Find the Best मूर्ति Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमूर्तियां कैसे बनती है, मूर्तियां कैसे बनाते है, मूर्ति meaning in hindi, मैं बसा के तेरी मूर्ति, मूर्ति हनुमान जी की,
Sunil Kumar Maurya Bekhud
सभी अंग मानव के जैसे गायब है स्फुर्ति देव समझ हम पूजा करते दुनिया कहती मूर्ति हंसती है तो रोनहीं सकती रोकर ना मुश्काती कभी खुशी से झूम न सकती कभी नहीं है गाती अपनी जगह से नहीं है हिलती कितना कोई पुकारे नफरत से उसको कोई देखे या अपना दिल हारे बेखुद फिर भी करें याचना शायद कुछ मिल जाए आकर गले लगा ले अपनी जगह से वो हिल जाए शीर्षक =मूर्ति ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #मूर्ति
अदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार 💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C19rfJ9SjvA/?igsh=N2V2eHl0aDdxZzdwहिंदी #हास्यकवि #सुरेंद्रशर्मा #गंभीर #समाज #मूर्ति #प्राणप्रतिष्ठा #Instagram #Facebook #अदनासा
read more'मनु' poetry -ek-khayaal
#मूर्ति #साकार #निराकार #भक्ति #devotinal #Life #beyond #sitarmusic
read moreFarukh Maniyar
मैं लात मारता हूँ उस 3000 करोड़ की #मूर्ति को, मैं थूकता हूँ इस देश के 4500 करोड़ के #महल में रहने वाले इंसानों पे, मैं थूकता हूँ इस देश के उन #नेताओं के मुँह पर जो #चुनावों में अरबो रुपये फूंक देते है। इनके रहते अगर इस देश में ऐसी तस्वीरे देखने को मिल रही है तो थूकता हूँ इस देश के हुक्मरानों और इस देश के व्यवस्थापकों पर। आक थू। 😭😭😭
ओम भक्त "मोहन" (कलम मेवाड़ री)
मोहन से मसीहा की कहानी गांधी जी की जीवन कथा को व्यक्त करते हैं हम 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मनाने जा रहे हैं इस के उपलक्ष में मोहन से मसीहा का नाटक पेश कर रहे हैं उदयपुर जिलों की नगरी भक्ति त्याग बलिदान गौरव व संस्कार और एशिया की सबसे सुंदर सिटी में आपका स्वागत है वैसे महात्मा गांधी को मानव मसीहा काहे तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी महात्मा गांधीजी ने जीवन भर सन्यासी सर्च जीवन धारण कर मानवता की बात करते रहे उनका सबसे प्यारा भजन वैष्णव जन जोत तेने कहिए जो पीर पराई ज
मोहन से मसीहा की कहानी गांधी जी की जीवन कथा को व्यक्त करते हैं हम 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मनाने जा रहे हैं इस के उपलक्ष में मोहन से मसीहा का नाटक पेश कर रहे हैं उदयपुर जिलों की नगरी भक्ति त्याग बलिदान गौरव व संस्कार और एशिया की सबसे सुंदर सिटी में आपका स्वागत है वैसे महात्मा गांधी को मानव मसीहा काहे तो भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी महात्मा गांधीजी ने जीवन भर सन्यासी सर्च जीवन धारण कर मानवता की बात करते रहे उनका सबसे प्यारा भजन वैष्णव जन जोत तेने कहिए जो पीर पराई ज
read moresavi
गणपति बप्पा बप्पा... लोगों को समझिये ना... आप माटी की मूर्ति में नहीं बसते.. आप भावनाओं में, दिल में, मासूमियत में इंसानियत में बसते है... सबको कहा मैंने उसे मदद की जरूरत है... मारने वाले ने उसके दोनों पैर दोनों हाथ कुचल दिए लोगों ने उसके सामने खाने की ढेर चीज़ें रख दी मदद के नाम पे, जो उठने को भी लाचार था लोग उसी के सामने से बप्पा आपकी मूर्ति लेके गये... उसका दर्द तो कोई देखा ही नहीं... आपकी मूर्ति की कीमती... उस गाय के दर्द से ज्यादा थी क्या बप्पा... savideep #nojoto#nojotohindi#savi#बप्पा
nojoto#nojotohindi#Savi#बप्पा
read moreMAMTA.K
🏵️🏵️ बांके बिहारी जी की कथा 🏵️🏵️ कृष्ण कहते हैं जो भक्त श्रद्धा और पूर्ण समपर्ण से मुझे याद करते हैं उन भक्तो को हर पल मेरा अहसास रहता है।मै हर छण उनके साथ साथ रहता हूं। बांके बिहारी के दर्शन करें तो आंखें बंद करने के बजाय उनसे नजरें मिलाएं, तब सफल होंगे दर्शन। भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का एकाकार रूप है बांके बिहारी। वृंदावन में बांके बिहारी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां बांके बिहारी की एक झलक पाने के लिए देश विदेश से रोजाना हजारों लोग आते हैं। दर्शन के दौरान अधिकतर भक्त आंखें बंद कर भगवान का ध्
🏵️🏵️ बांके बिहारी जी की कथा 🏵️🏵️ कृष्ण कहते हैं जो भक्त श्रद्धा और पूर्ण समपर्ण से मुझे याद करते हैं उन भक्तो को हर पल मेरा अहसास रहता है।मै हर छण उनके साथ साथ रहता हूं। बांके बिहारी के दर्शन करें तो आंखें बंद करने के बजाय उनसे नजरें मिलाएं, तब सफल होंगे दर्शन। भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी का एकाकार रूप है बांके बिहारी। वृंदावन में बांके बिहारी का प्रसिद्ध मंदिर है। यहां बांके बिहारी की एक झलक पाने के लिए देश विदेश से रोजाना हजारों लोग आते हैं। दर्शन के दौरान अधिकतर भक्त आंखें बंद कर भगवान का ध्
read more@Devidkurre
#OpenPoetry ऐ सुन क्यों तुम मंदिरों में प्रसाद चढ़ा देते हो तुम, न सुनने वाली मूर्ति को कई बात बता देते हो तुम शहर गली मांगा करते भूखे बच्चे को 2....... अपने दरवाजे पर ही क्यों आवाज लगा देते हो तुम बचपन की यादों को भूल कर 2.......... मां बाप को भी बे औलाद बना देते हो तुम सच में उस मूर्ति में है 2......... अगर कोई तो उस तुम को हम में बदल पाएगा क्या तुम 2 ... नहीं तो रहने दो उस मूर्ति को मंदिर में 2.. हम अपने अपने घर में और वो अपने अपने मंदिर में!!! इंसानों की गुण को पहचानो भगवान दिखाई देगा
इंसानों की गुण को पहचानो भगवान दिखाई देगा
read moreParul Sharma
मिट्टी का इंसान मिट्टी का भगवान मिट्टी की दुनिया पर पत्थरों के दिल। क्योंकि इंसानियत मूर्त है, मूर्ति नहीं। पारुल शर्मा #मिट्टी का #इंसान मिट्टी का #भगवान मिट्टी की #दुनिया पर #पत्थरों के #दिल। क्योंकि #इंसानियत मूर्त है, #मूर्ति नहीं पारुल शर्मा #2liner