Find the Best खिंचाव Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनसों में खिंचाव का इलाज, कंधे में खिंचाव, मसल्स में खिंचाव, मांसपेशी में खिंचाव, खिंचाव का मतलब,
Puja Kumari✍️
मिले खुशियां तुमको सारी एक यही तो चाहती हूं मैं, तुमसे खुद को दूर तो कर लिया, पर अब भी तुम्हारी सलामती चाहती हूँ मैं... एकतरफ़ा इश्क़ हो तुम मेरा.. पर तुम्हें बेपनाह चाहती हूं मैं... ©Puja Kumari✍️ #ektarfa #ishq #खिंचाव #Nojoto
Puja Kumari✍️
उसे कदर ही नहीं मेरी, फिर मुझे उसकी फिक्र क्यों है!! इश्क़ भी नहीं दरमियाँ हमारे, फिर मुझको होता इतना दर्द क्यों है!! ज़िन्दगी सबकी ही ऐसी है या साथ मेरे ही ऐसा हो रहा!! जो चाहूँ वो अक्सर मिलता अधूरा ही क्यों है!!?? जिसके लिये मैं कुछ भी नहीं, वो ही मुझको मुझसा लगता क्यों है!!!!?? अपनों के लिये मुस्कुरा तो लेती हूँ, बाद फूट-फूटकर बिलखता मेरा मन क्यों है!!?? हूँ तो सच्ची , फ़िर ज़िन्दगी में इतनी तकलीफ़ें क्यों है!!?? Puja Kumari✍️ #Love #एकतरफ़ा #लगाव #खिंचाव #इश्क़ #मोहोब्बत #अनकहा #Nojoto
Puja Kumari✍️
नहीं चढ़ पायेगा कोई ख़ुमार मेरा, इश्क़ का रंग तुमपर किसी और का जो गहरा है..।। Puja Kumari✍️ #Nature #एकतरफ़ा #इश्क़ #चाहत #खिंचाव #Nojoto
Puja Kumari✍️
हाँ! मुझको भी दर्द होता है, तड़प -बेचैनी- बेबसी-सा महसूस होता है, कभी सिसकती हूँ छुप-छुपकर अपनों से कभी आंसू खुद-ब-खुद बहता रहता है.. कहती नहीं तुमसे ,जताती भी नहीं क्योंकि सवाल मेरा मन, मुझसे ही करता है के आख़िर फ़र्क क्या पड़ता है !!! ©Puja Kumari✍️ #तड़प #बेबसी #अनकहा #बेचैनी #खिंचाव #प्रेम #एकतरफ़ा #Nojoto
Puja Kumari✍️
लेता रहा वो इम्तेहां मेरा, मैं सब्र रखती रही उसे आभास तक न हुआ ,उसकी बदसलूकी से मैं हर बार बिखरती रही । समेटती खुद को, कभी समझा लेती रही उसके अनजाने में दिए हर ज़ख्म को मैं मेरे इकतर्फे इश्क़ में पीती रही .. गलत तो वो भी नहीं, उसकी अच्छाइयों से तो मोहोब्बत हुआ ही मुझको, पर मैं तो उसके रूखे बर्ताव पर भी मरती रही ।। 【 #एकतरफ़ा_इश्क़ #निः_स्वार्थ #चाहत 】 ©Puja Kumari✍️ #एकतरफ़ा_इश्क़ #निः_स्वार्थ #चाहत #मोहोब्बत #खिंचाव #Nojoto #feelings #emotions
Puja Kumari✍️
"बिन मिलें जो इतना बिलखती है, गर मिल पायी कभी उनसे फिर कैसे भला ख़ुद को संभालेगी!! " ©Puja Kumari✍️ #एकतरफा #चाहत #इश्क़ #खिंचाव Poetry is also in my voice .. #Nojoto
Puja Kumari✍️
ये बिन मौसम बारिश कुछ तुमसी है.. दर्द देकर मरहम करती है..।। ©Puja Kumari✍️ #बारिश #प्रेम #इश्क़ #खिंचाव #Nojoto
Puja Kumari✍️
हम उनका इंतेज़ार करते रह गाये.. और वो पूरी रात किसी और से बात करते रहे..!! गुस्सा होऊं भी तो कैसे भला!! उन्होंने जो दिया नहीं हम उस इंतेज़ार को अपना हक़ समझते रहे...।। ©Puja Kumari ✍️ #अनकहा #खिंचाव #इश्क़ #एकतरफा #चाहत #Nojoto
Puja Kumari✍️
थाम लो जो तुम हाँथ मेरी, फिर राह धुंधली भी हो गर संग संभल लेंगे.. साथ हर मुश्किल हल कर लेंगें.. #pehli_dafa #डोर #ज़िन्दगी #खिंचाव #Nojoto
#pehli_dafa #डोर #ज़िन्दगी #खिंचाव
read morePuja Kumari✍️
क्षणिक ख़ुशी नहीं ज़िन्दगी भर मुस्कुराने की वज़ह चाहिए.. कहो !! बन सकते हो क्या वो हमराही तुम हमारे, जिनका साथ हमें ताउम्र चाहिए ?? हमने तो कर दिया कब का बयां कोई तुम सा नहीं, हमें तो , बस तुम हो चाहिए... ©Puja Kumari✍️ #खिंचाव #लगाव #उम्मीदें #इश्क़ #इम्तेहां #अनकहा #अनदेखा #सफर #ज़िन्दगी #Nojoto