Nojoto: Largest Storytelling Platform

New जाएं कहां Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about जाएं कहां from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, जाएं कहां.

    LatestPopularVideo

Mohd Shareef

बताए कोई हम जाएं कहां जब याद आ जाए। #शायरी

read more

Pushpendra Pankaj

#walkalone जाएं तो जाएं कहां ---------------------- #कविता

read more
वह चलता रहा रात भर ,
हकीकत की खोज मे,
जबकि वह बस्ती थी
 झूठ और फरेब की।।
वह जलता रहा उम्रभर
उजाला बनने के लिए
जबकि वह बस्ती थी
निराशा-अंधेर की।।
वह ढ़ूडता रहा उम्रभर 
दो पल सुख चैन के,
जबकी वहां गलियां थी
धोखे और हेरफेर की।।
भाग दौड़ मे भटक गया,
पहुँचा जंगल वीराने मैं,
वहाँ भी भय एकान्त मिला,
हस्ती थी चीते-शेर की।।
पुष्पेन्द्र'

©Pushpendra Pankaj #walkalone 
जाएं तो जाएं कहां
----------------------

Spr Rti Sisodia

कहां तक जाएं कहां है सवेरा । #poem #nojotophoto

read more
 कहां तक जाएं
कहां है सवेरा ।

Baaj

#तुम्हारेअलावा न कोई था, न कोई है, न कोई होगा, आँखो में आंखे, मस्तिष्क से मन में जाने को कैसे कह दे, समझ में नहीं आता कुछ भी है मन को शक है #Collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #baaj #collaborating #बाज

read more
कितनों के आगे शर्मिंदा होंगे बता कर,
                इस दिल की, कौन समझेगा,
सबका अपना नजरिया है इस जग में,
थाली में परोसा देख भूख, कौन समझेगा।
तुमने जो कहा वो सच तो था थोड़ा लेकिन,
परदे के पीछे क्या है वो कौन समझेगा,
दिल से वजनी हो जाए जब चेहरा और कपड़े,
कहा ही तोड़ मरोड़ेंगे, मन की कौन समझेगा।
बताने की कोशिश की थी, जमाने भर को,
फैसला कर बैठा जो, समझाया कौन समझेगा,
मल्हम से ज्यादा जख्म कुरेदने में इच्छुक जो,
टीस दुखती नबज़ में बाज की कौन समझेगा।
बात जो घुटी सी दिल में, कौन समझेगा। #तुम्हारेअलावा न कोई था, न कोई है, न कोई होगा,
आँखो में आंखे, मस्तिष्क से मन में जाने को कैसे कह दे,
समझ में नहीं आता कुछ भी है मन को शक है

Archana Tiwari Tanuja

#Heart #Dil_se_nikaaley #nojotohindi #hindiwriters #MyThoughts #selfrespect 19/07/2023 दिल से निकाले:- मेरे लबों पे लगे हैं खामो #शायरी

read more

Vandana

जाएं तो जाएं कहां इससे बचके कैसे पीछा छुड़ाएं इसकी उलझनों से दिल तो है बच्चा जब तक थे बच्चे सारे काम थे अच्छे आड़े टेढ़े मेढ़े #yqdidi #yqhindi #मनमौजी #मनबंजारा #मनबावरा

read more
मन चंचल एक ठोर ना टिके
कभी इथे कभी उथे
पल पल भ्रमित करता
कभी ये कभी वो
उलझा कर रख देता जाएं तो जाएं कहां इससे बचके
कैसे पीछा छुड़ाएं इसकी उलझनों से

दिल तो है बच्चा 
जब तक थे बच्चे

सारे काम थे अच्छे आड़े टेढ़े मेढ़े

Amir 'Ek Anjaan Shayar'

ले जाएं जाने कहां हवाएं #फ़िल्म

read more

Bulbul varshney

#Heart कहां ले जाएं इस दिल को। #शायरी

read more

S. Bhaskar

कहां जाएं

सच झूठ कौन समझाए,
कैसे पता की किधर जाए,
ये रात्रि सच है तो फिर सवेरा क्यों,
और सवेरा सच है तो अंधेरा क्यों,
हवाएं शांत है तो जल सागर क्यों लहराएं,
कैसे पता की किधर जाएं।

जब प्रीत दोष नहीं तो कोई दोष बताएं,
लहरती नदियों पर जोर किसका जताएं,
जब सूरज जले तो बारिश बरसे,
पर बारिश जलाए तो पानी को तरसे,
और रोता आसमां भी बैठा निगले जाए,
तो कैसे पता की कहां जाएं।

उतर भंवर में पंवर तू सीप लाए,
पर क्या हो जो उसमे मोती ना आए,
किसको कोसेगा जब किस्मत डसें,
और सपनों कि मौत पर अब कैसे हसें,
यहां हम उम्मीदों के भी पर नज़र आएं,
तो कैसे पता की कहां जाएं।

कौन अपना कौन पराया कैसे पहचान हो,
और किस तोते में अटकाएं अपनी जान को,
अपना गम हम किसको पकड़ के सुनाएं,
ऐसा अब कोई नहीं जिसे दोस्त बनाएं,
जब हर वक़्त दोस्ती में कमीं बढ़ जाए,
तो कैसे पता की कहां जाएं। कहां जाएं
#yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqdidichallenge #yqbabachallenge #yqbhaskar #writersduniya #mdwriter

Danish Khalid Khan

दुनिया दीवानी है बनावट कि हम कहां जाएं अपनी सादगी लेकर #शायरी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile