Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मदिरापान Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मदिरापान from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मदिरापान.

    PopularLatestVideo

Poetry with Avdhesh Kanojia

#हास्य_व्यंग्य #laugh #laughter #विनोद poetry #poem #Poet नटखट बाबू का सीधापन -------------------------------- खाया करते थे उल्टा सीधा बन

read more
नटखट बाबू का सीधापन
-------------------------------
खाया करते थे उल्टा सीधा
बनते थे बहुत नवाब।
तब एक दिन नटखट बाबू का
हो गया पेट खराब।।

हो गया पेट खराब तो वे
अपनी भार्या से बोले।
क्या करूँ अब मेरे पेट में 
बन रहे गैस के गोले।।

बोलीं श्रीमति तनतना कर
जाओ अजवाइन ले लो।
और खाओ तुम उल्टा सीधा
किया है जो अब झेलो।।

रात को आए नटखट बाबू
करके तब मदिरापान।
देख क्रोध से मैडम जी के
खड़े हो गए कान।।

समझाया नटखट बाबू ने
क्रोध न मुझपे उड़ेलो।
तुमने ही तो कहा था मुझसे
कि आज वाइन ले लो।। #हास्य_व्यंग्य #laugh #laughter #विनोद #poetry #poem #poet 
नटखट बाबू का सीधापन
--------------------------------

खाया करते थे उल्टा सीधा
बन

Poetry with Avdhesh Kanojia

#laugh #HashTags #hansi #kavyadarpan #Google #Best poetry #words नटखट बाबू का राज़ -------------------------- नटखट बाबू गए मदिरालय करने को

read more

नटखट बाबू का राज़
--------------------------
नटखट बाबू गए मदिरालय
करने को मदिरापान।
अपनी क्षमता का भी वे
रखते थे बराबर ध्यान।।

एक पैग पीने के बाद वे 
देखते अपनी जेब को।
वेटर देखे भौंचक्का हो
उनके इस अद्भुत खेल को।।

हर इक पैग पे यही स्थिति
रहा न गया वेटर से।
पूछ लिया अंततः उसने क्या
परेशान हो किसी डर से?

बोले नटखट बाबू प्रेम से
बताता हूँ तुमको राज़।
अब नहीं बताया किसी को
तुमसे कहूँगा आज।।

जेब में है पत्नी का फ़ोटो
जबतक दिखे न अच्छी।
तब तक पीना सफल नहीं मेरा
बात यही है सच्ची।।

जब फ़ोटो अच्छी दिखने लगे
तभी मैं घर को जाता हूँ।
तब हो घर पर निडर साहसी
मैं चुपड़ी रोटी खाता हूँ।।

✍️अवधेश कनौजिया©





 #laugh #hashtags #hansi #kavyadarpan #google #best #poetry #words 

नटखट बाबू का राज़
--------------------------
नटखट बाबू गए मदिरालय
करने को

Anupama Jha

#बच्चनशाला#हिन्दीकविता#yqdidi इस कविता में * * के अंदर हरिवंशराय बच्चन जी की पुस्तकों के नाम हैं और " "में उनकी कविता की पंक्तियाँ जिसे कवित

read more
**बच्चनशाला**

(महान कवि हरिवंश राय बच्चन जी के काव्यों पर मेरी एक छोटी सी कोशिश) #बच्चनशाला#हिन्दीकविता#YQdidi
इस कविता में * * के अंदर हरिवंशराय बच्चन जी की पुस्तकों के नाम हैं और " "में उनकी कविता की पंक्तियाँ जिसे कवित

AB

Plz have a look 👇 Birsa Munda; 15 November 1875 – 9 June 1900 was an Indian tribal freedom fighter, religious leader, and folk hero who be #yqbaba #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #धरती_आबा_बिरसा_मुंडा #buddymantra #yqbuddymantra #alpanas

read more
बिरसा, बृहस्तपति को जन्मे आप 
गरीब आदिवासी क्रांति-दूत.. 

तामसिकताओं के प्रभाव में भी 
कर्म प्रभाव से जिसने आदिवासिओं 
के जीवन में एक नया युग लाया... 

अकाल, अन्याय, शोषण, अनाचार 
के विभीषणता में जिसने अपने साहस 
से अंग्रेज़ों का खून दिन-रात जलाया..

संभाव्य सदैव ही होते हैं वह विचार 
जिनमें आप सा अद्भुत तेज़ हो, 

ज़िंदा रहते हैं दिलों में सदा, 
चाहे मिली कितनी ही दफ़ा मौत हो..!!

     Plz have a look 👇


Birsa Munda; 15 November 1875 – 9 June 1900 was an Indian tribal freedom fighter, religious leader, and folk hero who be

Asha Giri

निला बड़ी भाग्यशाली है, चार-चार लड़के जने हैं तूने।कोई है जो तुझसे मुकाबला करे जिंदगी की इस दौड में? ये सभी बाते निला को उसके संबंधी कहते थ #हिंदीदिवस #aestheticthoughts #paidstory #ankbyat

read more
निला बड़ी भाग्यशाली है, चार-चार लड़के जने हैं तूने।कोई है जो तुझसे मुकाबला करे जिंदगी की इस दौड में? 
ये सभी बाते निला को उसके संबंधी कहते थे और न जाने क्यों चने के झाड़ पर उसे चढा़ कर आनंद लेते थे। 
निला जो पहले से ही व्यथित थी अपने जीवन में, अपने पति के चल रहे अनैतिक संबंध से परिचित कुछ इस तरह की बातें सुन अपने मन को शायद दिलासा दे देती थी। निला ने अपने ससुराल को ही मन और हृदय से अपना मान लिया था, जैसे भारतीय समाज की हर लड़की करती हैं। सास-ससुर की सेवा में कोई कमी नही रखती थी।पति की अवहेलना के बाद भी समय पर उनका हर कार्य करती थी, इन सभी के बीच निला ने अपने बच्चों पर ध्यान देना कम कर दिया। उसकी सोंच थी मर्द जात को भी कोई देखता है? देखा तो लड़कियों को जाता है, उन्हें समाज की बुरी नज़र से बचाना, घर के काम-काज सिखाना पडता है।समय बीतता गया। निला के चारों लड़के आवारा निकले ।सास-ससुर और पति स्वर्ग सिधार गए। लड़के निला की बिल्कुल नहीं सुनते थे। लडना-झगडना, मदिरापान, जुआ आदि चलता ही रहता था निला के घर अक्सर। अपनी ननद की गोद ली हुई लडकी को जब निला देखती थी ननद की सेवा करते हुए तो अंदर ही अंदर घुटती रहती थी और सोचती थी काश! मेरी भी एक तो लड़की होती।
आज निला बूढ़ी हो गई है, अपने आप पर अपने बच्चों पर ध्यान न देने के कारण वह इस अवस्था में काफी मुश्किलें झेल रही हैं। आगे कि कहानी  caption  में  निला बड़ी भाग्यशाली है, चार-चार लड़के जने हैं तूने।कोई है जो तुझसे मुकाबला करे जिंदगी की इस दौड में? 
ये सभी बाते निला को उसके संबंधी कहते थ

Namit Raturi

ग्रेटा बहन की टूलकिट की अपार सफलता के मौके पर,मै आपका अपना सिंगल लौंडा लाया हूँ "सिंगल लौंडा टूलकिट" । मै और मेरी रात भर की तन्हाई ने मिलकर #Humour #ValentinesDay #Hindi #vyang #satire #yqdidi #beingsingle #toolkit

read more
"सिंगल लौंडा टूलकिट"


Disclaimer - यह टूलकिट सिर्फ सख्त लौंडों के लिए है ।  बाबू शोना पपलू पपली वाला प्रेम करने वाले, Myntra के लोगो मे विशेष मतलब ढूंढने वाली लडकियां दूर रहें । Satire का अर्थ नहीं समझते जो उनको भी दूर से राम - राम ।

Read in Caption... ग्रेटा बहन की टूलकिट की अपार सफलता के मौके पर,मै आपका अपना सिंगल लौंडा लाया हूँ "सिंगल लौंडा टूलकिट" । मै और मेरी रात भर की तन्हाई ने मिलकर

Vijay Tyagi

समाज का बड़ा ही विचित्र पैमाना है यदि मदिरापान कोई निम्न वर्ग में करता है तो उसे मलीनता, अशिष्टता, असभ्यता के मापदंड में तोल कर देखा जाता है #yqbaba #yqdidi #yqtales #yqdada #yqbhaijan #yqhindi #yqquotes #cinemagraph

read more
🍺मदिरापान..
निम्न की असभ्यता
उच्च की शान....
🥂🥂🥂
"हाइकु" समाज का बड़ा ही विचित्र पैमाना है यदि मदिरापान कोई निम्न वर्ग में करता है तो उसे मलीनता, अशिष्टता, असभ्यता के मापदंड में तोल कर देखा जाता है

Shayar Santosh Uikey

अर्ज किया है--ना करो प्यारे मदिरापान #Rakhi #कविता

read more
mute video

KP EDUCATION HD

राहु ग्रह के बीज मन्त्र: ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: का 108 बार रोजाना जाप करना चाहिए। - व्यक्ति को हनुमान जी या सरस्वती माता की पूजा #Quotes #SunSet

read more
राहु ग्रह के बीज मन्त्र: ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: का 108 बार रोजाना जाप करना चाहिए।

- व्यक्ति को हनुमान जी या सरस्वती माता की पूजा करनी चाहिए।

- ससुराल पक्ष से व्यक्ति संबंध अच्छे रखने चाहिए।

- व्यक्ति को बजरंग बाण या हनुमान चालीसा का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए।

- जन्मकुंडली का विश्लेषण कराकर गोमेद धारण करना चाहिए।

- व्यक्ति को तिल और जौ किसी हनुमान मंदिर में दान करने चाहिए।

- राहु दोष से मुक्ति पाने के लिए व्यक्ति को दुर्गा चालीसा का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए।

- लाल किताब अनुसार पक्षियों को रोजाना बाजरा खिलाना चाहिए।

- भोलेनाथ का हर सोमवार रुद्राभिषेक करना चाहिए।

- तामसिक आहार व मदिरापान ना करें।

- प्रतिदिन सुबह के समय चंदन का टीका लगाएं।

©KP TAILOR HD राहु ग्रह के बीज मन्त्र: ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम: का 108 बार रोजाना जाप करना चाहिए।

- व्यक्ति को हनुमान जी या सरस्वती माता की पूजा

Keshav Kamal

#ये_कैसी_होली_हैं ये कैसी होली हैं जहाँ कोई भूख से तड़प रहा हैं , और कोई भरे हुए पेट को और भर रहा हैं | ये कैसी होली हैं जहाँ कोई कपड़ों क #story #Poet #Trending #Holi #SAD #poem #true #विचार

read more
ये कैसी होली हैं

ये कैसी होली हैं
जहाँ कोई भूख से तड़प रहा हैं ,
और कोई भरे हुए पेट को और भर रहा हैं |

ये कैसी होली हैं
जहाँ कोई कपड़ों के लिए तरस रहा हैं ,
और कोई नये कपड़ों को फाड़ रहा हैं |

ये कैसी होली हैं
जहाँ कोई पानी को तड़प रहा हैं ,
और कोई मदिरापान कर रहा हैं |

ये कैसी होली हैं
जिसमें कुछ लोग दूर रह कर भी दोस्ती निभा रहे हैं ,
और कुछ लोग पास रह कर भी दुश्मनी निकाल रहे हैं |

ऐसे में कैसे होली मनाया जा सकता हैं ,
किसी के बच्चे को भूखा देखते हुए भी 
अपने बच्चों को कैसे खिलाया जा सकता हैं |

क्योंकि होली तो हैं समानता का त्योहार
जिसमें सारी दुश्मनी भुलाकर बांटा जाता हैं प्यार |

अगर सब लोग साथ मिलकर हसेंगे गाएंगे खुशियां मनाएंगे 
तो ही होली का अर्थ सामने निकल कर आएगा ,
मैं भी उस दिन खुशी से होली मनाऊंगा जिस दिन 
पूरा भारत एक परिवार की तरह होली मनाएगा |

©Keshav Kamal #ये_कैसी_होली_हैं

ये कैसी होली हैं
जहाँ कोई भूख से तड़प रहा हैं ,
और कोई भरे हुए पेट को और भर रहा हैं |

ये कैसी होली हैं
जहाँ कोई कपड़ों क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile