Nojoto: Largest Storytelling Platform

New नटी आणि सूत्रधार Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about नटी आणि सूत्रधार from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, नटी आणि सूत्रधार.

Stories related to नटी आणि सूत्रधार

    LatestPopularVideo

Archana Chaudhary"Abhimaan"

इस मतलबी दुनिया में दर्द का हिस्सेदार कोई नही
वफ़ा की उम्मीद न कर खुद का साया भी वफादार नही।
हर मोड़ पर रिश्ते बिकते है, ज़मीर बिकते है
इस संसार में तो भगवान के दर्शन भी बिकते है।
इस जीवन का आधार कोई नही
कहते है खुदा सूत्रधार है
लेकिन किरदार के हाथो में पूरा रंगमंच है।
 #सूत्रधार

@YahanZazbaatBikteHai..

हमारी सम्पर्क भाषा"हिन्दी" 
जो अनेक प्रान्त प्रदेशो को 
भिन्न भिन्न संस्कृतियों को
अपने शब्दकोष से संवाद
प्रदान कर भावनाओ को
व्यक्त करने का सूत्रधार है।
जन जन के हृदय में रमी बसी
हिन्द की हिन्दी भाषा की
सभी भारतीयों को "हिंदी दिवस"
की शुभकामनाएं🙏 #सूत्रधार

#Hindidiwas

Satish Kumar Meena

गुरू :एक सूत्रधार #कविता

read more
Natural Morning कोरे कागज की कश्ती को,

कोई सहारा मिल जाए ।

कलम खिवैया गुरु किनारा,

ज्ञान मिले जीवन खिल जाए ।।


शब्दों का भंडार जहाँ है,

जीवन का प्रकाश वहाँ है ।

संस्कार की खान जहां है,

जगत का वरदान वहाँ है ।।


नर सम्मानित मोतियों को,

कोई सूत्रधार मिल जाए ।

गुरु सन्मार्ग दिखाने वाला,

ज्ञान मिले जीवन खिल जाए ।।


गुरु ब्रह्मा समान ज्ञाता,

विष्णु समान परम विधाता।

शिव समान सत्य अविनाशी,

गुरु ही सबका काबा काशी ।।


वर्णों से शब्द, शब्दों से वाक्य,

वाणी में घुल मिल जाए ।

वर्णमाला के समान गुरु,

ज्ञान मिले जीवन खिल जाए ।। गुरू :एक सूत्रधार

Satish Kumar Meena

नारी :घर की सूत्रधार #विचार

read more
जहाँ मछली को नीर ना मिले,
तड़प के वो मर जाएगी।
विरहिणी को जब पीर ना मिले,,
कैैैसे वो जल पाएगी।। 
उसी तरह बिन नारी के, 
पुुुुरुष का क्या आधार है। 
घर की नारी लक्ष्मी है,,
वही तो सूत्रधार है।। नारी :घर की सूत्रधार

Satish Kumar Meena

#Gurupurnima गुरु: एक सूत्रधार #कविता

read more

Anjali Raj

वक़्त के रेशमी धागों पर है नटी सी नाचे ज़िन्दगी
किस्मत के कोरे कागज़ पे कथा सी बांचे ज़िन्दगी #YQdidi #वक़्त #धागा #ज़िन्दगी #नटी #कथा #आहज़िन्दगी #अंजलिउवाच

Anjali Raj

समय के रेशमी धागों पर है नटी सी नाचे ज़िन्दगी
किस्मत के कोरे कागज़ पे कथा सी बांचे ज़िन्दगी


अंजलि राज #YQbaba #YQdidi #string #धागा #tpmd #अंजलिउवाच #ज़िन्दगी #नटी

Satish Mapatpuri

सूत्रधार सांस्कृतिक मंच पर लाइव काव्य पाठ

read more

Jahnvee

घर के सूत्रधार को नमन Video #GharKeSootradhar #TheThreadThatBindsTheFamily #thankyou #Nojotovoice #nojotovideo

read more

Jahnvee

घर के सूत्रधार Hindi #nojotohindiquotes #घर #परिवार#मसीहा #प्यार

read more
हर परिवार में एक इंसान होता है जो जो सभी को एक सूत्र में बांधे रखता है
हर छोटे बड़े मसले को
सूझबूझ और बड़े संयम के साथ
सुलझा लेना मानो उनके बायें हाथ का खेल हो
सब की ख़ुशी का ध्यान
सब की ज़रूरतों की समझ
जैसे उनकी खुशी परिवार की खुशी में हो
 घर-परिवार का मसीहा 
होते हैं ऐसे इंसान
ज़रा अपने आस-पास देखिये
और उन्हें ज़ोर से गले लगा कर
शुक्रिया कहें
अक्सर हम उनकी अहमियत 
हमारी ज़िन्दगी में क्या है 
बताना भूल जाते हैं
आज थोड़ी सी ख़ुशी
उनकी झोली में भी डाल दें.....
 #NojotoQuote घर के सूत्रधार
#NojotoHindi #NojotoHindiQuotes #घर #परिवार#मसीहा #प्यार
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile