Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best श्वेता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best श्वेता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about श्वेता सिंह की सैलरी, श्वेता का हिन्दी अर्थ, श्वेता का हिंदी अर्थ, श्वेता का अर्थ, श्वेता सिंह आज तक,

  • 9 Followers
  • 39 Stories

श्वेता अग्रवाल 'ग़ज़ल'

तोड़ - फोड़ करने का, है मुझको अधिकार
उठाकर मारूंगा पत्थर, कौन करे पलटवार।

चाहे जलाऊं रेल गाड़ी, या आग में झोंकू बस
मेरी हिम्मत के आगे, झुक जाती है सरकार।

परवाह देश सम्पत्ति की, मेरे ख्यालों में नहीं
देश के लिये जान देना, इरादा ये नहीं स्वीकार

लेकर डंडा हाथ में, उत्पात मचाता हर गली
विद्रोही कहदो चाहे, हरदम लड़ने को तैयार।

भविष्य की चिंता, हर पल कुछ ऐसे सताती है
बिन मेहनत के मिल जाए,  बंगला और कार।

सरकारी नीतियों से भला,मेरा क्या भला होगा
युवा हूँ मैं जोशीला, क्या करूँ बनकर समझदार

भारत की आवाज़ बन, शर्मसार करता देश को
अच्छी बातें समझ न आये,मैं पढ़ा लिखा गवार।

©श्वेता अग्रवाल 'ग़ज़ल' #श्वेता #श्वेता_अग्रवाल #ग़ज़ल #श्वेता_ग़ज़ल #nojoto #Agnipath #gazal

Dhananjay(dhanuj) Sankpal

_#कवी'धनूज.
वो श्वेत पुष्प
और रंगीन बन पाया..

हमारे प्रीत ने
समर्पित जो होना चाहा..

©Dhananjay(dhanuj) Sankpal #श्वेता
#धनूज
#शायरी

jaani

#श्वेता jaani ❤️ #ishq #mohabbat #Love For❤U

read more
मेरी रूह को इश्क़ चाहिए
यानी की जान..तू चाहिए❤️
#श्वेता jaani

©श्वेता jaani #श्वेता jaani ❤️
#Nojoto #ishq #mohabbat #Love #For❤U

श्वेता अग्रवाल

श्वेता अग्रवाल

तेरी याद में लिखी जो ग़ज़ल वो गुनगुनाऊँ क्या,
लफ़्ज़ों में कैसे पिरोया है तुझे, वो बताऊँ क्या।
हर अश'आर अधूरे लगे, तुम जो नहीं पास मेरे-
कि बनाने काफ़िया, आज फिर तुम्हें बुलाऊँ क्या।।

श्वेता अग्रवाल 'ग़ज़ल' #श्वेता #nojota #Love #feelings

श्वेता अग्रवाल

आँखों से बिछड़कर, लबों से टकरा गया।
हर कतरा मोहब्बत का, दिल से दफा किया।

-श्वेता अग्रवाल 'ग़ज़ल' #श्वेता #श्वेता_अग्रवाल
#nojoto
#Broken 

#LookingDeep

Punam Gupta

श्वेता अग्रवाल

बारिश की बूँदों ने यह कैसी नज़ाकत दिखाई,
चूम कर उसके अश्कों को, मुहब्बत दिखाई।

-श्वेता अग्रवाल 'ग़ज़ल' #raining 
#श्वेता #nojoto #Life

श्वेता अग्रवाल

श्वेता अग्रवाल

जिसे  गुनगुनाऊँ, तू  संगीत  है वो,
जुड़ी डोर जिससे तू मनमीत है वो।

तुझे चाँद कहकर निहारूँ ये अम्बर
खयालों में दाखिल,  मेरी प्रीत है वो।

बहारों की रौनक,तू बारिश की सरगम
तपिश  में  सुहानी,  लगे शीत  है वो।

समंदर  से  गहरी,  मुहब्बत  तू  मेरी,
अगर  डूब  जाउँ, तो भी  जीत है वो।

'ग़ज़ल' बन गई, शब्द तुझसे मिले यूँ,
किताबों  में  मशहूर, तू  गीत है  वो।

------श्वेता अग्रवाल 'ग़ज़ल' #HumTum #love
#श्वेता
#nojoto
#फीलिंग्स
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile