की झलक हो !! ©Shivkumar #Morning #MorningThoughts ताजी हवा में #फूलों की #महक हो पहली #किरण में चिडियों की #चहक हो ! जब भी खोलो आप अपनी #पलकें उन #पलकों में सिर्फ #खुशियों की झलक हो !!
बेजुबान शायर shivkumar
🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल पलाश व गुलाब के चुन चुन के लाएंगे , हम शिव गौरा के मंडप को अरमानों से सजाएंगे । किसको बुलाएं, किसे नहीं, विपदा तो बड़ी भारी है , हम सारे ब्रह्मांड को दे के न्यौता शादी में बुलाएंगे । लोग तो बिछाते रहते हैं मेरे पलकें का इंतजार में, हम शिव गौरा की राहों में अपना दिल बिछाएंगे । उमड़ रहे हैं अनगिनत से कई भाव हमारे मन में, हम सजल नैनों को इस ज़माने से कैसे छुपाएंगे हम। अच्छा ‘सुगत’ आज तो शादी है ना महादेव की, हम आज खूब झूमेंगे, नाचेंगे, खुशियां मनाएंगे । ©Shivkumar #mahashivaratri #Maha_shivratri 🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल #पलाश व #गुलाब के चुन चुन के लाएंगे ,
#mahashivaratri #Maha_shivratri 🦋❤️ महादेव की शादी ❤️🦋 हम फूल #पलाश व #गुलाब के चुन चुन के लाएंगे ,
read moreLaxmi Tyagi
तुम जब भी आना चाहो ! बेख़ौफ ! चली आना,हम ''पलकें बिछाए बैठे हैं। '' कदम तुम्हारे, जिस जगह ,जहां-जहां पड़े, उन राहों पर, हम फूल बिछाए बैठे हैं। करते रहे हम ,तमन्ना !तुम्हारी चाहत की, आप हमें क्यों ? यूं ,आजमाने बैठे हैं। आई हो....... तुम !आज भी ख्वाबों में, हम अपनी मोहब्बत की तस्वीर बनाए बैठे हैं। तेरी डोली किसी और दर ना चली जाए , हम अपने हाथों में,अपना ये दिल संभाले बैठे हैं। इक दिन तुझे आना ही होगा ! दर पर मेरे , हम तेरे लिए ,न जाने ,कितने ख़्वाब सजाये बैठे हैं ? मेरी मोहब्बत की खातिर,आ जाओ !इस चौखट पर, तेरी राहों में हम ''पलकें बिछाए बैठे हैं''। लड़की का जबाब ! आओगे ! जिस दिन तुम ! जीवन में मेरे, सच कहती हूं ! उस दिन के लिए हम भी, अपना दामन बिछाए बैठे हैं। मेरे ख्वाबों से उतरकर आओगे ,जिस दिन मेरे लिए , आंगन की बगिया में ,हम उस प्रेम की बगिया को सजाए बैठे हैं। हमारा दिल भी धड़कता है, आज भी तुम्हारे लिए , अपने' सितमगर ' से हम मोहब्बत की आस लगाए बैठे हैं। ©Laxmi Tyagi #atthetop #पलकें बिछाये बैठे हैं
Vivek
पलकें खोलूं तो सामने तुम बंद हो पलकें तो तुम ही भीतर तुम संग ही तो जीवन सीख रहीं हूँ मैं हरदम तुमको खुद मैं जीकर तुम देखो तो सौंदर्य गज़ब हूँ मिलो जो तुम तो देखूं तुम्हें जी भर खुशियाँ ही बढ़ाने तो आये हैं अनंत से हम -तुम प्रेम की इस हरियाली ज़मीं पर ....!!! ©Vivek #पलकें खोलूँ
#पलकें खोलूँ
read moreAmit Singhal "Aseemit"
ये पलकें दिल का आईना हैं, सब कुछ कह जाती हैं, आँखें जो भी देखती हैं, पलकें सब कुछ सह जाती हैं। दिल और मुंह को हम फिर भी काबू में कर सकते हैं, पलकें शर्म से झुक जाएं और डर से बंद रह जाती हैं। ©Amit Singhal "Aseemit" #ये #पलकें #दिल #का
SamEeR “Sam" KhAn
जब तक सीने में यह दम है तुम्हे देखता जाऊं तुमसे नजर हटें ना मेरी ना पलकें झपकाऊँ ©SamEeR “Sam" KhAn #पलकें #सीने #नजर #दम #देखता
Subham Shiv
ये इश्क का रोग मेरे लिए जहर था। ज्यादा नहीं बस एक दो पहर था। डोल गया ये मन जब सामने आई वो उसका पलके झपकाना हीं कहर था। ©Subham Shiv मुझे भी इश्क हो गया... #vishi775 #Love #nojotohindi #इश्क #इश्क_का_रोग #प्यार #मैं_और_तुम #मोहब्बत #पलकें
मुझे भी इश्क हो गया... #vishi775 Love #nojotohindi #इश्क #इश्क_का_रोग #प्यार #मैं_और_तुम #मोहब्बत #पलकें
read moreManish Singh
उसकी झुकी हुई पलकें थी और सर पर था उसके दुपट्टा। मैं कब उसका दीवाना हुआ ये मुझे भी बिल्कुल नहीं चला पता।। ©Manish Singh हमें बिल्कुल भी नहीं चला पता... #चाहत #ख्वाहिश #जरूरत #सादगी #मोहब्बत #पलकें
Niharika Chauhan
ना कहो दिल की बातों को हमारा हाल भी कुछ ऐसा ही हैं , पलकें झुक कर सजदे में आपके धड़कनो को सुन्ना करती हैं .. #पलकें #dilkibaatein.... #ydbaba #ydidi #yqlove #ydlove #vikas_bhatt_writes #YourQuoteAndMine Collaborating with ᐯIKᗩS ᗷᕼᗩTT & Niruu σnєnєѕѕ
#पलकें #Dilkibaatein.... #ydbaba #ydidi #yqlove #ydlove #vikas_bhatt_writes #YourQuoteAndMine Collaborating with ᐯIKᗩS ᗷᕼᗩTT & Niruu σnєnєѕѕ
read moreHarminder Kaur
#positiveAttitude #positivemind #गमों #कश्मकश #पतंग #डोर #आंधी #बादल #पलकें #दिशा
read more