Find the Best एकतरफ़ा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Drg
बेरंग है अब भी मेरी मोहब्बत, कि है भी तो एक तरफ़ा है रंगों से भरा है फिर भी ये दिल, कि चलो दोस्ती तो दो तरफ़ा है! #प्यार #दोस्ती #एकतरफ़ा #बेरंग #सुकून #yqbaba #yqdidi Photo credits : qygyzx.com
Puja Kumari✍️
पूछे गर कोई मोहोब्बत कैसी होती है? मैं चुपके से तेरी तस्वीर देख लेती हूं। वैसे तो खुश रहने के और भी बहाने है,पर मैं तुमसे जुड़ी हूँ , इस डोर से ही चहक लेती हूं। यूं तो अच्छी लगती है बातें तेरे बारे में, पर सखियों को, चुप हो जाओ!! कहकर फिर ख़ुद ही मुस्कुरा लेती हूं।। बाद तुम्हारे कितना कुछ है दुनियां में, लेकिन तुम सुकून सा हो ज़िन्दगी का मेरे, मैं तुम्हें ख्वाबों में ही पा कर ख़ुश हो लेती हूँ।। बस एक गम है इन निगाहों का, क्यों दूर हो इतना..!! इस गम में मैं, तेरे ही नज़्म से दिल को बहला कर ख़ुश हो लेती हूं।। ख़ुश रहना भी एक अदाकारी है जानां.. और मैं ये किरदार निभाकर ख़ुश हो लेती हूं। ©Puja Kumari✍️ #तुम ख्वाव मेरा #एकतरफ़ा #Nojoto
Puja Kumari✍️
"एक ख़्वाब बस इतना, कोई तो शाम बस तुम संग बीते..." ©Puja Kumari✍️ #शाम #चाहत #सुकून #इश्क़ #एकतरफ़ा #Nojoto
Puja Kumari✍️
हमें उनसे मुहोब्बत है ज़रूरत से ज्यादा ही उनको ये समझ आये न शायद कभी वो खुद में जो मशगूल है ज़रूरत से ज़्यादा ही। इंतेज़ार में हम उनके राह तकते रह जाते है उनको आहट भी न होती ज़रा सी भी । कैसे बताऊं क्यो चाहूँ मैं तुमको ! हां ख़ुमार है मुझपर तुम्हारा, ज़रूरत से ज्यादा ही। आओ तुम कभी पास मेरे, बाहों में भर लुंगी मैं तुम्हें फिर न कभी जुदा होने दूंगी .. इश्क़ में अपने यकीन है मुझको उस रब से ज्यादा ही। ©Puja Kumari✍️ #height #इश्क़ #इंतेज़ार #अनकहा #एकतरफ़ा #Nojoto
Puja Kumari✍️
मेरे हक में इतना ही के इंतेज़ार करूँ तुम देख लो, तुम्हें क्या भाता है!! ©Puja Kumari #Bloom #इंतेज़ार #अनकहे #ज़ज़्बात #एकतरफ़ा #Nojoto
Puja Kumari✍️
उसे कदर ही नहीं मेरी, फिर मुझे उसकी फिक्र क्यों है!! इश्क़ भी नहीं दरमियाँ हमारे, फिर मुझको होता इतना दर्द क्यों है!! ज़िन्दगी सबकी ही ऐसी है या साथ मेरे ही ऐसा हो रहा!! जो चाहूँ वो अक्सर मिलता अधूरा ही क्यों है!!?? जिसके लिये मैं कुछ भी नहीं, वो ही मुझको मुझसा लगता क्यों है!!!!?? अपनों के लिये मुस्कुरा तो लेती हूँ, बाद फूट-फूटकर बिलखता मेरा मन क्यों है!!?? हूँ तो सच्ची , फ़िर ज़िन्दगी में इतनी तकलीफ़ें क्यों है!!?? Puja Kumari✍️ #Love #एकतरफ़ा #लगाव #खिंचाव #इश्क़ #मोहोब्बत #अनकहा #Nojoto
Puja Kumari✍️
नहीं चढ़ पायेगा कोई ख़ुमार मेरा, इश्क़ का रंग तुमपर किसी और का जो गहरा है..।। Puja Kumari✍️ #Nature #एकतरफ़ा #इश्क़ #चाहत #खिंचाव #Nojoto
Puja Kumari✍️
हां चाहत तो है कि तुम हर दम मेरे साथ रहो मेरे पास रहो, अपनी कहो , मेरी सुनो तुम्हारे हर लम्हें को खुशियों से भरना चाहती हूं मैं, दर्द तुम्हारा तुमसे दूर करना चाहती हूं मैं तुम बस अपना रुख मेरी ओर तो करो ।। ©Puja Kumari✍️ #Hope #चाहत #लगाव #एकतरफ़ा #Seriesektarfa #Nojoto
#Hope #चाहत #लगाव #एकतरफ़ा #Seriesektarfa
read morePuja Kumari✍️
हाँ! मुझको भी दर्द होता है, तड़प -बेचैनी- बेबसी-सा महसूस होता है, कभी सिसकती हूँ छुप-छुपकर अपनों से कभी आंसू खुद-ब-खुद बहता रहता है.. कहती नहीं तुमसे ,जताती भी नहीं क्योंकि सवाल मेरा मन, मुझसे ही करता है के आख़िर फ़र्क क्या पड़ता है !!! ©Puja Kumari✍️ #तड़प #बेबसी #अनकहा #बेचैनी #खिंचाव #प्रेम #एकतरफ़ा #Nojoto
Puja Kumari✍️
पागल सा है कोई मेरे लिये... पर मुझे तो बेइंतहां इश्क़ उनसे है, और उनको उस से.. उसे जिस से है वो किसी और के साथ है, वो जिसके साथ है , वह तो उसका कभी हुआ ही नहीं.. मोहोब्बत कुछ यूं तड़पती रह जाती है शायद ही दो , एक जैसों में खिल पाती है.. मिलती कहाँ मोहोब्बत उसे जिनमें टूट कर चाहने का नशा होता है, ऐसा बेपनाह इश्क़ तो अक्सर एकतरफ़ा बिखरता, तड़पता औऱ घुटता रहता है।।| ©Puja Kumari✍️ #ishq #mohobbat #इश्क़ #एकतरफ़ा #अधूरा #अनकहा #चाहत #जुनून #पागलपन #Nojoto