Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अनकहा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अनकहा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 36 Followers
  • 68 Stories

Manita kachhap

इंतज़ार एक इश्क़.... 😊 #अनकहा Love #Feel_the_words #feelings

read more

Manita kachhap

Laxman Kumar M

#यादों में सिर्फ तुम 💙💙💙💙💙

read more
❣️❣️तुझे पाने की चाहत है, मेरे सीने में
कि नही कभी तेरे साथ बात❣️❣️
💙💙तेरी आंखों के साथ होता था,
मिलन हमारा❣️❣️
तेरी हर जलक के लिए तरसे है, हम
पता तो मुझे अभी भी नहीं है,
क्या है, तेरी चाहत🤔🤔
#अनकहा प्यार #
........यादों मे सिर्फ तुम.......

©Laxman Kumar M #यादों में सिर्फ तुम 💙💙💙💙💙

Meera

2018(आस पास कहीं)

ज़िंदगी ने जीवन में मृत्यु दी हो जैसे
धड़कन की रफ्तार बनी रहे
ज़हन को कलम का स्पर्श कराया
ना इस वक्त की बात थी
ना उस वक्त का बदलाव
साल आगे निकलते गए
शकल सूरत बदलती रही 
हालत ए हाल पर कोई पूर्णविराम सा हो जैसे
शरीर ने बरसों की थकन सीने से लगा रही है
सांसों का चलना एक आश्चर्य हो जैसे
आत्मा मानो सदियों से मृत्यु लिख रही है
घड़ियों की रफ्तार पसीच रही है गला 
मन के कोने खंडर हो गए हो जैसे
दिन और रात दोनो ही एक हैं जन्म से
धूप की नरमी और चांद की ठंडक,कभी चखी न हो जैसे
वो पुर्ज़ा जिसे दुनिया दिल बताती है
किसी चक्रवाती तूफान का आदि हो गया है
अनुभूतियों का कंपन एक नया विषाद है
जीवन का चक्का सुन्न हो,शून्य को समा गया हो जैसे
और मैं इसे कविता का नाम नहीं दे सकी।

©Meera #नोजोटोहिंदी 
#बातें 
#अनकहा 
#पुराना

Versha Rajvansh

कितना कुछ रह जाता है
अनकहा, 
जब कोई कहता है
तुम नहीं समझोगे ।

©Versha Rajvansh #अनकहा #unsaid 
#वर्षा
#lost

Puja Kumari✍️

हमें उनसे मुहोब्बत है ज़रूरत से ज्यादा ही
उनको ये समझ आये न शायद कभी
वो खुद में जो मशगूल है ज़रूरत से ज़्यादा ही।

इंतेज़ार में हम उनके राह तकते रह जाते है 
उनको आहट भी न होती ज़रा सी भी ।
कैसे बताऊं क्यो चाहूँ मैं तुमको !
हां ख़ुमार है मुझपर तुम्हारा, ज़रूरत से ज्यादा ही।

आओ तुम कभी पास मेरे, बाहों में भर लुंगी मैं
तुम्हें फिर न कभी जुदा होने दूंगी ..
इश्क़ में अपने यकीन है मुझको उस रब से ज्यादा ही।

©Puja Kumari✍️ #height #इश्क़ #इंतेज़ार #अनकहा #एकतरफ़ा #Nojoto

Puja Kumari✍️

उसे कदर ही नहीं मेरी, 
फिर मुझे उसकी फिक्र क्यों है!!

इश्क़ भी नहीं दरमियाँ हमारे, 
फिर मुझको होता इतना दर्द क्यों है!!

ज़िन्दगी सबकी ही ऐसी है या साथ मेरे ही ऐसा हो रहा!!
जो चाहूँ वो अक्सर मिलता अधूरा ही क्यों है!!??

जिसके लिये मैं कुछ भी नहीं,
वो ही मुझको मुझसा लगता क्यों है!!!!??

अपनों के लिये मुस्कुरा तो लेती हूँ, 
बाद फूट-फूटकर बिलखता मेरा मन क्यों है!!??

हूँ तो सच्ची , फ़िर ज़िन्दगी में इतनी 
तकलीफ़ें क्यों है!!??

Puja Kumari✍️ #Love #एकतरफ़ा #लगाव #खिंचाव #इश्क़ #मोहोब्बत #अनकहा #Nojoto

Puja Kumari✍️

हाँ! मुझको भी दर्द होता है,
तड़प -बेचैनी- बेबसी-सा महसूस होता है, 
कभी सिसकती हूँ छुप-छुपकर अपनों से 
कभी आंसू खुद-ब-खुद बहता रहता है..

कहती नहीं तुमसे ,जताती भी नहीं 
क्योंकि सवाल मेरा मन, मुझसे ही करता है के

आख़िर फ़र्क क्या पड़ता है !!!

©Puja Kumari✍️ #तड़प #बेबसी #अनकहा #बेचैनी #खिंचाव #प्रेम #एकतरफ़ा #Nojoto

Puja Kumari✍️

पागल सा है कोई मेरे लिये...
पर मुझे तो बेइंतहां इश्क़ उनसे है,
और उनको उस से..

उसे जिस से है वो किसी और के साथ है,
वो जिसके साथ है , वह तो उसका कभी हुआ ही नहीं..

मोहोब्बत कुछ यूं तड़पती रह जाती है
शायद ही दो , एक जैसों में खिल पाती है..

मिलती कहाँ मोहोब्बत उसे जिनमें टूट कर चाहने का नशा होता है,
ऐसा बेपनाह इश्क़ तो अक्सर एकतरफ़ा बिखरता, तड़पता औऱ
घुटता रहता है।।|

©Puja Kumari✍️ #ishq #mohobbat #इश्क़ #एकतरफ़ा #अधूरा #अनकहा #चाहत #जुनून #पागलपन #Nojoto

Puja Kumari✍️

दफना लूंगी मैं मेरी हर ख्वाहिशें
तुमसे तुम्हें पाना मुमकिन ही नहीं।।

©PujaKumari✍️ #ख़य्वाहिशें #अनकहा #ज़ज़्बात #निःस्वार्थ #Nojoto
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile