Find the Best लाती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमेहनत रंग लाती है शायरी, व्यसनी लाती,
Shubham Bhardwaj
वक्त आता है,बहार आती है। हर कली पर,निखार लाती है।। खिलते फूलों से परहेज़ नही होता। यह तो जीवन का श्रंगार लाती हैं।। ©Shubham Bhardwaj #sunflower #वक्त #आता #है #बहार #आती #श्रंगार #लाती
Shubham Bhardwaj
जिंदगी रोज, एक नया दृश्य दिखाती है। कभी खुशियाँ तो कभी रंज सामने लाती है।। ©Shubham Bhardwaj #जिंदगी #रोज #एक #नया #दृश्य #सामने #लाती #कभी
नवीन बहुगुणा(शून्य)
पानी की बूंदों से न पूछो सहाब की वो कैसे और किस तरह से आती है,वो कभी जीवन रूपी सरल जल की तरह तो कभी सुनामी जैसा सैलाब लाती है,प्यास बुझ जाए राहगीर की तो ज़िंदगी बड़ा सुकून पाती है, पानी की बूंदे है सहाब ये तो प्यार का एहसास बताती है, कभी गम के जरिये आँशुओ से मिलाती है, कभी दो दिलो को फिर से पास लाती है, पानी की बूंदे है सहाब ये तो घर मे खुशियां लाती है,बंद कर दु आँखों को तो सुनहरे सपनो से मिलाती है,खोई हुई उमंग हमारी फिर से जगाती है,रास्ता भूल जाए तो एक रोशनी दूर कंही नजर आती है,साहस के साथ चलता हूं तो मंजिल स्वतः मिल जाती है,रुकने से भी न रुके ये मन मेरा इसमे ऐसी अलख उठ जाती है,जब तक बुलंदियों को न छू लू ये कंहा कुछ मानती है,पानी की बूंदे है सहाब इनसे न पूछो की ये कैसे और किस तरह से आती है पानी की बूंदें है सहाब ये कंहा कुछ मानती है😊😊😊😊😊😊
पानी की बूंदें है सहाब ये कंहा कुछ मानती है😊😊😊😊😊😊
read moresaumya
बारिश को देखकर तुझे कुछ याद आता होगा कैसे हम साथ में बारिश में भीगते थे बूंदों को अपने हाथ में पकड़ते थे जब वो फिसल कर दूर जाते तो हम कितना हसते थे जैसे पानी बादल को छोड़ कर जमीं पर आ जाते है शायद किसी और की तलाश में शायद जमीं की प्यास बुझाने को आसमां ही उसे भेजता होगा ये तू मुझे आसमां की ओर देख कर बोलता था आज सिर्फ तुम्हारी यादें है जब भी ये बारिश आती है यादों का सैलाब साथ में लाती है बीते कल का याद साथ में लाती है तुझे बारिश में भीगना अच्छा लगता था मुझे तेरे इश्क़ में भीगना अच्छा लगता था तुझे बारिश के साथ यूं मस्ती करते देखना अच्छा लगता था बारिश को देखकर तेरे चेहरे पर को मुस्कान आती थी उस मुस्कुराहट की मै दीवानी थी.. तुझे बारिश पसंद था और मुझे तू ...!! ©__saumya #बारिश, #बूंद, #यादें #nojoto_hindi
#बारिश, #बूंद, #यादें #nojoto_hindi
read moreSaurabh Singhal
किरण सूरज की किरण खुशियों का उल्लास लाती है हृदय में आश और जीवन में प्रकाश लाती है प्रकृति की अद्भुत रचना शक्ति इसकी अपार है ऊर्जा की अनंत स्रोत जीव जगत का सार है raise
raise
read moreMukesh Poonia
कड़ी मेहनत कभी थकान नही लाती, वह संतोष लाती हैं. #modi #मोदी #मोदीसरकार #सरकार
vishal patil
तुम बारिश बन जाओ ना अब आदत हो गयी है तेरी, एक दो बुंदो से काम नही चलता कोई साजिश हो जाओ तुम मेरी,येह लकीरे तो बहुत लंबी होती है सुनो तुम मंजिल बन जाओ मेरी...कोई भी song सुनु पता नही आजकल उसकी lyrics तुमपर fit हो जाती है,अब तुमसे दूर कैसे रहू तुम्हारी नजदिकीयां मुझे तुम्हारे और करिब लाती है....तुम्हारे और करीब लाती है... 🦋🦋🦋 #NojotoQuote तुम बारिश बन जाओ ना... #barish
तुम बारिश बन जाओ ना... #barish
read more#Seema.k*_-sailent_*write@
एक मशाल उजाला लाती हैं एक मशाल जलजला लाती हैं जलती रहती हैं, अर्थिंया और हवाओं को खबर होती रहती हैं, #NojotoQuote
Ajay Amitabh Suman
ये कविता एक माँ के प्रति श्रद्धांजलि है । इस कविता में एक माँ के आत्मा की यात्रा स्वर्गलोक से ईह्लोक पे गर्भ धारण , बच्ची , तरुणी , युवती , माँ , सास , दादी के रूप में क्रमिक विकास और फिर देहांत और देहोपरांत तक दिखाई गई है। अंत में कवि माँ की महिमा का गुणगान करते हुए इस कविता को समाप्त करता है। माँ आओ एक किस्सा बतलाऊँ,एक माता की कथा सुनाऊँ, कैसे करुणा क्षीरसागर से, ईह लोक में आती है? धरती पे माँ कहलाती है।
ये कविता एक माँ के प्रति श्रद्धांजलि है । इस कविता में एक माँ के आत्मा की यात्रा स्वर्गलोक से ईह्लोक पे गर्भ धारण , बच्ची , तरुणी , युवती , माँ , सास , दादी के रूप में क्रमिक विकास और फिर देहांत और देहोपरांत तक दिखाई गई है। अंत में कवि माँ की महिमा का गुणगान करते हुए इस कविता को समाप्त करता है। माँ आओ एक किस्सा बतलाऊँ,एक माता की कथा सुनाऊँ, कैसे करुणा क्षीरसागर से, ईह लोक में आती है? धरती पे माँ कहलाती है।
read more