Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best नन्हे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best नन्हे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनन्हे से फरिश्ते, दो नन्हे रोजेदार लड़कियों का वाक़िअ, दो नन्हे रोज़ेदार का वाक़िअ, नन्हे मेहमान का स्वागत, नन्हे बेटे पर कविता,

  • 61 Followers
  • 520 Stories

कृतान्त अनन्त नीरज...

आकाश भिलावली वाला

#नन्हे दोस्त

read more
नादान बच्चों के साथ यारी थी,
सच्च बताऊं जिन्दगी में बड़ी खुशहाली थी।
दिमाग़ वालों से यारी करने की कोशिश की, 
उन्हें कहाँ हमारी वो खुशी राज आनी थी। 
दिमाग़ वालों को छोड़, 
फिर से उन नन्हे दोस्तों के साथ जिना चाहता हूँ। 
जैसे पहले मुस्कराता था, 
फिर से उसी मुस्कान के साथ,खुशहाल जिन्दगी को जीना चाहता हूँ।

©आकाश भिलावली वाला #नन्हे दोस्त

Naresh chand

#नन्हे सपनें

read more
#नन्हे  - नन्हे सपने #


नन्हे नन्हे सपने लेकर                                                                   
इस पावन धरा पे आया हूँ।                                                            
करना है कुछ काम बड़ा।                                                               
 मन मे ठान कर आया हूँ।                                                               

     देख दुनिया के रवय्ये को                                                                    
                                       शांत मन से बैठा हूँ                                                                                                              
                                                     सोच रहा हूँ मुसीबतें बहुत हैं।                                                                                                              
                                                    पर दृढ़ संकल्प लिए आया हूँ।                                                                                                            

                                                                                                              
                                       हार न मानना कभी                                                                                                             
                                       यही सीख के आया हूँ।                                                                                                        
                      करके कुछ काम बड़ा।                                                                                        
मन मे ठान कर आया हूँ                                                                   


         बचपन के वो नन्हे सपने।                                                                       
       पूर्ण मुझे उन्हें करना है                                                                         
 उन सपनों को पूर्ण करने                                                                 
      मैं सबको बतलाने आया हूँ।                                                                  


                                                           शिक्षा का जो स्वाद चखा है।                                                                                                                       
                                        सिद्ध उसे करना है।                                                                                                                 
                                                भारत माँ के गौरव को                                                                                                                      
                                                 ऊँचा उन्हें करने आया हूँ                                                                                                                     

       ज़िंदा है जब तक तब तक                                                                         
        जी जान लगानी है                                                                                     
         भारत माँ के सम्मान को                                                                               
               उज्जवलित करने आया हूँ                                                                                  
 
                                                           नमन है मेरा उन  फौजी भाइयों को
                                               जो देश सेवा में समर्पित  है 
                                             उन भारत माँ के सपूतो का
                                          हौसला बढ़ाने आया हूँ ।।

करने को कुछ काम बड़ा         
इस धरा पर आया हूँ ।।     


                                                     ✍️ नरेश चंद #नन्हे सपनें

Guri

नन्हे नन्हे हाथों से सूरज 
पकड़ना चाहता हूं
कभी खो ना जाऊं मेले में इसलिए
 मां-बाप का हाथ पकड़ना चाहता हूं
guri #नन्हे

_Ananta_khatri_

#She is #ready to #fly to #open her #wings & #ready for journey🕊️🕊️🕊️🌈🌈🌈🦋🦋🦋

read more
एक उड़ान,प्यारी सी मुस्कान 😊
नन्हे नन्हे पंख खोल तैयार है वो उड़ान भरने को🐦🕊️🦋
खुलकर जिन्दगी जीने को, नई ऊंचाइयां छूने को🌈
खुद से खुद तक पहुंचने को,नयी उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने को⏩
अपनी पहचान बनाने को,👸नया मुकाम पाने को😎
तैयार है वो हर मुश्किल का सामना करने को⚔️🛡️⚔️
अपनी मंजिल पाने को, तैयार है वो उड़ान🕊️ भरने को
🌌अपने सपने 🌈सच करने को।। #she is #ready to #fly #to #open her #wings & #ready for #journey🕊️🕊️🕊️🌈🌈🌈🦋🦋🦋

Rooh_Lost_Soul

कभी कभी प्रेरणा बाहर से नही, हमे अपनो से मिलती है। #प्रेरणा #QandA nojoto

read more
वो उन नन्हे हाथो से 
जिन्होंने जोर से थामा मुझे
जब भी बादलो की 
गड़गड़ाहट ने था,डराया उसे।
हाँ उन नन्हे कदमों से 
उसने अकेले नही चलना सीखा, 
उसने मुझे मुझसे मिलाया ,और 
मुझे मेरी ही नज़रो में गिरने ना दिया।
वो मेरी प्रेरणा ही नही,दुनिया भी है ।
वो बेटी ही नही, मेरी शक्ति भी है । कभी कभी प्रेरणा बाहर से नही, हमे अपनो से मिलती है। 
#प्रेरणा #QandA #nojoto

Sonam kuril

bachpan

read more
वो बालपन की अटखेलियां ,
वो नन्हें नन्हें हांथों से आंटे की बनती आकृतियां ,
किसी को सांप कहते तो किसी को हाथी घोड़ा,
वो बार बार पानी में छप छ्प करती हथेलियां ,
वो दादी को चिढ़ाता बचपन ,
तो कभी दादा के संग मुस्कुराता बचपन ,
कभी पापा के कंधे पर चढ़ जाता बचपन ,
तो कभी माँ के आँचल में छिप जाता बचपन ,
वो मामा के आँखों का तारा बचपन ,
 कभी हसता , कभी रुलाता , कभी दोस्तों संग खेलने लग जाता बचपन ,
नन्हे नन्हे कदमों से आँगन छलांग लगता बचपन ,
अपनी तुतलाती बानी से सबके मन को लुभाता बचपन ,
कभी खुद ही गिरता , खुद ही संभालता , 
सारे घर को सर पर उठाता बचपन ,
तप जाता अगर कभी बदन तो सबके आँखों में पानी लाता बचपन ,
अपनी पायल की छम छम से सबके मन को हरसता बचपन ,
दुनियां की सर्कस से दूर कहीं ,
सबको अपना बनता  बचपन |
Sonamkuril bachpan

TAHIR CHAUHAN

मेरे दिल का हाल

read more
क्या हाल है? मेरी सूरत ही मेरा
हाल बयान कर देती है।
जब रुखसार पर आंखें
नन्हे नन्हे मोती धर देती है।
ताहिर।।। मेरे दिल का हाल

Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)

" खोता बचपन "

यूँ निराश सा मन हो गया है, 
बन आसू आंख से दिल रो गया है, 
न जाने किस दौड़ की तैयारी मे,
यह कदम रुकना भूल गया है, 
बस्तों के भार से झुक गया कंधा,
बचपन किताबों के भोझ मे दब गया है,
न शरारत न खेल कूद न मुस्काना,
बस शरीर सपनों से ही थक गया है! 
© निशि की कलम से! खोता बचपन... देखो जरा..
#NishiTheNavabiKudhi 
#देखो #मन #बच्चों #बचपन #नन्हे #नन्हेकदम#चले #भोझ #किताब #किताबें #सपने #dream #Saath #sapane #apne #Nojotohindi #Nojoto #Nojotopost #Nojotovoice #think 
#बच्चे #बचपन #सोचे #दिलकीबात #दिल #धड़कन #पन्ने #इतिहास #बेखबर #हसरते #मेरीआवाज़ #heart #dairy #pen #history #hawa #alfaaz #pagal #dil #jazbaat #rehmat #ruh #myvoice #nojotofamily #nojotolove #nojoto #love #hindi #lamhe #pal #आशिकी #दर्द #नज़रे #bachapan #nanhe #नन्हेकदम #कदम

Dr. Nishi Ras (Nawabi kudi)

 नन्हे कदमो... देखो जरा.. 
#राख #दिल #nojoto #nojotohindi #धुआँ #दर्द #सोचे #दिलकीबात #दिल #धड़कन #नन्हेकदम #कदम #परियां #चिरैया #chiriyaa #चिडिया #पिंजरा #रंग #colour #परी #रात #तारोंकीदुनिया #तारे #आस्मान #sky #star #life #starnight #कसम #कदम #नन्हे #निशान #कोई #अपना #आयेगा #देखो #वो #चली
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile