Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खिली Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खिली Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutखिली का अर्थ,

  • 35 Followers
  • 132 Stories

Sneh Lata Pandey 'sneh'

#खिली धूप हैं

read more

jeev sanjh iktarfaa

Kamlesh Bohra

कविता

read more
आज धूप खिली है, बहुत धूप खिली है |
मौसम अच्छा है तो सब कुछ अच्छा है |
पर मैं हूँ तन्हां , मै हूँ अकेला 
क्या करूँ इस सुहाने मौसम में 
मैं सोचता हूँ मन में 
ना कोई आस पास है , ना कोई अपने साथ है |
दूर सुन रहा हूँ चहचहाना चिडियों का 
सुनाई दे रहीं हैं कुछ आवाजें गाडी की 
सोचता हूँ कि वो कितने खुशनसीब हैं , 
जो साथ हैं अपनों के 
पर मैं हूँ तन्हां , मैं हूँ अकेला #कविता

Poonam bagadia "punit"

"भीग जाती है तुम बिन आंखे इस रात की तन्हाई में, हर यादें धुली- धुली सी है.... Hindi #Emotionalhindiquotestatic #kalakaksh #kavishala #Shayari #Quotes #Poetry #author #Zindagi #Love #अहसास #कलम #Life #TST #प्यार

read more
"तुम हो तो, हर वक़्त में मिश्री घुली - घुली सी है ...

तेरी छुवन से, दिल की हर कली खिली- खिली सी है..

खामोश, तेरी मुस्कान में सिमटी,शिकायत रुकी -रुकी सी है.. 

भीग जाती है तुम बिन आंखे,इस रात की तन्हाई में
 हर यादें धुली- धुली सी है....

©✍🏻Poonam Bagadia "Punit" "भीग जाती है तुम बिन आंखे
इस रात की तन्हाई में, हर यादें धुली- धुली सी है....
#NojotoHindi #EmotionalHindiQuotestatic #Kalakaksh #Kavishala #Shayari #Quotes #Poetry #Author #Zindagi #love #अहसास  #कलम #life #tst #प्यार

Mahesh Vishnoi

read more
मैं गया हर उस गली गली 
जहाँ कभी तू चली चली 
नहीं मिलन हुआ मेरा 
जहाँ तू कभी मिली थी खिली खिली
कुमार महेश "माही"
जोधपुर

कवि मनोज कुमार मंजू

प्रथम किरण प्रभात की, नई दिशा निहारती।
चलो शिखर वरण करें, है मंजिलें पुकारती।
धुल गया है आसमां, खिली खिली जमीन है।
है विजय आगाज़ ये, सबको अब यकीन है।

बढ़े चलो रुको नहीं, न अन्त तक थको कभी।
वो प्रेरणा बन चलो, कि याद कर सकें सभी।
मिला है ताज उसको, जिसने शूल सब चुन लिए।
सही मुसीबतें सभी, खुशी के गीत बुन दिए।

अंधकार में भी तुम, दिए की लौ बने रहो।
जलो जलो जलो सदा, ये कष्ट तुम सहे रहो।
कर्म करो ऐसे सब, उतार सकें आरती।
कीर्तिमान तुम बनो, कि गर्व करे भारती।
           ~ मनोज कुमार "मंजू"
              मैनपुरी, उत्तर प्रदेश #manojkumarmanju
#manju
#hindipoems

Annu Suthar

#nojotohindi

read more
◆◆◆ कर्ज़दार◆◆◆
कर्ज़दार हूँ ऐ! जिंदगी जो तू मुझे मिली !
ख़ुशी है कि मुझसी न किसी ऒर को मिली !!

कर्ज़दार हूँ जो एक आँगन में है कली खिली !
ख़ुशी है कि जन्म से पहले न मुझे शूली मिली !!

कर्ज़दार हूँ जो तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा बने !
ख़ुशी है कि तुम जो मेरी मोहब्त का किस्सा बने !!

कर्ज़दार हूँ जो अपनी एक अगल पहचान मिली !
ख़ुशी है कि मेरी भी फूलों की है यूँ बगियाँ खिली !!

कर्ज़दार हूँ ऐ! मौत जो तू मुझे है सुकूँ से मिली !
ख़ुशी है कि ऐ! मौत तू न मुझे यूँ बेमौत है मिली !!




A.S #NojotoQuote #nojotohindi

swati soni

जिंदगी मिली,खुशियाँ खिली......
महकने लगी,जैसे हर एक कली ....
आशाएं जगी,बस अपनी लगी .....
ना जाने क्युन,एक साज सजी ....
बहती है कल -कल जैसे कोई नदियाँ..
चलती है चंचल सी पावन यॆ बग्गिया ..
मुस्काती है मोहक,लगे जब दुनियाँ ...
मन मैं खिली बस,एक नन्ही सी छवि ...
जिंदगी मिली,खुशियाँ खिली ...
स्वाति की कलम से
. #swatikikalamse #zindagimili#poem

Love Joshi

कुछ कृष्णा की आदत थी कुछ कृष्णा की आदत थी, कुछ बन्सी की मनमानी थी, जो सुन कर उसकी मधुर धुन, राधा दौड़ी आती थी,, वो सावन की रैना में, अपनी राधा के नैना में, संग गोपियों की सेना में,

read more
कुछ कृष्णा की आदत थी
कुछ कृष्णा की आदत थी,
कुछ बन्सी की मनमानी थी,
जो सुन कर उसकी मधुर धुन,
राधा दौड़ी आती थी,,
वो सावन की रैना में,
अपनी राधा के नैना में,
संग गोपियों की सेना में,

Anjali Ansh

#सिर्फ तुम

read more
जिन्दगी यूं भी चल सकती है तुम्हारे बगैर, कुछ फीकी सी, कुछ मुरझाई सी, बेस्वाद सी....
पर तुम्हारा होना मेरी जिंदगी में कुछ और ही रंग भरता 
मैं चाहे सफेद पहनूं फिर भी खिली खिली सी लगती हूं... जब तुम होते हो मेरे पास.. आह सा्री तुम कहां होते हो मेरे पास... ये कहना बेहतर होगा- जब मैं तुम्हारे ख्यालों में होती हूं

तुम बिल्कुल वैसे हो मेरी जिंदगी में जैसे गोल गप्पे का पानी
खट्टा  मीठा सा, जिसे पीते ही और मन करता है पीने का 
जिसे सोच कर ही मुंह पानी से भर जाता है
हां तुम बिल्कुल वैसे से हो मेरी जिंदगी को जिंदगी बनाने वाले, बिलकुल मेरे से... मैं तुम्हें अपना कह सकती हूं ना ....

Anjali A #सिर्फ तुम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile