Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best Mauryavanshi Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best Mauryavanshi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutmaula ali quotes on love, chandragupta maurya love story, shayari on maut and zindagi, shayari on mausam in hindi, maut ki shayari in hindi,

  • 9 Followers
  • 88 Stories

Mauryavanshi Veer

उसे देखने के लिए कुछ इस हद तक परेशान रहा करता हूं,
जैसे चकोर हूं मैं दिन में रात होने का इंतजार करा करता हूं,
इक झलक बस यूं ही दिख जाय उसके बदले में
मैं सजदे में उसके रोज की नमाज़ अदा करता हूं,

आशिक़ हूं मैं उसका न जाने कब से उस तक अपनी बात पहुंचने के लिए शब्दों का जाल बुना करता हूं।।

©Mauryavanshi Veer #A #Mauryavanshi #Veeer 
#roseday

Mauryavanshi Veer

#SAD #a #Mauryavanshi Sudha Tripathi Neha Anwesha Rath MAYA Anshu writer POOJA UDESHI

read more
वो ख्वाबों में फिर से लौट आया संग जज्बातों का ज्वार सा लाया,
कस्ती अब भी फसी है बीच भंवर में लगा था मुझे मैं इश्क समंदर पार कर आया,
गुफ्तगू हो तो हो कैसे यार मेरा नवाबों के शहर से नाराजगी उधार ले आया,
इक अर्से से मना रहा हूं उसे लगता है मेरी यादों को वो बाजार में नीलाम कर आया।।

©Mauryavanshi Veer #SAD #a #Mauryavanshi  Sudha Tripathi Neha Anwesha Rath MAYA Anshu writer   POOJA UDESHI

Mauryavanshi Veer

वो सब कुछ जानते हुए भी अंजान बना बैठा है,
दिल मेरा बिना उसके  शमशान बना बैठा है,
कोई आश नहीं दिखती की ये फिर से बहाल हो
वो एक अर्शे से मुझसे नाराज हुआ बैठा है।।

©Mauryavanshi Veer #Veeer #A #Mauryavanshi 
#Rose

Mauryavanshi Veer

यूं तो कोई नहीं मरता मोहब्बत से बिछड़ जाने के बाद,
यादें रह जाती है महबूब की सिरहाने के पास,
 बादल चले जाते हैं एक वक्त बरस जाने के बाद,
आंख छलक रहती है मेरी हर वक्त तेरी याद आने के बाद,
कुछ बदला ही नहीं तूझसे बिछड़ जाने के बाद,
आज भी याद हैं वो गजलें जो लिखी थी तेरे चले जाने के बाद,
याद आती है तेरी हर वक्त रात सोने से पहले सुबह होने के बाद।।

©Mauryavanshi Veer #A #Veeer #Mauryavanshi 

#MusicLove

Mauryavanshi Veer

चेहरा नहीं देखा उनका आजतक बस आंखों से प्यार कर गए,
अल्फाजों से मोहब्बत का इजहार क्या करना उनकी आखों के तलबगार हो गए,
वो कल भी आए थे छत पर कबूतरों को दाना डालने,
पंछी आजाद हो गए और हम आज भी उनके आंखो के कैदखाने में गिरफ्तार हो गए।।

©Mauryavanshi Veer #Eyes #Veeer  #A #Mauryavanshi

Mauryavanshi Veer

यार ये यार बनते क्यों हैं,
फिर जज़्बात निखरते क्यों है,
यादों में बस जाते हैं ये फिर बिछड़ते क्यों है,
आई याद की उनसे मिलने चले पर जब उन्हें मिलना ही नहीं तो हम मिलते ही क्यों हैं,
रिश्ता तोड़े महीने हो गए फिर भी ये अश्क उनके लिए रोते बिलखते क्यों हैं,
चला गया है वो यादों से फिर भी ये जज़्बात उससे ही जुड़ते क्यों हैं।।

©Mauryavanshi Veer
  #Veeer #Mauryavanshi #A
#meltingdown

Mauryavanshi Veer

Broken बिछड़ने के बाद तो सब प्यार करते हैं साथ में रहने पर इजहार करो तो बात हो,
तस्वीर को निहारते हो रात भर पास में बैठे हैं देखो तो बात हो,
जन्मदिन पर तोहफे में घड़ी दी उसने साथ रहने पर वक्त दे तो बात हो,
अब भी इंतजार कर रहा हूं उसका इंतजार मुकम्मल हो तो बात हो,
हमारी बातों को सुनकर जवाब देते हो अपनी बातें कहो तो बात हो।।

©Mauryavanshi Veer #Mauryavanshi #veeer #A
#Broken

Mauryavanshi Veer

इश्क वो मर्ज है की दवा ही नहीं कोई,
मेरे मोहब्बत की गवाही नहीं कोई, 
भुलाऊं तो भुलाऊं उसे कैसे उसके जैसे खुदा ने बनाई ही नहीं कोई,
मेरी मोहब्बत अब नाम है उसके ही उसके नाम की दिल में रहती है तन्हाई कोई,
उसे भूलना उस कदर मुस्किल है जैसे अंधेरे में ढूंढना परछाई कोई।।

©Mauryavanshi Veer #Mauryavanshi #Veeer #A

#MereKhayaal

Mauryavanshi Veer

मन तो बहुत करता है मोहब्बत करें पर किससे करें दिल धड़कता ही नहीं अब सीने में,
इल्जाम लगा है धोखा देने का उन्हें जो बसे थे मेरे हर एक कसीदे में,
कुछ दिन खुशी फिर अब रात बीत रही है रो कर सोने में,
पहले वो रहते थे अब उनका दिया गम रहता है सीने में,
देख कर उसे मुंह मोड़ लेता हूं फिर से ना वो बस जाए मेरे मक्का और मदीने में।।

©Mauryavanshi Veer
  #Mauryavanshi #Veeer #A
#Break_up_day

Mauryavanshi Veer

चलो वह दौर फिर से दोहराया जाए,
एक बार फिर से अनजान बन जाया जाए,
फिर मिलेंगे किसी मोड़ पर अजनबी की तरह एक दूसरे की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया जाए,
तुझे पाने के लिए जो किया था पहले उस काम को मुकम्मल फिर से दोहराया जाए,
इस बार ना साथ छोड़ेंगे तुम्हारा ,घबराओ मत बेवफा हम हैं एक बार उस बात को भूल जाया जाए,
मोहब्बत है ना हमसे एक बार फिर से वो ढ़ाई अक्षर साथ में दोहराया जाए,
अब लौट आओ गला बैठ गया है हमसे ना तुम्हे अब और पुकारा जाए।।

©Mauryavanshi Veer #Veeer #Mauryavanshi #A

#fourlinepoetry
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile