Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पट्टियाँ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पट्टियाँ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पट्टियाँ.

    PopularLatestVideo

Shekhar Meena

माँ उन जख्मों की भी पट्टियाँ रखती है ♥️ #HeartfeltMessage

read more
mute video

✍..Parth Mishra

✍.. Shayar ᏢᎪᏒᏆh mᎥshᏒᎪ ------------------------------ हाथों में तो फूल थे तेरा ही ख़ंंजर लगा " पट्टियाँ रक्खी रहीं ख़ून भी बहता रहा ! you #Shayari #nojotohindi #sayari #nojotosad #yournojoto #ydidi #nojotokindoflove

read more
PARTH MISHRA ✍.. Shayar ᏢᎪᏒᏆh mᎥshᏒᎪ 
------------------------------
हाथों में तो फूल थे तेरा ही ख़ंंजर लगा "
पट्टियाँ रक्खी रहीं ख़ून भी बहता रहा !
#you

Sangeeta Patidar

*यास- Disappear Rest Zone 'काव्योगिता' पड़ाव - तीसरा, भावनात्मक कविता- 'दर्द' ऐ दर्द! तू ओढ़ क्यों नहीं लेता सतरंगी लिबास, जानता है, तेरी #sangeetapatidar #yqrestzone #rzhindi #ehsaasdilsedilkibaat #rzकाव्योगिता #rzकाव्योगिता3

read more
ऐ दर्द! तू ओढ़ क्यों नहीं लेता सतरंगी लिबास,
जानता है, तेरी वजह से आता नहीं कोई पास।
मनाया कर ना तू भी ईद-दीवाली जैसी छुट्टियाँ,
जानता है, तेरी वजह से कितनी मैं होती यास।

ख़ामोशी भी मचाती है कितना शोर मेरे मन में,
ख़ुशियाँ भी आती कितना कम, मेरे आँगन में।
सो भी जाया कर ना चुपचाप लगाकर पट्टियाँ,
जानता है,तेरी वजह से कही नहीं जाती खास।

दौड़ता ही रहता ज़िन्दगी में,थकता नहीं क्या?
कितना करती नज़रअंदाज़,रूठता नहीं क्या?
कर लिया कर ना कभी-कभार यूँ ही कट्टियाँ, 
जानता है,तेरी वजह से रोज़ सिसकती साँस। 

सोचती हूँ कभी-कभी, तुझे बाँट लूँ किसी से, 
देख हँसी उसकी,तुझे ले आती फिर ख़ुशी से।
बजायाकर ना तू भी तो कभी प्रेम की घंटियाँ,
जानता है, तेरी वजह से बेमौत है मरती आस।
-संगीता पाटीदार 'धुन'  *यास- Disappear 

Rest Zone 'काव्योगिता'
पड़ाव - तीसरा, भावनात्मक कविता- 'दर्द'

ऐ दर्द! तू ओढ़ क्यों नहीं लेता सतरंगी लिबास,
जानता है, तेरी

Taransh

*माँ-पहली डॉक्टर* ★★★★★★★★★★★★★★★ 'ज़िंदगी का पाठ पढ़ाने वाली टीचर होती है माँ अपने बच्चों की पहली डॉक्टर होती है।' कोई काम नहीं ऐसा जग में #Poetry #Hindi #कविता #nojotohindi #nojotoLove #nojotoenglish #Mothers #nojotonews #arzhai #माँ 

read more
Maa  खेल खेल में लगी चोट पर
माँ का सिर्फ़ स्पर्श पाकर
सारा दर्द हवा हो जाता है।
बुख़ार में जब शरीर का
पारा आसमान छूता रहता है।
ठंडे पानी की पट्टियाँ 
माँ जो रखती माथे पर
तब तन शीतल हो जाता है।
कानों में जब दर्द हो उत्पन्न
या माथे की असहनीय पीड़ा।
सरसो तेल में लहसुन डाल उसे
दूर करने की माँ उठाती बीड़ा।
माँ नानी के घरेलू नुस्खों की बेटी होती है।
दरअसल,माँ 'फर्स्ट ऐड'की पेटी होती है।

"ज़िंदगी का पाठ पढ़ाने वाली टीचर होती है
माँ अपने बच्चों की पहली डॉक्टर होती है।।"
(पूरी कविता नीचे पढ़े👇) *माँ-पहली डॉक्टर*
★★★★★★★★★★★★★★★

'ज़िंदगी का पाठ पढ़ाने वाली टीचर होती है
माँ अपने बच्चों की पहली डॉक्टर होती है।'

कोई काम नहीं ऐसा जग में

Pramod Kumar

प्रभु ,ऐसे दिन कभी न आये ना यारों संग ,बैठक ,गपशप मौज और मस्ती ,खाना पीना ना बीबी के कन्ट्रोल बिन , थोड़े घंटे ,खुल कर जीना ना नित श #poem #sadness #कविता #Ghooto

read more
mute video

~anshul

जी_पिंग , किस आदमी से पंगा ले रहे हो अरे यार ये आदमी 2014 से तुमको रास्ते पे लाने की तैयारी कर रहा था, आखिर इस शख्स ने पूरे वास्तविक नियंत #तिब्बत #कांग्रेस #मोदी #हिन्द #अमेरिका #डोकलाम #फ्रांस #रूस #इजरायल #चीन_सागर #ताइवान #सिंकियांग #हांग_कांग #अक्साई #काराकोरम #तीया #चाबजी #डूम #डेमजोक #राकी #लिपुलेख #पैंगांग #गैलवान

read more
#जी_पिंग , किस आदमी से पंगा ले रहे हो 
अरे यार  ये आदमी 2014 से तुमको रास्ते पे लाने की तैयारी कर रहा था,
आखिर इस शख्स ने पूरे वास्तविक नियंत्रण रेखा के आस –पास क्यूँ पचासों सड़क बनवाया,क्यूँ दर्जनों पुल बनवाए, क्यूँ हवाई पट्टियाँ बनवाई, आखिर ये किससे बचने के लिए #रूस, #फ्रांस, #अमेरिका, #इजरायल से हथियार खरीद रहा था ? हम भी समझ रहे थे,
और तुम भी समझने लगे थे पिछले कुछ वर्षों से पर अफसोस कोरोना बीच मे आ गया वरना हम अभी और कुछ समय लेकर तुम्हारी गर्दन दबोचते, फिर भी, आज भी अगर तुम्हारे खिलाफ दक्षिणी #चीन_सागर, #ताइवान, #तिब्बत, #सिंकियांग, #हांग_कांग, #हिन्द महासागर मे कई मोर्चे एक साथ खुल जाएँ और सारी दुनिया तुम पर हमला बोले तो हम तुमसे तिब्बत, अकसाई चीन और पाकिस्तान से पीओके भी ले कर दिखा सकते हैं ,
खैर संभल कर रहना इस बंदे से , गज़ब का master strategist है,अपनी सैनिक, आर्थिक और कूटनीतिक चालों से पूरी दुनिया मे तुम्हें बदनाम और परेशान कर के रख देगा , अभी तो खेल शुरू हुआ है , देखते जाओ जरा आगे-आगे,
और ये आंकड़े कुछ गुलामों के लिए है  #कांग्रेस के सरकार में
#अक्साई चिन : 1962 में चीन ने कब्जा किया.
#काराकोरम पास : 1963 में चीन ने कब्जा किया.
#तीया पंगनक : 2008 में चीन ने कब्जा किया.
#चाबजी घाटी : 2008 में चीन ने कब्जा किया.
#डूम चेली : 2009 में चीन ने कब्जा किया.
#डेमजोक : 2012 में चीन ने कब्जा किया.
#राकी नूला : 2013 में चीन ने कब्जा किया.
#मोदी के समय में
#डोकलाम' : 2017 में, चीन विफल.
#लिपुलेख' : 2020 में, चीन विफल.
#पैंगांग तसो' : 2020 में, चीन विफल.
#गैलवान घाटी' : 2020 में, चीन विफल
इतिहास भी पढ़ा करो ,दल्लो डफली बजाने से और आजादी मांगने वाले,पढ़ भी लिया करो,
अब कृपया विपक्षी भौंकना बंद करें...
नमो fan 🙏हर हर मोदी जी_पिंग , किस आदमी से पंगा ले रहे हो 
अरे यार  ये आदमी 2014 से तुमको रास्ते पे लाने की तैयारी कर रहा था,
आखिर इस शख्स ने पूरे वास्तविक नियंत

Anamika Nautiyal

ऊँची नीची पहाड़ियाँ जो हर मौसम में अडिग रहती हैं मानो प्रकृति ने इन्हें प्रहरी के रूप में तैनात किया हो ।कोई हरी तो कोई सफेद चादर ओढ़े हु #YourQuoteAndMine #चित्र #हिंदी_साहित्य #प्रतियोगिता #चित्रबोलतेहैं #अनाम_ख़्याल #रात्रिख़्याल #बुराँशी_मोहना

read more
वो झोपड़ी... 

 ऊँची नीची पहाड़ियाँ जो हर मौसम में अडिग रहती हैं मानो प्रकृति ने इन्हें प्रहरी के रूप में तैनात किया हो ।कोई हरी तो कोई सफेद चादर ओढ़े हु
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile