Find the Best गुजरना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगुजरना का पर्यायवाची शब्द, झपकी गुजरना का अर्थ, गुजरना का अर्थ, झपकी गुजरना यानी क्या, गुजरना इन हिंदी,
Mukesh Poonia
वक्त का काम तो है गुजरना, बुरा है तो सबर करो... अच्छा है तो शुक्र करो... . ©Mukesh Poonia #Aasmaan #वक्त का #काम तो है #गुजरना, #बुरा है तो सबर करो... #अच्छा है तो ##शुक्र करो...
Rabindra Kumar Ram
" अच्छा हैं जिक्र आज उन्होंने कर लिया , कहीं हम भी इस बात पे मसगुल हैं , छु के गुजरना तेरा एहसास संवार रहे हैं , वो भी कहीं मन ही मन दिल लगाये बैठे हैं ." --- रबिन्द्र राम " अच्छा हैं जिक्र आज उन्होंने कर लिया , कहीं हम भी इस बात पे मसगुल हैं , छु के गुजरना तेरा एहसास संवार रहे हैं , वो भी कहीं मन ही मन दिल लगाये बैठे हैं ." --- रबिन्द्र राम #जिक्र
" अच्छा हैं जिक्र आज उन्होंने कर लिया , कहीं हम भी इस बात पे मसगुल हैं , छु के गुजरना तेरा एहसास संवार रहे हैं , वो भी कहीं मन ही मन दिल लगाये बैठे हैं ." --- रबिन्द्र राम #जिक्र
read moreRabindra Kumar Ram
" एक पल को तो ठहर तो तेरी नज़र से गुजरना चाहता हूं , अपनी चाहत की खाख छानना चाहते हैं कुछ नजर आये तो सही ." --- रबिन्द्र राम " एक पल को तो ठहर तो तेरी नज़र से गुजरना चाहता हूं , अपनी चाहत की खाख छानना चाहते हैं कुछ नजर आये तो सही ." --- रबिन्द्र राम #पल #ठहर #नज़र #गुजरना #चाहत #खाख #छानना #नजर
Devesh Roy
जो टकरा गया मैं तुझसे दोबारा फिर ना हो जाऊँ मोहब्बत का मारा #गुजरना #टकराना #करीब #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqbhaijan
#गुजरना #टकराना #करीब #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqbhaijan
read moreRamkishor Azad
वो कुछ इस तरह सहमे-सहमे से लगते हैं, आंखों में किसी का इंतजार लिए बैठे हैं! कभी यूं खुश होकर गुजरते थे इन गलियों से, अब क्यों वो नजरे चुराकर यहां से निकल जाते हैं!! डीयर आर एस आज़ाद.... ©Ramkishor Azad G Ex. राहों में प्यार से देखना #शायरी #प्यार #आंखें #इंतजार #नजरें #L♥️ve #गुजरना #रास्ते #Trading #rsazad Desh Deepak am seema plz muje like follow kijiye एक अजनबी Zero_ Artimaurya Ankit verma 'utkarsh'
Imran Shekhani (Yours Buddy)
जिंदगी ही गुजर जाती है #जिंदगी #गुजरना #गुजारना #गुजारा #lifequote #philosophical #thought #fundaoflife #YoursBuddy #myvoice
read moreDr Manju Juneja
#तन्हा #अकेले #प्यार #गुजरना #सदियां#उससे #nojotohindi #nojotoshayri #nojotofilm #kalam #nazam #gazal #poetry
pyara birju
यारों के संग बीता जो वक़्त था.... हर वो लम्हा बहुत मस्त था ।।।। गुजर गए लम्हे वक़्त के गुजरने के साथ.... कभी वो लम्हा ही लगता था बहुत सख़्त था..... मग़र आज लगता है वो लम्हा ही मेरा बेहतर वक़्त था ।।। मेरी कलम से प्यारा बिरजु😍😍
read moreChanchal Chaturvedi
हाँ गुजरना था बचपन एक दिन गुज़र गया,मगर अपना बचपना खोने ना दूँगी........ समझदारी के भवंर में उलझ कर अपनी सच्चाई और मासूमियत को ऊलझने ना दूँगी.......... ज़िन्दगी तो दर्द भरा जाम है इक बार में मुस्कुरा कर सारा जाम पी लूँगी,मगर दर्द अपना किसी के सामने छलकने ना दूँगी........ कोई चाहे मुझे तो ऐसे ही चाहे जो हूँ और जैसी हूँ मैं, किसी की सच्ची चाह में बदलना तो ठीक है,मगर इस चाह में खुद को मिटाने का हक तो खुद को भी देने ना दूँगी............ हाँ गुजरना था बचपन एक दिन गुज़र गया,मगर अपना बचपना खोने ना दूँगी........ #bachpana_khone_na_dungi #Chanchal_Mann #hindinojoto#poetry#shabdanchal
Saani
याद में उनकी अब, तड़पना नहीं। उसकी आँखों में, अब उतरना नहीं।। जितना हो सका, दर्द को सह लिया। और दर्द से मुझको, गुजरना नहीं।। जा रहा हूँ मैं, उस डगर पर अब। जिस डगर पर तुम्हें, चलना नहीं।। कर लिया सितम, जितना चाहा तूने। अब और सितम मुझे, सहना नहीं।। चुप हैं लब मेरे, अब तेरे नाम पर। तुझको रुस्वा ज़माने में,करना नहीं।। कहतें हैं दोस्त भी, अब मुझे देखकर। इश्क़ की राहों से हमें, गुजरना नहीं।। "सानी" से कहता है, रोकर ये दिल। इन हसीनों की ख़ातिर,धड़कना नहीं।। (Md Shaukat Ali "Saani") याद में उनकी अब, तड़पना नहीं। #Love #ग़जल #Shayari