Find the Best तेरेबिन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतेरेबिन जिदगि,
भाग्यदर्पण एस्ट्रो एवं वास्तु संस्थान
मिट्टी का घर, मिट्टी का दीया रौशन उसमे तु, मेरा बस नाम यहाँ.. साकी है तु, ये जँहा मैकदा, मदहोश यहाँ सब, होश मुझे है कँहा.. मुसाफिर हुँ मैं, तु राह मेरा, तुझे पाये बिन, मैं भटकता यहाँ.. किताब है तु, लफ़्ज़ मैं यहाँ, तुझको जाने बिना, किसने पायी मंज़िल यहाँ... ©मेरे ख़यालात.. (Jai Pathak) #तेरेबिन
Bablu Sahu
तुम लाख कोशिशे करलो मगर तुम्हें अब हम मिलेंगे नहीं, तुम जानती थी पहले जिसे बिलकुल मेरे जैसा, अब शायद हम वैसा तुमको दिखेंगे नहीं, तुम भूल जाना मुझे एक ख्वाब समझकर, क्योंकि उन ख्वाबों के लिए दोबारा हम तेरे साथ रहेंगे नहीं..!! ©Bablu Sahu #तेरेबिन मैं अधूरा सा हू, तू आके जरा मुझे पूरा करेगी kab #nojoto #nojotophoto #nojotohindi #Poet #writer #Shayar #nojotoLove
#तेरेबिन मैं अधूरा सा हू, तू आके जरा मुझे पूरा करेगी kab nojoto nojotophoto #nojotohindi #Poet #writer #Shayar #nojotoLove
read moreM.K Meet
एक रात और एक दिन, बहुत मुश्किल लगता है बिताना तेरे बिन... तो कैसे रह पाऊंगा, तुमसे अलग मेरे यारा महिनों सालो मै तेरे बिन... तुम ख्वाब नहीं हकीकत हो मेरा, जमाने को ये कैसे समझाऊं ज़िंदा मैं रहूंगा मर- मर के,गर लेगा जमाना मुझसे तुम्हें छिन तेरे बिन तेरे बिन तेरे बिन !! ©M.K Meet #तेरेबिन ..... according to walpaper by M.k Meet....✍️
#तेरेबिन ..... according to walpaper by M.k Meet....✍️
read moreAuthor Munesh sharma 'Nirjhara'
क्या कहूँ और कैसे कहूँ मैं तेरा आना लिखूँ या जाने की बात कहूँ मैं कैसे बीत रहे दिन-रात तेरे बिन 'निर्झरा' किस काग़ज़ पर न ख़त्म होने वाली कहानी लिखूँ मैं...! 🌹 क्या कहूँ और कैसे कहूँ मैं तेरा आना लिखूँ या जाने की बात कहूँ मैं कैसे बीत रहे दिन-रात तेरे बिन 'निर्झरा' किस काग़ज़ पर न ख़त्म होने वाली कहानी लिखूँ मैं...! 🌹 Image fb #mनिर्झरा
क्या कहूँ और कैसे कहूँ मैं तेरा आना लिखूँ या जाने की बात कहूँ मैं कैसे बीत रहे दिन-रात तेरे बिन 'निर्झरा' किस काग़ज़ पर न ख़त्म होने वाली कहानी लिखूँ मैं...! 🌹 Image fb #mनिर्झरा
read morePoonam Suyal
तेरे बिन दिन हमारे, ऐसे गुज़र रहे हैं.... हर पल हम बस, तेरा इन्तज़ार कर रहे हैं तेरे संग बिताए लम्हे नहीं भूल पाते हम.... उन्हीं के सहारे, अब हम जी रहे हैं 🌷सुप्रभात🌷 👉🏻 प्रतियोगिता- 257 🙂आज की ग़ज़ल प्रतियोगिता के लिए हमारा शब्द है 👉🏻🌹"तेरे बिन"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य है I कृप्या
🌷सुप्रभात🌷 👉🏻 प्रतियोगिता- 257 🙂आज की ग़ज़ल प्रतियोगिता के लिए हमारा शब्द है 👉🏻🌹"तेरे बिन"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य है I कृप्या
read morePoonam Suyal
तेरे बिना हम....हम ना रहे तुझ बिन हमें नहीं आता अब चैन कहीं #COLLABWITHME .... ✨✨✨ #तेरेबिन #वक्त #दिन #रातकाअफ़साना #Yqdidi #Yqbaba Good Night Friends....🙂🙂 #YourQuoteAndMine
#collabwithme .... ✨✨✨ #तेरेबिन #वक्त #दिन #रातकाअफ़साना #yqdidi #yqbaba Good Night Friends....🙂🙂 #YourQuoteAndMine
read morejikratera_ahsaasmera
आज का दिन भी तेरे बिन गुजरा, ओर पलकों पर फिर से नमी दे गया. हम सोचते रहे तू मिलने आएगा, पर तू तो बस मिलने की झूठी उम्मीद दे गया... आज का दिन भी तेरे बिन गुज़रा... #तेरेबिन #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
आज का दिन भी तेरे बिन गुज़रा... #तेरेबिन #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi
read moreShiwalika_SSS
तुझ बिन जीना नामुमकिन तो नहीं पर, यूँ लगता है इतना भी आसान नहीं है। सूखी पड़ी है कबसे दहलीज़ मेरे दिल की, सावन भी अब इसका मेहमान नहीं है। जाने कब पतझड़ों से जुड़ गया नाता, बहारों से हमारी अब पहचान नहीं है। तेरे साथ ये वक़्त भी रुसवा कर गया, एक लम्हा भी अब मेहरबान नहीं है। तेरे जाते ही यूं डूबे हम नशे में तेरे कि, कोई मैखाना शहर का अनजान नहीं है। एक ख्वाब क्या टूटा, यूँ लगता है जैसे, इस दिल मे अब कोई अरमान नहीं है। एक खता-ए-मोहब्बत,सौ ज़ख्म सज़ा में, क्या लगता है तुझे हम इंसान नहीं हैं..?? #तेरेबिन #वक़्त #मोहब्बत #खता #yqhindi #गज़ल #hindipoetry #hindi
Neha Pathak
कुछ बदला तो नहीं ज़िंदगी में। आज भी वही सब होते है काम। वही बादल के गरजने का डर। वही रिमझिम बारिश की बूंदे लगती क़हर। वही अँधेरी शाम कभी, कभी वही सितारों वाली रात। कुछ बदला नहीं मुझमें ख़ास। बस गुमसुम सी हूँ तेरे बिन। तेरे बिन उदास है मेरे हर दिन। जिंदा हूँ मगर जिया नहीं जाता तुमबिन। 🌷सुप्रभात🌷 👉🏻 प्रतियोगिता- 257 🙂आज की ग़ज़ल प्रतियोगिता के लिए हमारा शब्द है 👉🏻🌹"तेरे बिन"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य है I कृप्या
🌷सुप्रभात🌷 👉🏻 प्रतियोगिता- 257 🙂आज की ग़ज़ल प्रतियोगिता के लिए हमारा शब्द है 👉🏻🌹"तेरे बिन"🌹 🌟 विषय के शब्द रचना में होना अनिवार्य है I कृप्या
read moreSuditi Jha
कभी जबरन लड़कर गया कभी धमकियां देकर चल दिया । तेरी ये मुझे छोड़ जाने की आदत ने मुझे तेरे बिन रहना सीखा दिया ।। #qsstichonpic2049 #yqdidihindi #yqbaba #yqrestzone #teriadat #तेरेबिन #hurtfeelings #hurtheart