Find the Latest Status about alone with me experience from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, alone with me experience.
laxman dawani
2122 2122 2122 212 खेल दिल का जब सियासत से ये खेला जायेगा इश्क तब तब हुस्न के हाथों से मारा जायेगा बेबसी समझो इसे या की मुहब्बत ये मेरी दिल में तुम हो दिल ये तुम ही पे लुटाया जायेगा मुद्दतो से इन लबो पे गीत आये ही नहीं अब बुला कर उन्हें महफ़िल को सजाया जायेगा सोचते क्यों हो मेरी इस ज़िन्दगी के बारे में ज़िन्दगी के साथ जो होगा वो देखा जायेगा बेवफा है बेवफा ही रहने दो उनको यहाँ साथ मुश्किल में मगर उनका निभाया जायेगा ये दिलो के खेल कभी हमको समझ आये नहीं यूँ बसा के दिल में फिर दिल से निकाला जायेगा खेलते दिल से खिलौना हो समझ कर तुम मेरे ये खिलौना तेरे ही हाथो से तोडा जायेगा ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 20/1/2017 ©laxman dawani #alone #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
Srashti Tyagi
किसी भी व्यक्ति से ज्यादा लगाव हानिकारक है, क्योंकि लगाव उम्मीद की ओर ले जाता है, और उम्मीद दुख का कारण बनती है..!! ©Srashti Tyagi #life♥️experience
#Life♥️experience
read morelaxman dawani
1222 1222 1222 1222 संजो रख्खे हैं जो सपने उन्हें बतला नहीं सकता कलेजा चीरकर अपना तुम्हे दिखला नहीं सकता तुझे चाहा तुझे पूजा तेरी ही बन्दगी की है किसी भी और के आगे ये सर झुका नहीं सकता यूँ मिलती है मसर्रत जो तुम्हे ये दिल दुखाने में कभी में दिलकिसी का ऐसे तो दुखा नहीं सकता बसी है मेरे साँसों में महक कुछ इस कदर तेरी छुपाना चाहूं भी तो मैं कभी छुपा नहीं सकता न होना तुम खफा हम से कभी भी ऐ मेरे हमदम जुदा होके में तुमसे ज़िन्दगी महका नहीं सकता करूँ मैं कैसे तुमसे झूठे वादे हम सफर मेरे जमी पर चाँद तारे तोड़ कर में ला नहीं सकता ( लक्ष्मण दावानी ✍ ) 16/1/2017 ©laxman dawani #alone #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
Cz fhana
थोड़ा और समझदार होने के लिए थोड़ा और अकेला होना पड़ेगा ©Cz fhana #alone #being #Original #maturity #Society #Men #Life #experience #thought #today
Srashti Tyagi
White !!(नसीहत)!! दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है। होश जब आता है, तो वक्त निकल जाता है। उचित समय पर पिए गए कड़वे घूँट सदैव जीवन मीठा कर दिया करते हैं। इंसान वही श्रेष्ठ है जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं, एवं अच्छी स्थिति मे उछले नहीं। Beautiful Life🙂 ©Srashti Tyagi #life♥️experience
#Life♥️experience
read moreLeela Narayan
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset क्षणिक पल के हर पल में साथ रहीं हूं मैं खुद के ही तिनका तिनका सहेजकर शिला सा कोमल हृदय बनाया है मैंने इसलिए जो कुछ है मेरा, मुझे खुद से ज्यादा प्यारा है ये गर्वित गरीबी, ये गंभीर अनुभव, यह दृढ़ता और मेरे भीतर की सरिता,सब जाग्रत है, सब मौलिक है इन सब में भी अपलक राह देख रहीं हूँ तुम्हारी क्यूँकी सब में तुम्हारा ही सम्वेदन है, भीतर मैं और ऊपर तुम, ज्यों मुस्काता चांद धरती पर रातभर त्यों तुम्हारा ही खिलता वह चेहरा मुझ पर मैं दक्षिणी ध्रुव की अन्धकारमयी अमावस्या, तुम मुझसे परिवेष्टित आच्छादित उजियारा इसलिए जो कुछ भी मेरा है वह तुम्हें प्यारा है ..... अक्षम, कमजोर होती आत्मा मेरी, भवितव्यता से छटपटाती है उस बीच तुम्हारा बहलाना, सहलाना और तुम्हारी आत्मीयता तुम्हारा हर प्रयास मुझे बर्दाश्त होता है मैं विद्यमान धुएँ के बदलो में, अंधेरी पाताली गुहाओ के विवरो में लापता, लापता कि वहां भी तो तुम्हारा ही सहारा है, जो होता सा लगता है, होता सा सम्भव है, सब तुम्हारे ही कार्यो का परिणाम है,अब तक तो मैं जो भी हूँ मेरे पास जो कुछ है, सब तुम्हारा ही तो है इसलिए कि जो कुछ मेरा है, वह तुम्हें प्यारा है ©Leela Narayan #SunSet #me #alone #स्ट्रगल
𝐀𝐧𝐬𝐡 𝐆𝐚𝐮𝐭𝐚𝐦
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset Ansh Gautam ©𝐀𝐧𝐬𝐡 𝐆𝐚𝐮𝐭𝐚𝐦 #SunSet with me
#SunSet with me
read morelaxman dawani
122 122 122 122 रकीबो से है उसने उल्फत निभाई हमारी मुहब्बत कहाँ रास आई लगा कर मुझे इश्क का रोग उसने दे दी उम्र भर को तड़फने जुदाई लगा के यूँ इल्जाम सर बेवफा का न आये कजा भी सजा है सुनाई बहुत रोये सजदों में सरये झुकाके कभी उसने मुझपे दया ना दिखाई बने फिरते पागल दिवाने यूँ उनके बहुत हो गई है मिरी जग हँसाई बुरा हाल है दिल-ऐ-नादाँ सभांलो देखो थक गया है दे दे कर दुहाई ( लक्ष्मण दावानी ) 7/12/2016 ©laxman dawani #alone #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
Vinod sarbata
White Kasur kuch dil lgane ka Dastor kuch tujhpe moh aane ka Dil toh bechara pagal h Ye soch tujhe baar baar Bulane ko #sarbatawrites✍️ ©Vinod sarbata #good_night #life_lesson #Expectations #experience
#good_night #life_lesson #Expectations #experience
read moreIshq...
Logo ki policy.. USE AND THROUGH ©Ishq... #sadak #nojohindi #Nojoto #Life #nojoto❤ #me #alone
#sadak #nojohindi #Life nojoto❤ #me #alone
read more