Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best चाहूँ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best चाहूँ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचाहूँ तो, चाहूँ मैं या ना lyrics, चाहूँ मैं या ना,

  • 67 Followers
  • 323 Stories

Ankur Sangwan

उनकी एक #झलक पाने के लिए #बेकरार हूँ मैं... #चाहूँ अगर कुछ और तो #समझना #गुनहगार हूँ मैं...!! #sangwanankur2000 #heart_of_dark #ThinkingMoon

read more
उनकी एक झलक पाने के लिए "बेकरार" हूँ मैं...
चाहूँ अगर कुछ और तो समझना "गुनहगार" हूँ मैं...!!

.

©:-@sangwan उनकी एक #झलक पाने के लिए #बेकरार हूँ मैं...
#चाहूँ अगर कुछ और तो #समझना #गुनहगार हूँ मैं...!!

#sangwanankur2000 #heart_of_dark 
#ThinkingMoon

घमंडीशायर😎 NBT🐜

Vaishali Chauhan Bhavana Pandey Hari Shembade विवेक.... Manjeet Sharma 'Meera' mr.salim

read more
ये कैसी कश्मकश है कि मेरे हर वक्त में सिर्फ तू है 
मैं हंसना चाहूँ तो तेरी यादें रुला देती है
 मैं रोना चाहूँ तो तेरी यादें हंसा देती है
 ये कैसी कश्मकश है कि मेरे हर वक्त में सिर्फ तू है Vaishali Chauhan Bhavana Pandey Hari Shembade विवेक.... Manjeet Sharma 'Meera'  mr.salim

Dr.Saurabh

read more
स्वच्छ भारत लिखूँ_तो 
प्यार हो तुम 

सोचूं तो 
इश्क हो तुम 

और 
चाहूँ तो मोहब्बत हो तुम 

अब चाहें लिखूँ सोचूं या चाहूँ 
मेरे हर लफ्ज़ हर ख़याल में हो तुम..!

Kusum Sharma

तुझसे दूर भी रहना चाहूँ
तेरे पास भी आना चाहूँ
तू देखे चाहे किसी और को
ये भी न सहन कर पाऊँ
चाहत है प्रेम है दोस्ती है
या कुछ भी नही 
इसी कश्मकश में
खुद ही उलझती 
सुलझती जाऊँ #nojoto #writersofnojoto #poetry #poem #hindi #hindikavita

यशवंत गुप्त

read more
#OpenPoetry इन गलतियों का हकदार मैं ही तो हूँ।
चाहूँ या न चाहूँ गुनहगार मैं ही तो हूँ।

Guftgoon Lafzon Se (GLS)

#OpenPoetry *तस्वीर*
जब तुमसे बातें करना चाहूँ
तेरी तस्वीर उठा लेता हूँ
बातें करते - करते उसको मैं
अपने सीने से लगा लेता हूँ
भीग जाती जब आँखे मेरी
आँसू अपने छुपा लेता हूँ
कहीं देख न ले, वो दर्द मेरा
सामने से तस्वीर हटा लेता हूँ
जब तुमसे बातें करना चाहूँ
तेरी तस्वीर उठा लेता हूँ
अब करता हूँ बातें भी उससे
उसके ही सहारे मुस्कुरा लेता हूँ
याद आतीं जब तेरी हर बातें
मैं तस्वीर होंठो से लगा लेता हूँ
न कुछ कहती है वो मुझसे
बस उससे ही बतला लेता हूँ
बड़ी भोली है तस्वीर भी तेरी तरह
रूठे तो मैं उसको मना लेता हूँ
जब तुमसे बातें करना चाहूँ
तेरी तस्वीर उठा लेता हूँ
अब तो हर रोज़ की तरह उसको मैं
बड़े लाड से सीने से लगा लेता हूँ
जब तुमसे बातें करना चाहूँ
तेरी तस्वीर उठा लेता हूँ। #OpenPoetry #तस्वीर #mypoetry

Devraj singh rathore

वो नज़रो से करती बाते मैं धड़कन को सुनता हूँ,
उसकी यादो के सपने मैं रातो को अक्सर बुनता हूँ,
जब वो मेरे सामने आती मैं अक्सर घबराता हूँ
कहना चाहूँ दिल की अपनी पर कुछ न कह पाता हूँ,
हवा में आती उसकी खुसबू और करीब ले जाती है,
बढ़ जाता है इश्क़ मेरा जब तेरी जुल्फ मुझे छु जाती हैं,
लबो पर लेकर नाम तेरा मैं अक्सर खुद हीं सुनता हूँ,
उसकी यादो के सपने मैं रातो को अक्सर बुनता हूँ,
कहो सुनो का सिलसिला ये यू ही चलते रहता है,
कुछ नही कहकर भी वो अपना सब कुछ कह देता हैं,
प्रिये प्रेमिका नही मैं उसको मेरे जीवन की संज्ञा मैं देता हूँ,
लाकर उसके होंठो पर हसी मैं भी थोड़ा हस लेता हूँ,
यादो में भी आती उसकी वो आवाज़ को मैं सुनता हूँ,
उसकी यादो के सपने मैं रातो को अक्सर बुनता हूँ,
कह दो न तुम जान मेरी तुम भी तो मेरे अपने हो,
जिसे मैं चाहूँ देखना देवराज तुम ही तो मेरे वो सपने हो,
कहो न कहती ही रहो न तुम मुझसे यू प्यार की बाते,
कटती है तो काटने दो न फिर क्या दिन और क्या है राते,
तुम क्यों अपने दिल बाते मुझसे अब भी छुपाती हो,
प्यार आता है तुम्हे भी मुझ पर पर तुम नही बताती हो,
देव अगर राज है फिर तो तुम देव की ही रानी हो,
मैं लेखक हूँ प्रेम का और तुम मेरी प्रेम कहानी हो,
अपनी प्रेम कहानी को मैं,खुद ही अक्सर पढ़ता हूँ,
शब्दों के सागर से अब मैं प्रेम के मोती चुनता हूँ,
उसकी यादो के सपने मैं रातो को अक्सर बुनता हूँ, #devrajsinghrathore #nojotohindi

samandar Speaks

नयनसी परमार Neha Kar Disha Patel ani.deshmumukh105 Arika

read more
आ मेरा हाल हकीकत मे दिखाने आजा
आ,हवा बन के मुझे फिर,से,उड़ाने आजा
रोज जलता सुलगता मेरा ठिकाना है
सुखे पत्तो से उलझता मेरा ठिकाना है
आना आ,मुझको, आँधियों से बचाने आजा
आ हवा बनके ............।।
सांस पायी है मैने बस तेरी हीं रहमत है
मेरी पतवार तु है तु ही मेरी किस्मत है
आ मेरी नाँव को मझधार से बचाने आ
आ हवा बनके.......।।
अजाब पाना है अज़ल तलक अदाओं मे
नहीं बनना है मुजरिम तेरी निगाहों मे
आ जरा मुझको अदालत से बचाने आजा
आ हवा बनके.......।।
तेरी रहमत की अमानत चाहूँ
तेरी अश्फाक-ए-मुहब्बत के ठिकाने चाहूँ
आ जरा नूरे जलवे को दिखाने आजा
आ हवा बनके.........।।
तेरे आगोश मे है अपनी अहजाने बफा
आब-ए-चश्म मे डुबी है समन्दर की सदा
आके दरिया को आब-ए-जमजमे बनाने आ
आ हवा बनके.....।
राजीव मिश्रा"समन्दर" #NojotoQuote नयनसी परमार Neha Kar Disha Patel ani.deshmumukh105 Arika

Vikas Dhaundiyal

तुझसे मैं 
इकरार करूँ 
इंकार करूँ 
इज़हार करूँ 
या इंतज़ार करूँ 

मैं तुझको 
चाहूँ या माँगू 
माँगू या पाऊँ 
तेरी चाहत में 
इधर या उधर किधर जाऊँ 

तेरे अलावा प्यार मैंने 
किसी से भी ना कर पाउँ
और करना भी ना चाहूँ #मोहब्बत

RV Chittrangad Mishra

chandni

read more
चाँद चांदनी को चाहता है जिस कदर,
उस कदर चाहूँ मैं तुझे। 
मेरी एक खुवाईश है कि बस, 
या तू मेरी बन जा या अपना बना ले तू मुझे।
मुझे अच्छी तरह याद है वो दिन,
जब हमारा मिलन हुआ , 
ये भी याद है तुम ने उस दिन क्या पहना हुआ था,
हमारी किस बात से वार्तालाप शुरू होई थी.
बस उस दिन के बाद मेरा दिल तेरी याद में सदा डूबे,
या तू मेरी बन जा या अपना बना ले तू मुझे।
तुम मेरे पास होती हूँ तू मुझे लगता है की दुनिया की हर ख़ुशी है मेरे पास. 
जब तुम मेरे पास नहीं तो मेरे पास कुछ भी नहीं,
तुम्हारे बिना इस दिल को और कुछ भी नहीं सूझे ,
या तू मेरी बन जा या अपना बना ले तू मुझे।
जब से तुम मुझे मिले हूँ मेरा दिल मेरे बस में नहीं. 
ये दिल बस तुम्हें खुश देखना चाहता है,
जब तुम खुश होते हूँ तो मुझे सारी कयानात खुश नज़र आती है,
जब तुम उदास होते हूँ तो मुझे अपने आप से नफरत होती है,
बस मेरा दिल तुझे भगवान की तरह पूजे ,
या तू मेरी बन जा या अपना बना ले तू मुझे।
ना मेरे पास ज़्यादा पैसा ना ज़्यादा दौलत ,ना ही ज़्यादा शौरत,
मैं तुम्हें प्यार करता था, करता हूँ और करता रहूँगा ,
बस तुम हमेशा के लिए मेरी बन जाओ और कुछ ना चाहूँ मैं उस खुदा से,
बोलो भूषण अपनी फैमिली से कब मिलवाये तुझे ।
या तू मेरी बन जा या अपना बना ले तू मुझे।
 #NojotoQuote chandni
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile