Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सांत्वना शायरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सांत्वना शायरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सांत्वना शायरी.

    LatestPopularVideo

Parasram Arora

सांत्वना #कविता

read more

sateesh goutam

सांत्वना

read more
जब दुख से विचलित हृदय तंत्र हो, 
विचलित मन कुम्हलाना हो। 
जैसे तरु हरा  भरा अब, 
पतझड़ में मुरझाना हो। 
मिले बहुत से अपने भी, 
सांत्वना से सावन लाने को। 
उड़े परिंदो की भाँति ही, 
नव्  तरु में, घर बनाना हो। 
जब दुख से......................... 
फिर क्यों ना कोई, मरहम बनता, 
ना कोई सहभागी हो। 
सांत्वना की मरीचिका से, 
अप्रशन्न हृदय का कोना हो। 
जब दुख से..........................  सांत्वना

Parasram Arora

सांत्वना..... #कविता

read more
खुशियों के हाट  उजाडे जा रहे हैँ
और अश्रु के व्यवसाय किये जा रहे हैँ
विकसित हो चुकी हताशा की हवाएं चल रही हर दिशा मे
और झूठी  सांत्वनाओ  से समाधान दीये जा रहे हैँ

©Parasram Arora सांत्वना.....

Kamal bhansali

सांत्वना

read more
मौहब्बत जब तन्हा होती
दामन अपना आंसुओं में भिगों लेती
कसमें, वादे, प्यार और वफा से नफरत करती
दस्तूर बेवफाई का शिकवा भी न कर पाती
चुप रहकर दर्दे दिल को 
स्वयं ही सांत्वना देती नजर आती
✍💔 कमल भंसाली सांत्वना

Manvendra Verma

वह भुल गए  कि उन्हें हंसाया किसने था,
जब वह रूठते तो मनाया किसने था,
आज वह कहते हैं कि मैं बहुत खूबसूरत हूं,
शायद वह भूल गए कि उन्हें बताया किसने था

       #मेरा इश्क़, मेरी इबादत
                   _मानवेंद्र वर्मा #सांत्वना 
#

Arora PR

सांत्वना #शायरी

read more

@Küldèé¶kàúshäl

''सांत्वना''
थक गया हूं मैं लोगों को बता के,
    कि मैं ठीक हूं।
न जाने क्यों हर रोज लोग,
                     मरहम लगाने आ जाते हैं।।
माना कि जो जख्म मुझे मिलने थे ,
      पर मिले नहीं।
न जाने क्यों वो जख्म, 
सांत्वना की छीनी से खुरेद दिए जाते हैं।।
थक गया हूं............. आ जाते हैं।।
आदत कुछ ऐसी है कि,
 खुश होता हूं तो मंदिर चला जाता हूं।
 ना जाने ये अच्छे लोग ,
मुझे पकड़ के वैद्य के पास क्यों चले जाते हैं।।
थक गया हूं............. आ जाते हैं।।
माना की बूंद आसमान से गिरी,
         पर सफर उसका आसां न था।
गिर पड़ी बूंद सीप के मुंह, गई बन मोती,
न जाने ये इतिहासकार ,
भेजें कि मुझे आसमां।।

©Kaushal Kuldee¶✒️ #सांत्वना

Parasram Arora

सहारा सांत्वना....

read more
तुम  भीं  जानते हौ
तुम्हारे स्वर्ग का क्या अर्थ हैं?
तुम्हारे ही सपने का विस्तार हैं
क्या तुम्हे पता हैं  तुम्हारा परमात्मा
तुम्हारी ही  आकांक्षाओं  का. विस्तार हैं.?
क्या तुम्हे पता हैं  क़ि तुमने ये शब्द
ये सिद्धांत क्यों पकड़ रखे हैँ?
क्यों क़ि  तुम भयभीत.हौ. अकेले हौ
तुम्हे सहारा चाहिए  सांत्वना  चाहिए
झूठा  ही सही

©Parasram Arora सहारा  सांत्वना....

alka mishra

Parasram Arora

सांत्वना.... नसीहत?

read more
अभी  अभी खिले  उस  नन्हें  नीले फूल ने 
विकसित हो चुके  गुलाब को देख कर कहा 
" क्यों मुझे तुम सांत्वना    दे  रहे  हो?  
मै  जानता हूं. तुम्हारे पास  वो सब कुछ हैँ  जो मेरे पास नहीं हैँ............ तुम  बड़े हो  इसलिए मुझे  चिड़ा रहे हो 
एक  भग्यवान  की नसीहते  एक  अभागे के लिए 
कितनी  कष्टकारी होती  हैँ .. क्या तुम  जानते हो?  
और  एक  दुर्बल को  नसीहत  देते समय    बलवान कितना 
कठोर  हो  जाता हैँ 
कदाचित तुम जानते  नहीं  हो?  " सांत्वना.... नसीहत?
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile