Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नारी शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नारी शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नारी शायरी.

    LatestPopularVideo

Deepak singh

imVeerSah

नारी #Poetry #poem Shayari #शायरी

read more

Nasamajh

हुस्न को समझने को 
ताउम्र चाहिए जनाब
दो पल की चाहत में
लड़कियांँ नहीं खुलती 

 #नारी
#लड़कियां 
#चाहत 
#शायरी 
#दो_पल 
#हिंदीqoutes 
#हुस्न

शून्य(ब्राह्मण)

नारी तू इतनी कमजोर नहीं
क्या ख्वाबों में तेरे ज़ोर नहीं
क्यों घुट घुटकर मरती रहती
क्यों आंखों में तेरे शोर नहीं।

तू हैं जननी तू मर्यादा
है मान तेरा रब से ज्यादा
क्यों पहचान ना खुद को पाई तू
क्यों चर्चा ये चारो ओर नहीं।

तू सीता सी सीतल भी है
तुझमें दुर्गा की ज्वाला है
तू रोशन है अपने दम से
तुझसे ही घर में उजाला है।

डटकर मुकाबला कर इनका
जो मुश्किल तुझे डराती हैं
तू सृष्टि का आधार मात्र
तुझ सा यहां कोई और नहीं।

©शून्य #नारी 

#Women #impowerment
#Motivational #Poetry #शायरी #कविता

Shailendra Singh Yadav

शैलेन्द्र सिंह यादव की शायरी सारी नारी #Gif

read more
जो पिचका है वो तो नर।
जो फूली है तो नारी है।
जो पतला है तो नर।
जो मोटी है तो नारी  है।
जो तंग है वो नर।
जो दबंग हैं वो नारी है।
दुनियां में सारी नारी तो नारी हैं।
सारे नर तो अनारी हैं।
शायर:- शैलेन्द्र सिंह यादव
 #gif शैलेन्द्र सिंह यादव की शायरी  सारी नारी

MUKESH KUMAR

छोटा msg "नारी का सम्मान करो" #शायरी #teraghata

read more

koko_ki_shayri

नारी- नारी तुम नारी हो...😊 #शायरी

read more
नारी - नारी -नारी     
                     नारी तुम धन्य हों ।

सोचते है लोग नारियाँ कमज़ोर होती है -2
                            उनेह क्या पता, जिस नारियों से हम हुए,
वो उन्ही से डरती है!

                         ख़ौफ़ खाओ ये इंसान नारियों से ।

जिस दिन ये रुठ गयीं,
                     जनजा भी नही निकलने देंगी रास्ते से ।
         
               ✍️✍️✍️✍️✍️✍️

©Komal Singh "Koko नारी- नारी तुम नारी हो...😊

तरुण सूर्यवँशी "साहिल"

सूर्या-
घर से बाहर निकलने में,
      आज भी डर लगता है...
ज़माने की नज़रों से,
      मन सहमने लगता है...

छुआ गलत इरादे से जो,
        रूह मेरी कांप गई...
वहशी था वो इंसा नही,
       तब मैं ये भांप गई...

आबरू मेरी "साहिल",
        कोई खिलौना थोड़ी है...
सम्मान करो हर नारी का,
       जूती पैरों की थोड़ी है...

✍️ तरुण सूर्यवँशी "साहिल" #नारी  #Love #Life #शायरी #Shayari #Nojoto #कविता #Poetry #विचार

Rakesh Kumar Das

Santosh Verma

नारी तो है नारी...

read more
हो बखान खूबसूरती की तो,

जुबां फिसल कह जाती है नारी ।

मन में नाम खुदा का,

पर मगन में आ जाती है नारी ।।

वार हो ,दरबार हो या कोई घर बार हो,

हर चर्चे में आ जाती है नारी।।

कर्म ,धर्म ,युद्ध सब में शामिल नारी,

स्वर्ग की अप्सरा भी नारी,

धरती की वैश्या भी नारी,,

तीनों लोकों की स्वामिनी है नारी।।

सह दुख दर्द घर स्वर्ग कर जाती नारी,

आदि शक्ति लक्ष्मी स्वरूपा है नारी,,

खड्ग उठा प्रचंड दुर्गा की मूर्ति है नारी।

तेज़ के आगे इसके ढह जाए हर दुर्ग,ऐसी है नारी ।।

हे!सृष्टि के रचयिता ..,

क्या अदभुत तेरी लीला है,

रूप हो,स्वरूप हो या तपती धूप हो,

बाहें पकड़ अपने आराध्य की,

खड़ी हो जाती है नारी ।।।।

written by(संतोष वर्मा..)
आजमगढ़ वाले ..खुद की ज़ुबानी नारी तो है नारी...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile