Find the Best गणतंत्रदिवस2022 Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Dr Upama Singh
किसान रचना नंबर 5 परिश्रम के देवता और मिशाल जिन पर रहता कर्ज़ के बोझा का निशान टूटे फूटे झोपड़ी और कच्चे मकान की छत से टपकती बारिश फिर भी उनको तमन्ना रहती बारिश की देश में सियासत यूंँही चलता रहेगा सियासत अपनी चालों से किसान को ऐसे ही छलता रहेगा वक्त की चाल छल और कपट जिस पर आज के नेता करते सियासत मर रहा जवान सीमा और खेतों में किसान फिर मैं कैसे कहूँ मेरा भारत महान।— % & #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत #kkdrpanchhisingh
Dr Upama Singh
पिता और बेटी रचना नंबर 4 खुशियाँ देना चाहे बेटी को पूरे संसार की जिसे करे पिता बेटी से करता सारी बात उसे करते वो सदा ही स्नेह प्यार और दुलार खुशी से पापा ने बेटी पर अपनी हर ख्वाहिश लूटा दी मैंने बस खुशी से मुस्कुराया पापा ने अपनी बेटी को सारी दुनिया ही दिला दी परखती है बेटी अपने प्यार को उसके लिए पिता ही होते जिंदगी के पहले हीरो ढूंढती उन्हें अपने प्यार में— % & #कोराकाग़ज़ #kkdrpanchhisingh #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत
Dr Upama Singh
आंसू रचना नंबर 3 नामुमकिन है अब लौट आना हम निकल चुके हैं आंसू की तरह आसूं जो बह गए वो तुझे ढूंढते रह गए पर तुम उनको समझते ही रह गए क्योंकि तुम जो अपने ना थे ये आंसू भी जान गए तुमको पहचान गए एक दिन गिरते आंसू ने पूछ ही लिया मुझे गिरा दिया है उसके लिए जिसके लिए तुम कुछ भी नहीं जिसने तेरी कभी कद्र ही नहीं की ज़िन्दगी को मैंने बहुत समझाया अक्सर ऐसे फसाने होंगे ऐसे ही जीने होंगे। — % & #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #kkdrpanchhisingh #गणतंत्रभारत #गणतंत्रदिवस2022
Dr Upama Singh
गणतंत्र दिवस रचना नंबर 2 हर वीरों आपको हम याद रखेंगे। ये बलिदान शहादत आपकी है। जान से प्यारा ये भारत देश हमारा है। इसके शान के लिए हमें मर मिटना है। विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान। ये सबसे बड़ा लोकतांत्रिक गणतंत्र हमारा। लहराएंगे अपना तिरंगा ऊपर आसमां पर। भारत का नाम होगा विश्व के हर इंसान के जुबां पर। — % & #गणतंत्रभारत #गणतंत्रदिवस2022 #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ #kkdrpanchhisingh
Dr Upama Singh
अधूरी ख्वाहिश रचना नंबर 1 अधूरी रह गईं कुछ ख्वाहिशें थोड़े अधूरे रह गए हम वक्त बीत गया ना हम हुए पूरे ना हुईं पूरी हमारी ख्वाहिशें बहुत तकलीफ़ देती हैं ये अधूरे ख्वाहिशें अरमान टूट कर हमें खोखला कर गई कुछ ख्वाबों को करीब से टूटते देखा हमने नसीब समझ अपना कर लिया कबूल हमने ख्वाहिशें भी उम्मीद हैं ख्वाबों की तरह ये भी हमें देती हैं जीने को वजह — % & #गणतंत्रभारत #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #गणतंत्रदिवस2022 #kkdrpanchhisingh
अजनबी
कविता !!26 जनवरी मनाने वाले है!! कितना प्यारा देश हमारा। हम सब भारत के रहने वाले है।। हर तरफ हरियाली छाई । पूरे मुल्क में ही खुशियां छाई।। गली मोहल्लों और चौराहों पर। हम सब खुशियां मनाने वाले है।। हम सब भारत के रहने वाले है। मात्रभूमि की रक्षा के खातिर। हम सरहद के रखवाले है।। वीर पराक्रम और शौर्य की । ये है उन वीरों की गाथा।। मात्रभूमि के खातिर उन वीरों को। आज श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले है।। जन गण मन अधिनायक जय हे के गीत। एक सुर में गाने वाले है।। हम सब भारत के रहने वाले है। आज 26 जनवरी मनाने वाले है।।— % & कविता !!26 जनवरी मनाने वाले है!! कितना प्यारा देश हमारा। हम सब भारत के रहने वाले है।। हर तरफ हरियाली छाई । पूरे मुल्क में ही खुशियां छाई।। गली मोहल्लों और चौराहों पर। हम सब खुशियां मनाने वाले है।।
कविता !!26 जनवरी मनाने वाले है!! कितना प्यारा देश हमारा। हम सब भारत के रहने वाले है।। हर तरफ हरियाली छाई । पूरे मुल्क में ही खुशियां छाई।। गली मोहल्लों और चौराहों पर। हम सब खुशियां मनाने वाले है।।
read moreअजनबी
कविता !!26 जनवरी मनाने वाले है!! कितना प्यारा देश हमारा। हम सब भारत के रहने वाले है।। हर तरफ हरियाली छाई । पूरे मुल्क में ही खुशियां छाई।। गली मोहल्लों और चौराहों पर। हम सब खुशियां मनाने वाले है।। हम सब भारत के रहने वाले है। मात्रभूमि की रक्षा के खातिर। हम सरहद के रखवाले है।। वीर पराक्रम और शौर्य की । ये है उन वीरों की गाथा।। मात्रभूमि के खातिर उन वीरों को। आज श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले है।। जन गण मन अधिनायक जय हे के गीत। एक सुर में गाने वाले है।। हम सब भारत के रहने वाले है। आज 26 जनवरी मनाने वाले है।।— % & #दम #kkvishwakarmapt #कोराकाग़ज़ #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत #विशेषप्रतियोगिता #collabwithकोराकाग़ज़ 5 / 5 #YourQuoteAndMine
DR. SANJU TRIPATHI
देश के सैनिक सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार होता है, सैनिकों के कारण हर नागरिक चैन से सोता है। अपनी जान की देश के लिए परवाह नहीं करते हैं, बेखौफ लड़ते हैं दुश्मनों से कोई डर नहीं होता है। सैनिकों के जज्बे के कारण ही हम सुरक्षित रहते हैं, हम सब मिलकर उनके जज्बे को सलाम करते हैं। वीरों की शहादत को देखकर भारत माँ भी रोती है, परिवार वालों को अश्कों के सैलाब में डुबो देती है। सारे देश रोता है जब शहीदों की चितायें जलती हैं, हर वीर अपनी देह को मातृभूमि के नाम कर देता है। वे जो शहीद हुए उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो वतन के लिए खुद को आसमाँ में रोशन कर देते हैं। सारे रिश्ते नातों को देश की खातिर कुर्बान कर देते हैं, खुद शहीद होकर पूरे देश को गौरवान्वित कर जाते हैं।— % & 5/5 #देशकेसैनिक #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
मैं संविधान हूँ मैं संविधान हूँ भारत का, मुझे अपने संवैधानिक नियमों पर अभिमान है, मैं संविधान हूँ, मैं भारत की शान, दुनियाँ में सबसे विशाल और महान हूँ। 26 नवंबर 1949 को मुझको अंगीकृत, अधिनियमित व आत्मार्पित किया, 26 जनवरी 1950 को देश में लागू होकर मैंने देश को गौरवान्वित किया। मैं जाति धर्म का भेद नहीं मानता मैंने सबको समता का दिया अधिकार है, मैंने सभी को बराबरी का मौका दिया है अब कोई नहीं यहाँ पर लाचार है। मैंने ही विचारों,अभिव्यक्ति,विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता दी है, मुझमें ही प्रतिष्ठा संग अवसर की समता, राष्ट्र की एकता और अखंडता है। मुझमें ही भारत को अखंड ,संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, पंथनिरपेक्ष के साथ-साथ समाजवादी और लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने की भी अपार क्षमता है। क्या करना है और क्या नहीं करना है मैं ही सारे सवालों का जवाब देता हूँ। मैं सौगातों की सौगात हूँ, मैं ही अनगिनत अधिकारों का अनमोल उपहार हूँ।— % & 4/5 #मैंसंविधानहूँ #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
गणतंत्र दिवस वीर शहीदों के बलिदानों से ही भारत को आजादी का हर्ष मिला। सदियों से पिछड़े भारत को गणतंत्र दिवस पर नया उत्कर्ष मिला। कोई भी ना छोटा बड़ा यहां सबको ही एक समान अधिकार दिया। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है सब भाई सबको मान दिया। 26 जनवरी 1950 को आजादी वाला संविधान लागू किया गया था, इसने ही दुनियां में भारत को नव गणतंत्र बना नई राह दिखाई थी। सबको एक बराबर जीने और उन्नति करने का अधिकार यह देता है, क्या करना है और क्या नहीं करना है संविधान ही हमको बताता है। विश्व के सबसे बड़े संविधान होने का गौरव पाकर मान बढ़ाया था, आज ही था वो ऐतिहासिक पल जब भारत गौरवान्वित हुआ था। अनमोल अधिकारों को देकर जीवन में अवरोध आगे बढ़ना बताया। सौगातों की ये सौगात है गणतंत्र हमारा महान है लोकतंत्र समझाया।— % & 3/5 #गणतंत्रदिवस #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़