Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गणतंत्र Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गणतंत्र from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गणतंत्र.

    PopularLatestVideo

Shivkumar

26janrepublicday happyrepublicday RepublicDay गणतंत्रदिवस गणतंत्रदिवस2024 गणतंत्रदिवस2025 गणतंत्रदिवस2026 RepublicDay2024 Republic

read more
mute video

भारत भाग्य विधाता

mute video

Nir@j

वीरों की भूमि जवानों का देश
विचित्र सभ्यता सुंदर परिवेश
शांत वातावरण न कोई क्लेश
सभी धर्मों का इसमें समावेश

आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय हिंद🇮🇳 #गणतंत्र_दिवस_की_शुभकामनाएं 
#गणतंत्रदिवस2020 
#ilovemyindia  #nirajnandini

DR. SANJU TRIPATHI


गणतंत्र दिवस

वीर शहीदों के बलिदानों से ही भारत को आजादी का हर्ष मिला।
सदियों से पिछड़े भारत को गणतंत्र दिवस पर नया उत्कर्ष मिला।

कोई भी ना छोटा बड़ा यहां सबको ही एक समान अधिकार दिया।
हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है सब भाई सबको मान दिया।

26 जनवरी 1950 को आजादी वाला संविधान लागू किया गया था,
इसने ही दुनियां में भारत को नव गणतंत्र बना नई राह दिखाई थी।

सबको एक बराबर जीने और उन्नति करने का अधिकार यह देता है,
क्या करना है और क्या नहीं करना है संविधान ही हमको बताता है।

विश्व के सबसे बड़े संविधान होने का गौरव पाकर मान बढ़ाया था,
आज ही था वो ऐतिहासिक पल जब भारत गौरवान्वित हुआ था।

अनमोल अधिकारों को देकर जीवन में अवरोध आगे बढ़ना बताया।
सौगातों की ये सौगात है गणतंत्र हमारा महान है लोकतंत्र समझाया।— % & 3/5
#गणतंत्रदिवस
#KKsanjutripathi
#collabwithकोराकाग़ज़
#गणतंत्रदिवस2022
#गणतंत्रभारत
#विशेषप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़

S

चलो चलो गणतंत्रता दिवस आया है 
सूरज , चिड़ो ने आकाश में आजादी का एलान फरमाया है 
शहीदों के बलिदान को आज फिर दोहराया है 
सभी स्कूलों में  झंडा फहराया है 
जन गण मन सभी ने गया है 
इसी मात्र भूमि ने पीढ़ियों को आगे बढ़ाया है 
भारत देश के लिए खुदको मर मिटाया है 
अत्त्याचारो का बेड़ा ढोया है 
हिम्मत से जंजीरों को बिखराया है 
देश का नाम रोशन करने का इरादा बनाया है 
शान से भारत वासी होने का फक्र जताया है — % & भारत वासी 
#गणतंत्र_दिवस #गणतंत्र_दिवस_की_शुभकामनाएं

Dr Upama Singh

            आंसू
          रचना नंबर 3

नामुमकिन है अब लौट आना
हम निकल चुके हैं आंसू की तरह
आसूं जो बह गए वो तुझे ढूंढते रह गए
पर तुम उनको समझते ही रह गए
क्योंकि तुम जो अपने ना थे
ये आंसू भी जान गए तुमको पहचान गए
एक दिन गिरते आंसू ने पूछ ही लिया
मुझे गिरा दिया है उसके लिए
जिसके लिए तुम कुछ भी नहीं 
जिसने तेरी कभी कद्र ही नहीं की
ज़िन्दगी को मैंने बहुत समझाया 
अक्सर ऐसे फसाने होंगे ऐसे ही जीने होंगे।

— % & #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#kkdrpanchhisingh 
#गणतंत्रभारत 
#गणतंत्रदिवस2022

Dr Upama Singh

        पिता और बेटी
      रचना नंबर 4

खुशियाँ देना चाहे बेटी को
पूरे संसार की जिसे करे पिता 
बेटी से करता सारी बात
उसे करते वो सदा ही
स्नेह प्यार और दुलार
खुशी से पापा ने बेटी पर 
अपनी हर ख्वाहिश लूटा दी
मैंने बस खुशी से मुस्कुराया
पापा ने अपनी बेटी को 
सारी दुनिया ही दिला दी
परखती है बेटी अपने प्यार को
उसके लिए पिता ही होते 
जिंदगी के पहले हीरो
ढूंढती उन्हें अपने प्यार में— % & #कोराकाग़ज़ 
#kkdrpanchhisingh 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#गणतंत्रदिवस2022 
#गणतंत्रभारत

Dr Upama Singh

              किसान
       रचना नंबर 5

परिश्रम के देवता और मिशाल
जिन पर रहता कर्ज़ के बोझा का निशान
टूटे फूटे झोपड़ी और कच्चे मकान 
की छत से टपकती बारिश
फिर भी उनको तमन्ना रहती बारिश की
देश में सियासत यूंँही चलता रहेगा
सियासत अपनी चालों से 
किसान को ऐसे ही छलता रहेगा
वक्त की चाल छल और कपट
जिस पर आज के नेता करते सियासत
मर रहा जवान सीमा और खेतों में किसान
फिर मैं कैसे कहूँ मेरा भारत महान।— % & #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#विशेषप्रतियोगिता 
#गणतंत्रदिवस2022 
#गणतंत्रभारत 
#kkdrpanchhisingh

नेहा उदय भान गुप्ता😍🏹

हा यह सत्य है, YQ एक सुन्दर परिवार है।

इतने अच्छे सदस्य यहाँ, मैं भी बन गई इस परिवार का हिस्सा।
यहाँ के सदस्यों के बारे में बताऊँगी, लिखूँगी मैं इनका किस्सा।।

YQ प्रीमियम होने का संदेशा आया, दिलों पर दुःख का बादल छाया।
राशि भी घटाकर कम की गई, पर लोगों से भुगतान ना हो पाया।।

मैं भी पड़ गई उलझन में, ये नेह सफ़र शुरू होते थम सा गया।
निरन्तर चलने वाली लेखनी पर, एकाएक विराम सा लग गया।।

पर जैसे ही मेरे में नोटिफिकेशन आया, नेह हृदय में प्रसन्नता छाया।
गिफ्ट में मिला प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, नयनों से अश्रु का सैलाब आया।।

बहन  नज़्म हीर ने मेरा नाम सुझाया, भाई ने था अपना फ़र्ज़ निभाया।
अनजान थे हम एक दूजे से, देख ऐसा काज मुझे ख़ुद पर शर्म आया।।

अंगुलियाँ चलने लगी गिफ्ट कॉलम पर, वहाँ अनजाना नाम पाया।
पल्लव, मोहित, नीता, लोकेश, ऐसे अनमोल रत्न नाम था छाया।।

गर्व हुआ मेरे भारतीय होने पर, तभी तो इस देश में है बंधुत्व भाया।
सहायता करने ना जाने कितने हाथ आगे बढ़े, बस सब्सक्रिप्शन छाया।।

थमे न लेखनी किसी की, दानवीर बनकर ये सब YQ पर आगे आए।
निखरती रहे लेखनी युवाओं की, इन्होंने अपनी पॉकेट मनी लगाए।।

मैं भी वो खुशनसीब हूँ, जिसकी इन्होंने हर सम्भव सहायता किया।
आभारी हूँ आपकी, पर शब्दकोश रिक्त, आपने मुझे इतना कृतघ्न किया।।— % & #collabwithकोराकाग़ज़
#गणतंत्रदिवस2022
#गणतंत्रभारत
#विशेषप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़
#kknubgupta

Rituparna Goutami

mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile