Find the Best Nivedita Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove bible verses niv, anniversary cake with photo edit, the message of the cross is foolishness niv, sister nivedita quotes in bengali, bhagini nivedita quotes in bengali,
Poonam Suyal
यही तो है.. तुम्हारा और मेरा... सपनों का सुन्दर संसार, मन के अंतस्तल से...... मेरी नस-नस में समाये हो तुम। 💖💖 ना प्रेम-पत्र लिखे.. ना ही कभी तुमने शब्दों में इक़रार किया, हर बात हृदय से... बहती तुम्हारी इसलिए हमें भाये तुम। 💖💖 जहाँ मेरी थकन.... ठंडी छाँव पाती है हर पल.. हर क्षण, प्रेम की वो.. असीम गहराईयाँ लेकर मुझ में समाये तुम।
यही तो है.. तुम्हारा और मेरा... सपनों का सुन्दर संसार, मन के अंतस्तल से...... मेरी नस-नस में समाये हो तुम। 💖💖 ना प्रेम-पत्र लिखे.. ना ही कभी तुमने शब्दों में इक़रार किया, हर बात हृदय से... बहती तुम्हारी इसलिए हमें भाये तुम। 💖💖 जहाँ मेरी थकन.... ठंडी छाँव पाती है हर पल.. हर क्षण, प्रेम की वो.. असीम गहराईयाँ लेकर मुझ में समाये तुम।
read morePoonam Suyal
जी भर के भीगना चाहा हमने बारिश में, वो तमन्ना हमारे दिल मे रह गई। आँसुओं का आया ऐसा सैलाब आँखों में, मैं उनसे ही सराबोर हो गई। दिल में ना जाने कितने अरमान थे मचल रहे, उनके बिखरते ही मैं सुध बुध अपनी खो गई। अब ढूँढ लिए हैं हमने नए आयाम जीने के, ग़म हमारे इक पुरानी बात हो गई। बढ़ती जा रही हूँ मैं जीवन पथ पर आगे, ज़िंदगी ना जाने कैसे मेरी थी थम गई। किसी के रोके से अब ना रुकूँगी मैं, आगे बढ़ना ही है ज़िंदगी, ये मैं समझ गई। शब भर बारिश हुई.. आज सूखी ज़मीं जाने क्यों.. मेरी आँखों में नमी रह गई! सफ़र सुहाना है......ज़िंदगी का वैसे तो, क्यों लगता है कभी.. कुछ कमी रह गई! सारे जज़्बातों को तो, ज़ाहिर किया तुमने, लगता है कुछ बातें, जैसे अनकही रह गईं। महकते गुलों की सी फ़ितरत मोहब्बत की,
शब भर बारिश हुई.. आज सूखी ज़मीं जाने क्यों.. मेरी आँखों में नमी रह गई! सफ़र सुहाना है......ज़िंदगी का वैसे तो, क्यों लगता है कभी.. कुछ कमी रह गई! सारे जज़्बातों को तो, ज़ाहिर किया तुमने, लगता है कुछ बातें, जैसे अनकही रह गईं। महकते गुलों की सी फ़ितरत मोहब्बत की,
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited