Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हमदम मेरे दोस्त Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हमदम मेरे दोस्त from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हमदम मेरे दोस्त.

    LatestPopularVideo

Jitendra Mishra

मेरे हमसफ़र, मेरे हमदम, मेरे दोस्त, मेरे दिल की, धड़कन हो तुम।। मेरे लिए, प्रेम हो, जज्बात हो #Poet #writersofinstagram #poem #writing #poetrycommunity #poetsofig #लव #poetsofinstagram

read more
मेरे हमसफ़र,
मेरे हमदम,
मेरे दोस्त,
मेरे दिल की,
धड़कन हो तुम।।
मेरे लिए,
प्रेम हो,
जज्बात हो
इश्क हो,
जीवन का 
कण कण हो तुम।।

©Jitendra Ji मेरे हमसफ़र,
मेरे हमदम,
मेरे दोस्त,
मेरे दिल की,
धड़कन हो तुम।।
मेरे लिए,
प्रेम हो,
जज्बात हो

BlAcK CiGaReTtE

#nojotoapp #nojotoshayari #nojotopoetry #nojotomusic मेरे हमदम मेरे दोस्त मैं फिर से तेरा होना चाहता हूं ये जुदाई जो अभी दरिया है इसे समंद #OpenPoetry

read more
#OpenPoetry मेरे हमदम मेरे दोस्त मैं 
फिर से तेरा होना चाहता हूं 
ये जुदाई जो अभी दरिया है
इसे समंदर होने से पहले मैं फिर से तेरा होना चाहता हूं।

ये शबें,
जो ज़ुल्मतों का दामन अभी छू न पाई पाई हैं,
ये आँसू,
जो आंखों की मेहराब में अभी पिघला नहीं
ये यादें
जो तन्हाईयों के पैकर में अभी ढल ना पाई हैं
अभी तो सब कुछ महरूम है मुकाम से अपने।

अभी ख़्वाबों की जुगनू झिलमिलाते हैं
अभी हसरतों की तितलियां बैठी हैं
अभी मुस्कान के कँवल खिले हैं
अभी वस्ल की बात में तलातुम है
अभी लम्हों में रूमानियत ठहरी है
अभी लम्स तेरा शादाबी है
अभी मसर्रतें बेतरतीब नहीं
अभी फ़ज़ा में रानाई छाई है
अभी मंज़र में नशात फैला है
अभी हवा में लज़्ज़त बाक़ी है
अभी सदाएं हैं सन्नाटों में
अभी चांदनी मकबूल है
अभी सितारे माकूल हैं
अभी रूह में तेरा हिस्सा है
अभी सांस पे मेरा क़ाबू है
अभी तो ज़िंदगी कुछ ही दूर चली है
मेरे हमदम मेरे दोस्त 
मैं फिर से तेरा होना चाहता हूं।

वो तेरे बदन की ख़ुश्बू
जिससे सरसब्ज़ हुई थीं सांसें मेरी,
वो घनेरी ज़ुल्फ़ों की ओट
जिसमें शफ़क़ देखा था देर तलक,
वो गुदाज़ बांहों की हरारत
जो मेरी रूह में उतरी थी आहिस्ता,
वह तेरे लबों के लम्स का जादू
जो चला था मेरे लबों पे,
वह जंबीं भी तेरी 
जिस पे पैकर था मेरे लबों का,
वो हाथ मेहंदी लगा 
जो गुज़रा था मेरे रुख़्सारों से,
वो हर एक लम्हा
जो तुमसे आगाज़ होता था 
वो दुनिया तेरे संग की फिर से चाहता हूं
मेरे हमदम मेरे दोस्त
मैं फिर से तेरा होना चाहता हूं।

Written by-"NISHANT" #nojotoapp #nojotoshayari #nojotopoetry #nojotomusic
मेरे हमदम मेरे दोस्त मैं 
फिर से तेरा होना चाहता हूं 
ये जुदाई जो अभी दरिया है
इसे समंद

Anita Saini

यूँ तो ईश्वर की कृपा से झोली भर मिला मेरे हमदम मेरे दोस्त जबसे तू आ मिला। सूना दिल का कोना अब जा के खिला मेरी ज़िंदगी को ध्येय मिला न #yqdidi #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #मुख्यप्रतियोगिता #मेरेहमदर्दमेरेदोस्त #KKC1018

read more
यूँ तो ईश्वर की कृपा से झोली भर मिला
मेरे हमदम मेरे दोस्त जबसे तू आ मिला।
 
सूना दिल का कोना    अब जा के खिला
मेरी ज़िंदगी को ध्येय    मिला नया सिला 

खुशनसीब हैं वो जिन्हें सच्चा दोस्त मिला
तुझ जैसे कृष्ण को मुझसा सुदामा मिला।

आज भी तुम जैसे होते हैं सच्चे मित्र सखा
जब ज़रूरत हुई,  तू मेरे साथ खड़ा मिला!

ईश्वर का आभारी हूँ जो तुझसा दोस्त मिला
कोयले की खान से जैसे तराशा हीरा मिला यूँ तो ईश्वर की कृपा से झोली भर मिला
मेरे हमदम मेरे दोस्त जबसे तू आ मिला।
 
सूना दिल का कोना    अब जा के खिला
मेरी ज़िंदगी को ध्येय    मिला न

Amit Singhal "Aseemit"

nazneen पतंगें

ऐ मेरे हमदम ऐ मेरे हमदम

read more
ऐ मेरे हमदम ऐ मेरे हमदम तेरे बगैर कितने अधूरे थे हम 
जी रहे थे युही बगैर मकसद ,न था मरने का भी कोई गम


तु मिला तो लगा, ये जिंदगी न कही पड़ जाए कम
ऐ मेरे हमदम ऐ मेरे हमदम तेरे बगैर कितने अधूरे थे हम


ख्वाब थे अधूरे,ख्वाइशों में भी थी कोई कमी
न था किसी को खोने का कोई गम
मिल कर ही तो लगा क्यू जी रहे थे यू ही अधूरे अधूरे से हम


ऐ मेरे हमदम ऐ मेरे हमदम तेरे बिना कितने अधूरे थे हम
मांग लुंगी उस खुदा से  तुम्हे इस नही हर जन्म जन्म 
तुझसे मिलकर सताता नही अब मुझे कोई गम 


दूर नही होना मुझसे कभी मेरे सनम
ऐ मेरे हमदम ऐ मेरे हमदम तेरे बिना कितने अधूरे थे हम ऐ मेरे हमदम ऐ मेरे हमदम

nazneen पतंगें

ऐ मेरे हमदम ऐ मेरे हमदम #शायरी

read more

Dinesh Kashyap

# मेरे हमदम #films

read more

Govind Pandram

मेरे #हमदम

read more
कब तलक यूँ मेरे ख्वाबों में आओगे, 
कभी हकीकत में भी आ जाया करो, 
जरा समझो मेरे दिल की बेचैनी को.. 
मेरे हमदम मुझे ऐसे न तड़पाया करो! मेरे #हमदम

Shabnam ch

मेरे हमदम #شاعری

read more

sanjay " jalim"

मेरे हमदम #शायरी

read more
मेरे हमदम तेरा साथ बड़ा प्यारा है 
मेरे हमदम हर लम्हा साथ गुजारा है
कहीं बिछड़ न जाएं, जिंदगी में
मेरे हमदम किसी मोड़ पर प्यार में
मेरे हमदम तेरा साथ बड़ा प्यारा है
मेरे हमदम हर लम्हा साथ गुजारा है

©sanjay " jalim" मेरे हमदम
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile