Nojoto: Largest Storytelling Platform

New पिंकेश घनेरा Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about पिंकेश घनेरा from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, पिंकेश घनेरा.

Stories related to पिंकेश घनेरा

    LatestPopularVideo

Bharat Bhushan pathak

#snowpark नवल आज फिर से हो,वो सवेरा। नहीं पाप बन छाए, तम घनेरा।। #Poetry

read more
नवल आज फिर से हो,वो सवेरा।
नहीं पाप बन छाए, तम घनेरा।।

©Bharat Bhushan pathak #snowpark 
नवल आज फिर से हो,वो सवेरा।
नहीं पाप बन छाए, तम घनेरा।।

पिंकेश चौहान तपन

गैरों की चाहत में अक्सर , अपने रूठ जाते हैं। चाँद पाने की चाहत में , सितारे छूट जाते हैं॥ जवानी के सुरूर में,न करना फैंसला कोई तपन। अ

read more
गैरों  की चाहत में अक्सर , अपने रूठ जाते हैं। 
चाँद  पाने की चाहत में  , सितारे छूट जाते  हैं॥ 
जवानी के सुरूर में,न करना फैंसला कोई तपन। 
अँगूठी  हाथ में  रहकर भी ,  रिश्ते टूट जाते हैं ॥
                           ✍पिंकेश चौहान ' तपन ' गैरों  की चाहत में अक्सर , अपने रूठ जाते हैं। 
चाँद  पाने की चाहत में  , सितारे छूट जाते  हैं॥ 
जवानी के सुरूर में,न करना फैंसला कोई तपन। 
अ

Nazar Biswas

ये काला घनेरा साया कैसा है? देखो मैं इसमें खो रहीं हूं, मैं कौन हूं? मैं कैसी हूं? मैं इससे भी अंजान अब हो रही हूं। #hindipoetry #तुम #quoteoftheday #yqdidi #मौत #काली_रातें #nazarbiswas

read more
किसी रोज़ इन थकी मांदी आंखों को तुम ख़्वाब कोई दिखा देते?
दुखाया गया है बहुत, इस दुखी से दिल को तुम हंसा देते?
खो रहीं हूं ख़ुद को थोड़ा थोड़ा अंधेरों में मैं हर रोज़,
कभी थोड़ा ख़ुद समझते, कभी थोड़ा तुम मुझे समझा देते?

काश के रातों में मुझे यूं तन्हा छोड़ कर न यूं सजा देते?
खामोशी की चादर फेंक, कुछ पल को ही सही तुम गम मेरा भुला देते?
डराती है बहुत मुझे ये मौत से भी बत्तर रातें,
काश की किसी रोज़, कभी खुद से पहले तुम मुझे सुला देते। ये काला घनेरा साया कैसा है?
देखो मैं इसमें खो रहीं हूं,
मैं कौन हूं? मैं कैसी हूं?
मैं इससे भी अंजान अब हो रही हूं।



#hindipoetry

Anjali Singhal

"बैठे-बैठे सोचें बस तुझको, कोई होश नहीं है अब हमको, कब दिन ढला कब हुआ सवेरा है! आँखों में जब उतरे शबनम, पीर का समुंदर पाते अपने अंदर, हममें #Poetry #AnjaliSinghal

read more

Odysseus

उम्मीद साथ लेकर आया नया सवेरा सूरज जो मुस्कराया पल में छटा अंधेरा हर वक्त एक जैसा रहता नहीं है मौसम अच्छे बुरे पलों का जीवन है एक संगम ख़ु #Song #Hope #कविता #urdu

read more

Archana Tiwari Tanuja

कुछ लम्हें ज़िन्दगी के

नज़्म होता है #kuchलम्हेंज़िन्दगीke #सतिन्दर #satinder #नज़्म #होताहै बोल का चोट बड़ा गहेरा होता है रात होती है फिर सवेरा होता है । मक़सद स

read more
बोल का चोट बड़ा गहेरा होता है
रात होती है फिर सवेरा होता है । 
मक़सद से हाथ जोड़ता सूरज के
मतलब को तो चाँद भी ममेरा होता है । 
साँप हो चला, हर कोई जहाँ में
फिर क्यों नंगा सपेरा होता है । 
एक गिलास पानी माँगना है हराम
खुद पीले वरना खड़ा बखेरा होता है । 
ख़ुशबू आती है जिनके ग़ुस्लख़ाने से
छिप के रोते  है जब अँधेरा होता है।  
माशूक़ को अब बचे कहाँ आशिक़
जो साथ चलता वो चचेरा होता है। 
हुज़रो में कहाँ रहते है अब साधू
आलीशान मकानों में बसेरा होता है । 
चासनी वाली जो ज़ुबाँ रखता है
मान जा ज़िन्दगी वही लुटेरा होता है । 
पंछियों को कैसे मिलते नानक खेत में
इंसाँ ने जो पूरा खेत उकेरा होता है। 
(उकेरा-खुदा हुआ, नानक- गुरुनानक)
चोरी ने बना दिया रिश्ता कान्हा से
अरे वो है न चोर चोर मौसेरा होता है । 
ताज़ा वेबा से ज़रा पूछो राम दीवाली
दीये का उजाला कितना घनेरा होता है। 
         ( घनेरा - घना )
इतना तप गया है ये बदन अब तो
सोते सतिन्दर का रंग सुनेरा होता है । 
       ( सुनहरा या पीला )
✍️©️ सतिन्दर नज़्म होता है 

#kuchलम्हेंज़िन्दगीke #सतिन्दर #satinder #नज़्म #होताहै 

बोल का चोट बड़ा गहेरा होता है
रात होती है फिर सवेरा होता है । 

मक़सद स

Archana Tiwari Tanuja

#TereHaathMein #nojotohindi #MyThoughts #kavita 07/08/2023 यही तमन्ना है दिल की तेरे हाथ में हो हाथ मेरा, जीवन के अंत समय तक बना #कविता

read more

Divyanshu Pathak

बादलों में छुपते निकलते सूर्य की तरह है तुम्हारा यह प्रेम कभी सुनहरी धूप से पिघलते जज़्बात कभी बर्फ से जमते हुए एहसास तुम्हें समझ नही पाती #yqdidi #YourQuoteAndMine #पंछी #शुभरात्री #पाठक #हरे #cinemagraph

read more
जब भी आयेगा आपके जीवन में प्रभात
बादल छंट जाएंगे, सिमट जाएंगे प्रपात !
हाँ तुम देखना, रहना रुके वहीं पर
 मिट जाएंगे ये तिमिर भरे हालात !
उलझनों के जाल जो बिखरे हुए हैं
कटेंगे,बनेंगे,नवजीवन की सौगात !
मैं हँसता नही, मुस्कुराता हूँ
पल पल उमड़ते घुमड़ते जज़्बात !

 बादलों में छुपते निकलते
सूर्य की तरह है तुम्हारा यह प्रेम
कभी सुनहरी धूप से पिघलते जज़्बात 
कभी बर्फ से जमते हुए एहसास 
तुम्हें समझ नही पाती

JS GURJAR

पार्ट -3 हर साँस शिकायत करती हैं! हर रोज बग़ावत करती हैं!! खुद से ही लडती झगती हैं! हैं खोई कहाँ पर राहें हैं!! हैं धुँआ - धुँआ मेरी राहों #कविता #nojotohindi #हयात #अदम #अब्तर #अन्जुमन

read more
हर साँस शिकायत करती हैं!
हर रोज बग़ावत करती हैं!!

खुद से ही लडती झगती हैं!
हैं  खोई कहाँ पर राहें हैं!!

हैं धुँआ - धुँआ मेरी राहों में,
उसको ही चीरती रहतीं हूँ!!
हर साँस शिकायत करती हैं,,,,,,,

हैं लम्बा सफ़र मेरे ख्वाबों का,
मंज़िल धुँधली - सी दिखती हैं!!

चलती हूँ, चल कर रुकती हूँ!
रुक कर फिर से चलती हूँ!!

हैं हयात का सफ़र ए कैसा?
इसमें ही पिसती रहतीं हूँ!!
हर साँस शिकायत करती हैं,,,,,

था ख़्वाब मुझें जो प्रिय,
अब्तर, अब वो हो गया!!

अब्तर सपना बड़ा चुभता हैं!
ए दर्द घनेरा देता हैं!!

अब हूँ मैं भावनाहीन एक कठपुतली,
जो दूसरों के इशारों पर नाचती हैं!!
हर साँस शिकायत करती हैं,,,,,

हैं विचार अब मेरे सहमें - से,
मेरी रचनाओं में सिमटे- से!!

एक अंक जो मुझसे हट गया!
हो गई हैं अब मेरी कहानी अदम - सी!!


अन्जुमन में भी अब रहतीं हूँ मैं खोई - सी!
क्यों? ऐसा मेरा बर्ताव हुआ!!

हैं रंगहीन मेरे हयात में, 
कुछ भी ना अब शेष बचा!!

कुछ खोया हैं!
कुछ पाया हैं!!

पर स्वयं से स्वयं में, मैं विजय हुई!
इस बात की प्रसन्नता हैं!!

हर साँस शिकायत करती हैं!
हर रोज बग़ावत करती हैं!!

✍️js Gurjar पार्ट -3
हर साँस शिकायत करती हैं!
हर रोज बग़ावत करती हैं!!

खुद से ही लडती झगती हैं!
हैं  खोई कहाँ पर राहें हैं!!

हैं धुँआ - धुँआ मेरी राहों
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile