Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भीनी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भीनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about भीनी का अर्थ, भीनी भीनी का अर्थ, meaning of भीनी, भीनी भीनी भोर आई, भीनी मतलब,

  • 47 Followers
  • 405 Stories
    PopularLatestVideo

Amitosh Upadhyay "Amit"

#भीनी खुशबू #शायरी

read more
हम तो ठहरे भीनी खुशबू 
बिखरे बिखरे रहते हैं,,
चाहे जितने कर लो सितम
हम हँसते हँसते सहते हैं।।

Amitosh Upadhyay " amit " #भीनी खुशबू

V.k. sehra

jindgi zeene ka ak anokha andaz Priya Poonam Sweta Kushwaha Faguni Verma shivam kumar mishra #story

read more
गजब का अहसास 
होता होता है जब 
भीनी भीनी सर्दी और 
एक लम्बा सा सफर jindgi zeene ka ak anokha andaz
Priya Poonam Sweta Kushwaha Faguni Verma shivam kumar mishra

Sonam kuril

"अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण , कितना मनमोहक प्राकृतिक दृश्य है , इन् नयनों को शीतललता प्रदान करती ये हरियाली , जहाँ तलक ये दृष्टि जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती है , मिट्टी की सौंधी सौंधी सी खुश्बू जीवन को महकती है , ये नदियाँ ,ये पहाड़ , ये झरनों से गिरता शीतल जल , ये इठलाती नदियां की लहरें ,ये भीनी भीनी फूलों की महक , ये सन्नन सन्नन चलती पवन ,

read more
"अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण ,
कितना मनमोहक प्राकृतिक दृश्य है ,
इन् नयनों को शीतललता प्रदान करती ये हरियाली ,
जहाँ तलक ये दृष्टि जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती है ,
 मिट्टी की सौंधी सौंधी सी खुश्बू जीवन को महकती है ,
ये नदियाँ ,ये पहाड़ , ये झरनों से गिरता शीतल जल ,
ये इठलाती नदियां की लहरें ,ये भीनी भीनी फूलों की महक ,
ये सन्नन सन्नन चलती पवन ,
मानो रोम रोम थिरकाती है ,"
सोंचकर ही हृदय कितना पुलकित हो उठता है ,
किसी रोज़ छाँव की तलाश में जब तुम घर से निकलोगे  ,
हरी भरी बगिया नहीं , कोसों बंजर जमीं मिलेगी ,
काट रहे हो जो इतनी कुरुरता से वृक्षों को ,
एक रोज़ इसी की छाँव को तरसोगे,
ये वृक्ष हमारी धरोहर है ,
इसे ऐसे तो मत नष्ट करो | "अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण ,
कितना मनमोहक प्राकृतिक दृश्य है ,
इन् नयनों को शीतललता प्रदान करती ये हरियाली ,
जहाँ तलक ये दृष्टि जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती है ,
 मिट्टी की सौंधी सौंधी सी खुश्बू जीवन को महकती है ,
ये नदियाँ ,ये पहाड़ , ये झरनों से गिरता शीतल जल ,
ये इठलाती नदियां की लहरें ,ये भीनी भीनी फूलों की महक ,
ये सन्नन सन्नन चलती पवन ,

Preeti Lata

uske ishq ki talash #RDV19 उसके इश्क़ की तलाश थी मुझे भी एक रोज़ वो खिड़की से झांकती आँखें एक पल में ही यूँ , क़ि दीवाना कर गयी , की अब सोते जागते दिन रात बस वही आँखों के प्रत्यक्ष मानो नृत्य कर रही हो , मानो एक फितूर सा सवार हो गया हो, उस रोज़ भी प्रतिदिन की तरह मैं चांदनी चौक की गलियों से गुजर रहा था ।

read more
उसके इश्क़ की तलाश थी मुझे भी 
एक रोज़ वो खिड़की से झांकती आँखें एक पल में ही यूँ ,
क़ि दीवाना कर गयी ,
की अब सोते जागते दिन रात बस वही आँखों के प्रत्यक्ष मानो नृत्य कर रही हो ,
मानो एक फितूर सा सवार हो गया हो,
उस रोज़ भी प्रतिदिन की तरह मैं चांदनी चौक की गलियों से गुजर रहा था ।
तभी घुँगरू की वो परिचित सी आवाज़ ,
वो भीनी भीनी बेला की सुंगंध ,
मानो अपनी और आकर्षित कर रही हो, मैं बेसुध होके उस दिशा में बढ़ता गया ,
मेरी तलाश खत्म हुई 
एक ऐसी जगह जिसे सभ्य लोग "रेड लाइट एरिया" कहते है 
जाने दीजिये मैं अंदर गया तो उन्ही आँखों का दीदार हुआ ,
मानो बार बार उनसे प्यार हुआ 
फिर मैंने कुछ न कहा चुप चाप एकटक उन्हें निहारता रहा 
मानो सब स्तब्ध प्रतीत होरहा हो
फिर एहसास हुआ की इश्क़ उन आँखों से आज भी है 
क्या हुआ वो दुनिया की नज़रों में तवायफ़ है 
मुझे उसमे मेरे इश्क़ की तलाश 
और उसके इश्क़ की भी तलाश मुझ पर आकर रुक सी गयी हो मानो और 
आज 5 वर्ष होगये और 
आज भी जब भी उनका दीदार होता है
हर बार उनसे इश्क़ बेशुमार होता हैँ।
Preeti Lata
@perceptive_writer
#RDV19 uske ishq ki talash
#RDV19
उसके इश्क़ की तलाश थी मुझे भी 
एक रोज़ वो खिड़की से झांकती आँखें एक पल में ही यूँ ,
क़ि दीवाना कर गयी ,
की अब सोते जागते दिन रात बस वही आँखों के प्रत्यक्ष मानो नृत्य कर रही हो ,
मानो एक फितूर सा सवार हो गया हो,
उस रोज़ भी प्रतिदिन की तरह मैं चांदनी चौक की गलियों से गुजर रहा था ।

Shradhey

#DaughtersDay  खुशबू है उसकी भीनी-भीनी सी
लहजा रहता ही  गुड़-चीनी सी
घर के दर-दर पर महकी सी
घर के हर कमरे में चहकी सी
बेटिया से ही घर 'घर' सा है।
 
Happy Daughter's Day all Girl's
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 #Girls#Nojoto#Girlspower

shailja ydv

सूखे गुलाब ने

read more
सूखे फूल एक किताब के बीच से 
भीनी -भीनी सी ख़ुशबू  
है आज आयी, 
खोल कर देखी तो ...
 
एक गुलाब की महक 
पूरे कमरे में है समाई, 
 
बहुत दिनों के बाद 
             उसे देख मेरी आँखें  
भी नम हो आयी, 
इस सूखे गुलाब ने  
आज 
फिर से 
तेरी याद है दिलाई सूखे गुलाब ने

Gaurav Yadav

“मुझे पता न चला” हम मिले बेशक डो अजनबियों की तरह थे, मगर तुम दिल में कब आ बसे मुझे पता न चला! अपनी आँखों में राखी थी मेने इज्जत तुम्हारे लिए, इसमें प्यार कब उमड़ आया मुझे पता न चला!

read more
“मुझे पता न चला”

हम मिले बेशक डो अजनबियों की तरह थे,
मगर तुम दिल में कब आ बसे मुझे पता न चला!

अपनी आँखों में राखी थी मेने इज्जत तुम्हारे लिए,
इसमें प्यार कब उमड़ आया मुझे पता न चला!

यूँ तो शराफत और सादगी लुभाती थी मुझको,
तेरी शरारतों पर कब फिसल गया पता न चला!

खुली जुल्फों से आती थी जो तुम्हारी भीनी-भीनी खुशबु,
जाने कब खामोश जंगल सी हुई मुझे पता न चला!

अधरों पर चमकती थी जो सूरज की लालिमा,
वो मदहोश लैब बेसुध क्यों हुए मुझे पता न चला!

वजह चाहे जो हो तेरे इस घुट-घुट के जीने की,
मेरे जीने की वजह अब तुम हो शायद तुम्हें पता न चला!! “मुझे पता न चला”

हम मिले बेशक डो अजनबियों की तरह थे,
मगर तुम दिल में कब आ बसे मुझे पता न चला!

अपनी आँखों में राखी थी मेने इज्जत तुम्हारे लिए,
इसमें प्यार कब उमड़ आया मुझे पता न चला!

Krtikaa

प्यार की चाशनी में 
विश्वास की चीनी हो, 
चाय सा कड़क हो रिश्ता 
और परवाह की महक भीनी- भीनी हो! #nojoto #nojotoquotes #krtika

WildSudhirAarya

नाराज़ अभी सुबह है  तेरी नाराजगी की 

दोपहर तो होने दे

ये भीनी भीनी धूप जब सूख जायेगी

सुर्ख धूप चावल ही क्या 
kumar's
तेरी चाहत को भी पका के 

तस्तरी मे रखवा देगी|

फिर ये नाराजगी तेरी लंच पे जाने से 

तुझे रोक नही पायेगी|| #नाराज़

निखिल कुमार अंजान

#अंजान.... #मेरी_डायरी.... #rain.... nojoto....

read more
बारिश आसमां से पानी की बूंदे 
जब जमीं पर गिरती है
जमीं से उठने वाली भीनी भीनी महक 
साँसों मे घुलती है
तन मन बहक जाता है
बरसात मे भीगने का 
 दिल कर जाता है.......


#अंजान... #अंजान....
#मेरी_डायरी....
#rain....
#nojoto....
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile