Nojoto: Largest Storytelling Platform

New lockdown hindi Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about lockdown hindi from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, lockdown hindi.

    LatestPopularVideo

Kavita Agarwal

" लोकडॉउन "

लॉक डाउन का बुखार जारी है ।
आदेशों का फरमान भारी है ।।
बोल बोल कर थक गए, घर में रहो घर में रहो।
पर इनका तो बस यही कहना है बाहर जाओ बाहर जाओ ।।
दुकाने है सारी बंद।
पुलिस वाले दी रहे हैं दंड।।
इतनी बड़ी विपदा आई।
कोरोना जैसी बीमारी लाई।।
इसका एक ही इलाज।
हाथ धो और रोटी के साथ खाओ प्याज।।
खुश रहो सा़फ।
कामवाली बाई को करो माफ।।
ना आना है ना जाना है।
पर ना माने तो बहुत कुछ खोना है।।
समय बहुत सुंदर आया है।
परिवार का साथ तुमने पाया है।।
जी लो इस पल को।
खुशियों के संग को।।
हाथ बटाओ घर में काम का।।
रामायण देखो, और नाम लो प्रभु श्री राम का।।
कविता अग्रवाल #lockdown#hindi#

travel_motivation_love

Laut Aane Lage Hai Wo Shahero Se
Jab Fursat Mili Unko Gairo se

Aaj Bebas Hai Zindgi Sunsaan Sadko Par
Bhukhe Hai Wo Logg,Udaas Hai Chahero Se.

@travel_motivation_love #corona #lockdown #hindi #hindipoetry #travel_motivation_love

Being Critic

kumar viju

यार हमारी बात सुनो,
ऐसा एक इंसान चुनो।
कुछ तुम्हारी वो सुने,
ओर कुछ उसकी भी तुम सुनो।
 
वो हरपल खयाल रखें तुम्हारा,
तुम भी उसके काबिल बनो।
विश्वास हो गहरा एकदूजे पर,
तुम उसकी आवाज बनो।
यार हमारी बात सुनो,
ऐसा एक इंसान चुनो।

खयाल तुम्हे भी रखना होगा,
उसकी हर मजबूरी का।
बिना स्वार्थ का रिश्ता ऐसा,
सच्चा उसका प्यार बनो।
यार हमारी बात सुनो,
ऐसा एक इंसान चुनो। #Love#alone#nojotoindia#corona#lockdown#hindi

Neelam jangir

Curfew  बेजान-सी हो गई है अब ये गलियाँ, 
जब से इंसानों के कदमों की आहटें घरों में शोर करने लगी है

©Neelam #lockdown #Hindi #hindiquotes #Quote #corona #nojotohindi #Motivation 

#Curfew2021

jyotikeshabd

वो वीर हूँ मैं, जो थका नहीं 
वक़्त कमजोर पर में रुका नहीं....

वक़्त ने हमें रोक दिया, पर वतन हमारे साथ हैँ 
डर ना रहे अब कोई मन में, ये हिन्दोस्ता मेरी जान हैँ.....

देख लोगों को बीमार, हिम्मत मेरी घबरायी नहीं 
पेशा है मेरा ऐसा, जहाँ डर को कभी अपनाया नहीं.... 

पीछे होना हमने सीखा नहीं, डटे रहना ये पहचान हैँ 
कदम से कदम मिला के चले हम, ये हिन्दोस्ता मेरी जान हैँ...

देखा कितना सही मैंने, देखा कितना गलत भी 
फूलों की बारिश थी कही, तो कही पत्थरो का जोर भी....

कही लोगों ने अपनाया नहीं, तो कही सम्मान का शोर भी 
गर्व महसूस हुआ मुझे, ना जाने कितनी ज़िन्दगी फिर से आबाद हुई भी....

वो वीर हूँ मैं, जो थका नहीं 
वक़्त कमजोर पर में रुका नहीं...

©jyotikeshabd #doctor #nojota #poem #Life #lockdown #Hindi #jyotikeshabd 

#corona

Kusum joshi

Anurag Dubey

अब ख़ुद को प्रवासी कहते नहीं सुन पाएंगे।
ये पूरा वतन तो अपना ही था ना सोचा था कि कभी सीमाओं के बंधन में बंधकर रह जाएंगे,
छोड़कर अपने गांव का वो आंगन, जिस शहर को अपना बनाया वहां पराये भी कहलाएंगे,
पहुंचे थे जहां कमाने को दो वक़्त की रोटी,ना सोचा था कि वहां भूख से प्राण मुंह को आ जाएंगे,
जिन रास्तों को ,जिन सड़कों को अपने पसीने से सींचा ना सोचा उन्हीं रास्तों पर भटकते ठोकरों से पांव में छाले पड़ जाएंगे,
जब हमने अपने शहर को,अपने गांव को पराया बनाया था,तब सोचा ना था कि ये दिन हमारे पास भी लौट कर आयेंगे,
पर अब हम यू परायों से ना रह पाएंगे।
अब अपने शहर को,अपने गांव को गले लगाएगें
अपने गांव को लौट जाएंगे,वो हमारा आंगन ,वो पेड़- पौधें हमें जरूर अपनाएंगे,
अब रोटी के लिए कहीं प्रवासी बनकर नहीं  जाएंगे,
जब तक खाएंगे अपनी माटी को सींच कर खाएंगे और फ़िर इसी माटी में मिल जाएंगे,
बहुत भटक लिए इस दुनियां में ,अब तो बस इसी खेत में अपनी दुनियां बसाएंगे, पेड़ की छांव में सो कर अपने सपनों को फ़िर जगाएंगे।
अब ख़ुद को प्रवासी कहते नहीं सुन पाएंगे।



 #migrantworkers #nation #love #village #home #family #lockdown #hindi

ARUN SHARMA

ये राहें,ये गालियां,ये मोहल्ला,ये शहर इतना वीरान क्यों है,
ये सड़क,ये टपरी,ये घर,ये छपरी,इतना सुनसान क्यों है।
कोई बताएगा मुझे की ये कुदरत का करिश्मा है या कुछ और,
की घर है,परिवार है,हर रोज रविवार है,फिर भी इंसान परेशान क्यों है।।

                                 Arun sharma #Wish  #lockdown #Hindi #urdu #Poetry #shayri #Poet #Jaipur

Ek Ladka

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile