Find the Best भीनी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभीनी का अर्थ, भीनी भीनी का अर्थ, meaning of भीनी, भीनी भीनी भोर आई, भीनी मतलब,
Sonam kuril
"अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण , कितना मनमोहक प्राकृतिक दृश्य है , इन् नयनों को शीतललता प्रदान करती ये हरियाली , जहाँ तलक ये दृष्टि जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती है , मिट्टी की सौंधी सौंधी सी खुश्बू जीवन को महकती है , ये नदियाँ ,ये पहाड़ , ये झरनों से गिरता शीतल जल , ये इठलाती नदियां की लहरें ,ये भीनी भीनी फूलों की महक , ये सन्नन सन्नन चलती पवन , मानो रोम रोम थिरकाती है ," सोंचकर ही हृदय कितना पुलकित हो उठता है , किसी रोज़ छाँव की तलाश में जब तुम घर से निकलोगे , हरी भरी बगिया नहीं , कोसों बंजर जमीं मिलेगी , काट रहे हो जो इतनी कुरुरता से वृक्षों को , एक रोज़ इसी की छाँव को तरसोगे, ये वृक्ष हमारी धरोहर है , इसे ऐसे तो मत नष्ट करो | "अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण , कितना मनमोहक प्राकृतिक दृश्य है , इन् नयनों को शीतललता प्रदान करती ये हरियाली , जहाँ तलक ये दृष्टि जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती है , मिट्टी की सौंधी सौंधी सी खुश्बू जीवन को महकती है , ये नदियाँ ,ये पहाड़ , ये झरनों से गिरता शीतल जल , ये इठलाती नदियां की लहरें ,ये भीनी भीनी फूलों की महक , ये सन्नन सन्नन चलती पवन ,
"अदभुत, अद्वितीय , सौंदर्य से परिपूर्ण , कितना मनमोहक प्राकृतिक दृश्य है , इन् नयनों को शीतललता प्रदान करती ये हरियाली , जहाँ तलक ये दृष्टि जाती है हरियाली ही हरियाली नजर आती है , मिट्टी की सौंधी सौंधी सी खुश्बू जीवन को महकती है , ये नदियाँ ,ये पहाड़ , ये झरनों से गिरता शीतल जल , ये इठलाती नदियां की लहरें ,ये भीनी भीनी फूलों की महक , ये सन्नन सन्नन चलती पवन ,
read moreshailja ydv
सूखे फूल एक किताब के बीच से भीनी -भीनी सी ख़ुशबू है आज आयी, खोल कर देखी तो ... एक गुलाब की महक पूरे कमरे में है समाई, बहुत दिनों के बाद उसे देख मेरी आँखें भी नम हो आयी, इस सूखे गुलाब ने आज फिर से तेरी याद है दिलाई सूखे गुलाब ने
सूखे गुलाब ने
read moreनिखिल कुमार अंजान
बारिश आसमां से पानी की बूंदे जब जमीं पर गिरती है जमीं से उठने वाली भीनी भीनी महक साँसों मे घुलती है तन मन बहक जाता है बरसात मे भीगने का दिल कर जाता है....... #अंजान... #अंजान.... #मेरी_डायरी.... #rain.... #nojoto....
#अंजान.... #मेरी_डायरी.... #rain.... nojoto....
read moreVikas Dhaundiyal
पूरा कमरा अपनी भीनी भीनी खुशबू से महकाये और पकड़ने पर मेरा उसकी कलाइयों को मुझमें वो कसक जगा के छुड़ाए अब बताओ ऐसी सुबह से कैसे नही मेरा दिन बन जायेगा #दिन बन जायेगा part2
#दिन बन जायेगा part2
read moreRamji Pathak
बचपन छीना मासूमियत छीनी हरकत की हैवानों ने घिनौनी हत्या भी की आबरू भी छीनी हवा में रह गयी सिसकियाँ भीनी भीनी समझ से परे हैं ये दंरिदे बड़े ही नीच हैं ये दरिंदे कोई सजा हो न कोई मुकदमा मौत से हो इनका बस सामना यही है आज हर भारतीय का मानना करो खत्म इन दरिंदों को जिन्होंने उस प्यारी बच्ची की जिंदगी छीनी न कोई विरोध होगा न कोई कैंडल मार्च अब तो होगा इनका केवल विनाश #प्रतिशोध#गुस्सा #nojotohindi# nojoto
#प्रतिशोध#गुस्सा #nojotohindi# nojoto
read moreVandana Rana
ये ठंडी ठंडी हवाएं, यह महकी सभी फिजाएं, ये भीनी भीनी मिट्टी की खुश्बू , हर पल खुशनुमा बनाये, और क्या तारीफ करे? अब बारिश के मौसम की दोस्तों!!! चलो इस रोमानी मौसम में एक कप अदरक वाली चाय हो जाएं😌 ये ठंडी ठंडी हवाएं, यह महकी सभी फिजाएं, ये भीनी भीनी मिट्टी की खुश्बू , हर पल खुशनुमा बनाये, और क्या तारीफ करे? अब बारिश के मौसम की दोस्तों!! चलो इस रोमानी मौसम में एक कप अदरक वाली चाय हो जाएं😌
ये ठंडी ठंडी हवाएं, यह महकी सभी फिजाएं, ये भीनी भीनी मिट्टी की खुश्बू , हर पल खुशनुमा बनाये, और क्या तारीफ करे? अब बारिश के मौसम की दोस्तों!! चलो इस रोमानी मौसम में एक कप अदरक वाली चाय हो जाएं😌
read moreSunita Bishnolia
भर कर प्रेम प्रीत की झोली चंग बजाती होली, जाति भेद से परे रंगों की, लेकर के रंगोली। फाग उड़ाती, रंग लुटाती करती हँसी ठिठोली, टेसू के सुमनों से सजी, अल्हड़ सी थोड़ी भोली। थिरक रही संग पवन बसंती के बंजारन होली घर आंगन में महक रही खुशबू भी भीनी भीनी। गुझिया मेवे लेकर आई मस्तानों की टोली बुरा न मानो होली की बोली ने मिश्री घोली ख़ाक बुराई जगह की करने आई अलबेली होली। सुनीता बिश्नोलिया © #Happy Holi #होली #Satyaprem #Mukesh Poonia #Jyoti yadav #Jatin Aswal malhi061
Ajay Amitabh Suman
हिप हिप हुर्रे पिछले एक घंटे से उसके हाथ मोबाइल पर जमे हुए थे। पबजी गेम में उसकी शिकारी निगाहें दुश्मनों को बड़ी मुश्तैदी से साफ कर रहीं थी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद वो जोर जोर से चिल्लाने लगा। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। आखिकार लेबल 30 पार कर हीं लिया। डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसने पबजी गेम का 30 वां लेबल पार कर लिया था। उसी जीत का जश्न मना रहा था। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। कड़ी मेहनत के बाद फ्लैट की बॉलकोनी में जाकर आती जाती कारों को निहारने लगा। एक कार, फिर दूसरी, फिर त
हिप हिप हुर्रे पिछले एक घंटे से उसके हाथ मोबाइल पर जमे हुए थे। पबजी गेम में उसकी शिकारी निगाहें दुश्मनों को बड़ी मुश्तैदी से साफ कर रहीं थी। तकरीबन आधे घंटे की मशक्कत के बाद वो जोर जोर से चिल्लाने लगा। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। आखिकार लेबल 30 पार कर हीं लिया। डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद उसने पबजी गेम का 30 वां लेबल पार कर लिया था। उसी जीत का जश्न मना रहा था। हुर्रे, हुर्रे, हिप हिप हुर्रे। कड़ी मेहनत के बाद फ्लैट की बॉलकोनी में जाकर आती जाती कारों को निहारने लगा। एक कार, फिर दूसरी, फिर त
read moreRajni Bala Singh (muskuharat)
आज मौसम से कह दो थम जाए मेरे सोए हुए अरमानों को ना जगाए रिमझिम बरसती ये बारिश यह भीनी-भीनी सी मिट्टी की सुगंध ठंडी-ठंडी हवाओं के झोंके मुझे मेरी जवानी की याद दिलाते हैं मुझे आज भी फिर से जीवन में किसी के प्यार में मिट जाने को ललचातें हैं ©_muskurahat_ barish #raj #poet #shares #nojotohindi #nojotopoem #barish #ahasas #khate #methe #muskurane #kliya #indian
barish #Raj #Poet #shares #nojotohindi #nojotopoem #barish #ahasas #khate #methe #muskurane #kliya #Indian
read moreSweety Mamta
शुरुआत हमारे प्यार की है भीनी -भीनी, सौंधी-सौंधी, खुश्बू बरसात की है। ये बरसात नही, शुरुआत ,हमारे प्यार की है। सुनो पिया। जब बरसात की रिमझिम बुँदे बरस रही थी। मेरी धड़कने तुझसे मिलने को बेतहाशा तरस रही थी। मुझे लगा, उन बूंदो की लड़ी में तेरी खुश्बू समाई थी।
शुरुआत हमारे प्यार की है भीनी -भीनी, सौंधी-सौंधी, खुश्बू बरसात की है। ये बरसात नही, शुरुआत ,हमारे प्यार की है। सुनो पिया। जब बरसात की रिमझिम बुँदे बरस रही थी। मेरी धड़कने तुझसे मिलने को बेतहाशा तरस रही थी। मुझे लगा, उन बूंदो की लड़ी में तेरी खुश्बू समाई थी।
read more