Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एलोरा अजंता Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एलोरा अजंता from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एलोरा अजंता.

Related Stories

    LatestPopularVideo

vishal yadav

एलोरा गुफाएं #पौराणिककथा

read more

shashank jha

ऐसा देखा नही खुबसुरत कोई जिस्म जैसे अजंता की मुरत कोई love poetry #Hindi #yqdidi #Beauty #writer #bihari #PrayagRaj

read more
तु ही वसंत ,तु सावन है
गंगा की जैसी पावन है

हा तु ही परीयों की रानी है
कुदरत की कोई निशानी है

दिल्ली से इलाहाबाद है तु
आ..हा जिंदाबाद है तु

सब देख कहे वल्लाह-वल्लाह 
क्या लड़की है सुभानल्लाह

तु लिखी''अश्क''की कोई गजल
तु शाहजहां की ताजमहल ऐसा देखा नही खुबसुरत कोई
जिस्म जैसे अजंता की मुरत कोई

#love #poetry #hindi #yqdidi 
#beauty #writer #bihari #prayagraj

Sunita D Prasad

लघु कविताएँ : शीर्षक- प्रेमिकाएँ.. १) कविताओं को कभी गौर से देखना..। उनमें दिखेंगी तुम्हें.. वे प्रतीक्षारत प्रेमिकाएँ..! #yqbaba #थीं #yqdidi #अनाम #yqpowrimo

read more
१)कविताओं को कभी
समीप से देखना..।
उनमें,  दिखेंगी ..
प्रतीक्षारत प्रेमिकाएँ..।

प्रेमिकाएँ..
जिन्होंने,
सहर्ष स्वीकार किया.. 
शब्दों में उतर कर 
आजीवन कारावास 
और फिर वे हो गईं
किसी कवि की 
#कविताएँ..!!

२)प्रेमिकाएँ.. 
जो कविताएँ बन गईं..। 
कविताएँ..
जो प्रेमिकाएँ बन गईं..।
यह दो वाक्य.. 
कवि के लिए केवल वाक्य नहीं..
अपितु, उसके जीवन का  
मर्म बन गए..!!

३)कुछ कविताएँ..
अजंता-एलोरा सी 
भव्यता लिए..
गढ़ जाती हैं..
मन-मस्तिष्क पर..
अपना अस्तित्व..।

ऐसी ही कविताओं को 
अक्सर पढ़ते समय..
मैं सोच में पड़ जाती हूँ..
कि क्या, यह केवल.. 
कवि की कविताएँ थीं
या थीं, उसकी..
#अनाम प्रेमिकाएँ..?

--सुनीता डी प्रसाद💐💐 
(कविता में #थीं, उस समय की ओर इंगित कर रहा है, जब कवि ने अपनी कविताएँ लिखी होगीं।)
    
 लघु कविताएँ : 
शीर्षक- प्रेमिकाएँ..

१)
कविताओं को कभी
गौर से देखना..।
उनमें दिखेंगी तुम्हें..
वे प्रतीक्षारत प्रेमिकाएँ..!

Enjamamul Hasan

तेरे #हुस्न को कुछ ऐसा #लिखूँगा मैं, जो किसी ने ना लिखा हो वैसा लिखूँगा मैं !! दुनिया भले ही इन्हें मयकदा कहती हो, तेरी आँखों को सदा पाकीज़ #प्रेरक #sad_feeling

read more
तेरे हुस्न को कुछ ऐसा लिखूँगा मैं, जो किसी ने ना लिखा हो वैसा लिखूँगा मैं !!

दुनिया भले ही इन्हें मयकदा कहती हो, तेरी आँखों को सदा पाकीज़ा लिखूँगा मै !!

कोई तुझे अजंता की मूरत क्यूँ ना कहे, तुझे जैसा देखूँगा वैसा लिखूँगा मैं !!

जिन चेहरों से तुम एक दफा नज़र फेर लो, फिर उनकी ज़िंदगी को बेवजह लिखूँगा मे !!

©Enjamamul Hasan तेरे #हुस्न को कुछ ऐसा #लिखूँगा मैं,
जो किसी ने ना लिखा हो वैसा लिखूँगा मैं !!

दुनिया भले ही इन्हें मयकदा कहती हो,
तेरी आँखों को सदा पाकीज़

Shivangi

जिस्म खूबसूरत जैसे अजंता की मूरत अदाएं मनमोहिनी जैसे सूरज की पहली रोशनी मृगनयनी आंखें महकती सांसे #yqbaba #yqdidi #yqquotes #afteralongtime #yqlove #shivangiverma

read more
जिस्म खूबसूरत
जैसे अजंता की मूरत

अदाएं मनमोहिनी
जैसे सूरज की पहली रोशनी

Read in caption
👇 जिस्म खूबसूरत
जैसे अजंता की मूरत

अदाएं मनमोहिनी
जैसे सूरज की पहली रोशनी

मृगनयनी आंखें
महकती सांसे

Krish Vj

#collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता शीर्षक:_ प्रेम देखा जो तुझे, पहली दफ़ा लगा साँसें थम सी गईं

read more
देखा जो तुझे, पहली दफ़ा लगा साँसें थम सी गईं
मन कभी जो था मेरा, वो अब तेरा हो गया

मन पंछी ख़्वाब नित नए सजाने लगा
प्रेम मगन नील गगन, में वो अब उड़ने लगा

रब ने तराशा तुझे इस कदर, चाँद भी अब फीका लगे
चेहरा तेरा आफ़ताब सा , मुझे अजंता की मूरत लगे

दिल की हर ख़्वाहिश मुझसे तेरा पता पूछती
बनना चाहे तेरी तुझ में यह खुद को ढूँढती हैं 

तेरी सादगी में राधा बसती हैं "दिया"
मोहन बन इबादत करने को जी चाहता हैं

बरसों से प्यासा मैं, सूखा मन का सागर मेरा
बरसा कर प्रेम बदली, भरदे मन सागर मेरा #collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता 


शीर्षक:_ प्रेम 

देखा जो तुझे, पहली दफ़ा लगा साँसें थम सी गईं

विक्रम मिश्र "अनगढ़"

तुम बिना जीवन अकल्पित, ना लगे संसार प्यारा तुम हो गंगा मेरे मन की, मैं भगीरथ हूँ तुम्हारा मन विहग सा उड़ना चाहे कामना के नीले नभ में #LOVEGUITAR

read more

Nisheeth pandey

प्रकृति की गोद में तुम्हारे यादों के मध्य में..…. रंग बिरंगी फूलों के तट पर तुम उड़ती हुई आओ पंक्षी सा..…. और तुम्हारी रूह से हो एक सौम्य मि #Life #adhurevaky

read more
प्रकृति की गोद में
तुम्हारे यादों के मध्य में..….
रंग बिरंगी फूलों के तट पर
तुम उड़ती हुई आओ 
पंक्षी सा..….
और तुम्हारी रूह से
हो एक सौम्य मिलन..…
भर लूँ तुम्हें मैं
अपनी बाहो में.……
हर ओर हो बस फूलों की मुस्कुराहटें....
तुम्हारी रूह हो अपने शुद्ध रूप में..……
अपने अनंत प्रेम स्वरूप में
..….
न हो कोई प्रतिरोध
तुम खिलो उन्मुक्त सा ..……
मेरी साँसें सहला जाऐ गाल
मेरी फूँक छेड़ जाऐ तमहारे केसूं.…..
बारिश के टुकड़ो से
शीतल हो मादक मन अपना....
हर बन्धन से दूर
शालीनता के चादर तले
ओढ़ के देखें तुम्हारी अजंता सी अंगड़ाई जरा...……
मेरी गर्म साँसों के साथ धड़कनों का जगना
तुम्हारी आलिंगन के साथ नींद का सकूँ होना....
सागर के नमकीन पानी का
मधुर संगीत सुनना.…….
सारे शोर शराबे से दूर
प्रकृति के गोद में
"तुम्हारी कंचन सी रूह" 
अपने प्रेम के रंग में
 खुंद को घोलना महसूस करना..….
                 
🤔निशीथ🤔

©Nisheeth pandey प्रकृति की गोद में
तुम्हारे यादों के मध्य में..….
रंग बिरंगी फूलों के तट पर
तुम उड़ती हुई आओ 
पंक्षी सा..….
और तुम्हारी रूह से
हो एक सौम्य मि

KP EDUCATION HD

📕भारत के पर्वत, पहाड़ियाँ व राज्य 🔳कराकोरम, कैलाश श्रेणी – भारत एवं चीन 🔳लद्दाख श्रेणी – भारत (जम्मू कश्मीर) 🔳जास्कर श्रेणी – जम्मू कश्मी #न्यूज़

read more

अशेष_शून्य

कितना कुछ कहना है मुझे तुमसे पर हमारे पास वक्त ही कितना .. तुम्हें मुझे सुनने को और मुझे तुमसे कहने को सोचती हूं गर तुम आते नहीं तो मै #hindiquotes #yqbaba #yqdidi #yqastheticthoughts #अशेष_शून्य

read more
सुनो तुम 
बताओगी ना ??
(अनुशीर्षक में .....) कितना कुछ कहना है 
मुझे तुमसे 
पर हमारे पास वक्त ही
कितना .. तुम्हें मुझे सुनने को
और मुझे तुमसे कहने को 

सोचती हूं गर तुम आते नहीं 
तो मै
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile