Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बरसो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बरसो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसावन बरसो बाद वो, सावन बरसो बाद, बदरा रे बरसो रे, बरखा रानी जमके बरसो, सावन बरसो भादवो,

  • 36 Followers
  • 152 Stories

Amit Singhal "Aseemit"

Ratna Das

#बरसो रे मेघा मेघा

read more

गणेश चौधरी "बेफिक्र"

Rashid Ali

ये कह के बादलों से मेरी आंख भर गई अब बरसो ना बरसो मेरी प्यास मर गई

read more

उपांशु शुक्ला

बेहद खूबसूरत और मनमोहक पल होता है 
वो जब बारिश हो रही होती है या यूं कहूँ की
 वर्षा जब अपने रुआब पर होती है।
झूम के बादल आता है। हवाओं में नमी
दिल मे प्यार भरा खूबसूरत सा एहसास होता है।
एक अजीब सी चाहत ओर उत्कंठा होती है।
खुद को उस बारिश में भिगोने की
सराबोर करने की
ओर दिल कहता है कि बरसो रे मेघा मेघा
बरसो रे मेघा।
कितना खूब एहसास है न ये...... #upanshu#varsha

Sunita Bishnolia

#Good morning #Hindi nojoto

read more
बरसो ऎसे आज बदरिया
मानस मन उल्लास भरो । 
शीतल बूंदों निकल गोद से 
जन-जन में विश्वास भरो । 
अमृत तुम वारिद की बूँदों 
पवन सुहानी संग लिए
टूट झमाझम बरसो जग में 
हर मन में नव आस भरो। 
 सुनीता बिश्नोलिया ©®




 #good morning  #hindi #nojoto

Jiwan Sameer

read more
तपते भू पर, जलते मन पर
बरसो बरसो ए घनश्याम 

रूकते पग पर, झुकते सर पर
संभलो संभलो, मानव प्राण

लुटते धन पर बढ़ते हट पर
रोको रोको हे ईश महान

रूखे तन पर भूखे शिशु पर
छिड़को छिड़को स्नेह निर्झर

Shilpi Singh

#अल्फाज#ss Hindi

read more
बरसो बाद रोये है आज
जिस दर्द को बरसो पहले जिया था
उसी को अपने करीब
फिर से पाये है आज
टूटे से दिल के टुकड़े को
फिर से टूटकर
बिखरते पाये है आज
               #ss
  #NojotoQuote #अल्फाज#ss 
#NojotoHindi

Chandrika Lodhi

read more
Night lover होते है न वही हूँ मैं
रात को यूँ विरानी से मुझे अकेले चलना पंसद हैं
  घर लौटते लोगो को बिन बात के टोकना पंसद है
लम्हे लम्हे  चाय के साथ राते गुजार देती हूँ
कई ख्वाव बिन के ही सजा लेती हूँ
मेरी जिदंगीमें अगर जि भर जी हूँ तो बरसो पुरानी राते
नही तब किसी क साथ नही था 
मै थी, मेरी डायरी और  धीमा धीमा बजता रेडियो
 वो दौर बड़ा हसीन हुआ करता था  
कब पन्ने दर पन्ने भरते चले गए
और एक एक रात करके बरसो बीत गए एहसास ही नही हुआ
  राते तो आज भी उतनी खूबसूरत हैं, 
फिर मैं क्यो उनकी खूबसूरती को नंजरअदांज कर रही हूँ
यूँ ही हम नए पन्ने लिख डालते है 
पुरानी डायरी को फाड़कर
अजीब है ना अगला देखते देखते पिछला भूल जाते है
एसा ही तो हुआ हैं
दिन की थकान कब रातों को भुलाने लगी पता ही नही चला
 मेरी झोली कब इत्मीनान की जगह कामयाबी से भरने लगी 
कब रात का मजा दोपहर की चाय देने लगी पता ही न लगा 
  
 #NojotoQuote

Deepa Mishra

read more
आज मैने उसे देखा
बरसो बाद... 
फ़िर दिल रोया उसके लिए... 
बरसो बाद... 
उसे देखा तो दिल धडका है आज.. 
बरसो बाद...

एक मुलाकात के इंतज़ार मे हम बैठे हैं....
काश वो शाम आ जाए.... 
बरसो बाद... !!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile