Nojoto: Largest Storytelling Platform

New छाती जखडणे Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about छाती जखडणे from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, छाती जखडणे.

    LatestPopularVideo

Krishna ka kavya

कुहासा छाती #Prayers

read more
आसमान से कुहासा की घनी घटा,
कुछ , इस अंदाज में हटी ।

मानो  जैसे , दुआ कबूल हुई हो ।

वर्षों की उलझन पल भर में मिटी , 
जीवन में आशा की नई किरण छिटी ।

©Krishna ka kavya कुहासा छाती

#Prayers

Naveen Mahajan

मज़बूत छाती #NaveenMahajan #poem

read more
'मज़बूत छाती'

दिये में कैसी बाती है 
नदारद रौशनी इसकी 
पिये बस तेल जाती है 
दिये को गालियां देती 
दिये से ही वो खाती है 
दिया न हो के थाली हो 
किये बस छेद जाती है 
कोई इल्ज़ाम न धर दे 
तो बाती यों बताती है 
तालिबे दीन है वो तो 
फ़ख़त वो एक जमाती है 
दिया मन में ही घुटता है 
बड़ी मज़बूत छाती है। 

#NaveenMahajan मज़बूत छाती 
#NaveenMahajan

Babu Suwalka

#OpenPoetry ishq छाती कुटा

read more
#OpenPoetry 💓💓💓💓TUMHE DEKHA TOH KHAYAL AYA H....ISHQ KE DARBAR ME NAYA PAIGAM AYA H....💓💓💓💓 #OpenPoetry ishq छाती कुटा

Aniket. Raystar..

दम छाती मे होला #शायरी

read more

Praveen Jain "पल्लव"

छाती भारतीय धधक जाती है

read more
पल्लव की डायरी
जलियाँ वाला हत्याकांड 
गोरो के अत्याचारो का स्मारक है
खूनी खेल खेलना  ही हुकूमतों की ताकत है
जब जब  बैशाखी आती है
छाती भारतीयों की धधक जाती है
राजगुरु अशफाक भगत सिंह की ललकार
जलियाँ बाग हत्याकांड की बगावत थी
गोरो को विदा किया 
लेकिन उसके मानस पुत्र आज भी गुलामी बोते है
उनके ही कानूनो से जुल्मो की फसल बोते है
चौगुनी लगानो से किसान गरीबी ढोते है
इतने वर्षों की आजादी मगर 
हक नही मिल पाता है
धरतीपुत्र सड़को पर संग्राम करे
तब तब कुचला जाता है
जाति धर्म भाषा मे देश बाँटा जाता है
दंगो की विसात बिछाकर
कौमो को डराया जाता है
                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" छाती भारतीय धधक जाती है

Bhagwan singh Nirankari hodal

मिटा दे अपनी छाती को

read more
रिश्ते मिटा दे अपनी हस्ती को मिटा दे अपनी छाती को

HP

गरीबों के हक की छाती पर

read more
अरब देश अच्छे घोड़ों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ नबोर नामक व्यक्ति के पास बहुत बढ़िया घोड़ा था, ऐसा घोड़ा उस समय दूर दूर तक दिखाई न पड़ता था।

नबोर के नगर में उसका एक दूसरा प्रतिद्वन्द्वी दहेर नामक अमीर रहता था। उसकी बड़ी इच्छा थी कि किसी प्रकार नबोर का घोड़ा मेरे हाथ लग जाये। दहेर ने उस घोड़े की काफी कीमत लगा दी और नबोर को कई लालच दिये तथा धमकाया भी पर नबोर किसी प्रकार अपना घोड़ा देने के लिए रजामन्द न हुआ।

जब सारे उपाय निष्फल हो गये तो दहेर ने एक चाल चली। वह बीमार परदेशी का रूप बनाकर उस रास्ते के किनारे पड़ रहा जहाँ से अक्सर मुँह अन्धेरे नबोर निकला करता था। दहेर ने सोचा नबोर अत्यन्त दयालु है उसे इसी प्रकार छला जा सकता है।

नित्य की भाँति नबोर मुँह अन्धेरे जब उस रास्ते से निकला तो दहेर ने बीमार का जैसा बड़ा दर्द मन्द स्वर बनाकर पुकारा- “भाई घुड़सवार, मेहरबानी करके मुझे शहर तक पहुँचा दो, मैं परदेशी हूँ, बीमार हूँ, कमजोरी के मारे मुझसे उठा भी नहीं जाता, तुम मेरी मदद न करोगे तो यही पड़ा पड़ा मर जाऊँगा।”

नबोर का दयालु हृदय पिघल गया। वह घोड़े से उतरा और बीमार को उठाकर अपने घोड़े पर बिठा दिया और खुद पैदल चलने लगा। कुछ ही कदम चले थे कि उस छल वेशधारी दहेर ने घोड़े को एड लगाई और लगाम को झटका देकर आगे बढ़ा दिया। अब नबोर की आँखें खुलीं। उसने देखा कि दहेर ने मुझे धोखा दिया और इस प्रकार जाल बनाकर मेरा घोड़ा छीन लिया।

दहेर घोड़े को बढ़ाने लगा। नबोर ने कहा- दहेर, तुम घोड़ा ले चुके, अब इसे छीन सकना मेरे लिए कठिन है। पर जरा ठहरो, मेरी एक बात सुनते जाओ। दहेर ने कुछ दूर पर घोड़ा खड़ा कर लिया और कहा - जो कहना है जल्दी कहो। नबोर ने कहा- “देखो, किसी से इस बात का जिक्र न करना कि तुमने किस छल से मेरा घोड़ा लिया। क्योंकि यदि कोई आदमी सचमुच बीमार या पीड़ित हुआ तो लोग उसे धोखेबाज समझकर उसकी सहायता न करेंगे। इससे बेचारे दर्दमन्दों का हक छिन जायेगा और उन्हें बहुत दुख उठाना पड़ा करेगा।”

दहेर की अन्तरात्मा रो पड़ी। उसने कहा- गरीबों का हक छीनकर घोड़ा लेना मुझे मंजूर नहीं है। वह जीन पर से उतर पड़ा और घोड़े की लगाम नबोर के हाथ में देते हुये कहा- भाई आज से आपको गुरु मानता हूँ, आपने मेरी आँखें खोल दी, मैं समझ गया कि दूसरे की वस्तु लेना बुरा है, पर गरीबों के हक की छाती पर खड़ा होकर कुछ लेना और भी बुरा है मैं भविष्य में ऐसा न करूंगा।

नबोर ने दहेर को छाती से लगा लिया और अपना घोड़ा उसे पुरस्कार में दे दिया। गरीबों के हक की छाती पर

Praveen Jain "पल्लव"

#binod छाती पर चढ़ी महँगाई बेरोजगारी #कविता

read more
पल्लव की डायरी
देखो फिर चुनाव आ गया है
वायदों की फसलें उगायी जा रही है
मसीहा बनकर,फौजे 
गली मोहल्लों में उतारी जा रही है
वेशर्मी की हद तो देखो
पुराने वायदे भूलकर, नये वादों से
जनता फुसलाही जा रही है
छाती पर चढ़ी महँगाई बेरोजगारी
विज्ञापनो में विकास की दुहाई दी जा रही है
लोकतंत्र में जनता कैसे भरमाई जा रही है
                                                        प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #binod छाती पर चढ़ी महँगाई बेरोजगारी

Ajay Kumar

56 इंच की छाती वाला माननीय नरेंद्र मोदी।

read more
भारत का शेर। 56 इंच की छाती वाला माननीय नरेंद्र मोदी।

Sushmita singh uff guggu

##औरत की छाती में झाकत कया है पगले...

read more
औरत की छाती में झाकता कया है पगले
तुझसे ज्यादा शर्म तो उस बच्चे की आखों में है...
जो अपनी माँ  का दुध पिते हुऐ भी
अपनी आँखे बंद कर रखता है... ##औरत की छाती में झाकत कया है पगले...
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile