Find the Best KKsanjutripathi Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutkks biryani cafe, kks, ksa time to ist, ksa knowledge skills and attitude, ksa knowledge skills and abilities examples,
DR. SANJU TRIPATHI
देश के सैनिक सैनिकों पर ही देश की सुरक्षा का भार होता है, सैनिकों के कारण हर नागरिक चैन से सोता है। अपनी जान की देश के लिए परवाह नहीं करते हैं, बेखौफ लड़ते हैं दुश्मनों से कोई डर नहीं होता है। सैनिकों के जज्बे के कारण ही हम सुरक्षित रहते हैं, हम सब मिलकर उनके जज्बे को सलाम करते हैं। वीरों की शहादत को देखकर भारत माँ भी रोती है, परिवार वालों को अश्कों के सैलाब में डुबो देती है। सारे देश रोता है जब शहीदों की चितायें जलती हैं, हर वीर अपनी देह को मातृभूमि के नाम कर देता है। वे जो शहीद हुए उनके लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जो वतन के लिए खुद को आसमाँ में रोशन कर देते हैं। सारे रिश्ते नातों को देश की खातिर कुर्बान कर देते हैं, खुद शहीद होकर पूरे देश को गौरवान्वित कर जाते हैं।— % & 5/5 #देशकेसैनिक #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
मैं संविधान हूँ मैं संविधान हूँ भारत का, मुझे अपने संवैधानिक नियमों पर अभिमान है, मैं संविधान हूँ, मैं भारत की शान, दुनियाँ में सबसे विशाल और महान हूँ। 26 नवंबर 1949 को मुझको अंगीकृत, अधिनियमित व आत्मार्पित किया, 26 जनवरी 1950 को देश में लागू होकर मैंने देश को गौरवान्वित किया। मैं जाति धर्म का भेद नहीं मानता मैंने सबको समता का दिया अधिकार है, मैंने सभी को बराबरी का मौका दिया है अब कोई नहीं यहाँ पर लाचार है। मैंने ही विचारों,अभिव्यक्ति,विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता दी है, मुझमें ही प्रतिष्ठा संग अवसर की समता, राष्ट्र की एकता और अखंडता है। मुझमें ही भारत को अखंड ,संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, पंथनिरपेक्ष के साथ-साथ समाजवादी और लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने की भी अपार क्षमता है। क्या करना है और क्या नहीं करना है मैं ही सारे सवालों का जवाब देता हूँ। मैं सौगातों की सौगात हूँ, मैं ही अनगिनत अधिकारों का अनमोल उपहार हूँ।— % & 4/5 #मैंसंविधानहूँ #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
गणतंत्र दिवस वीर शहीदों के बलिदानों से ही भारत को आजादी का हर्ष मिला। सदियों से पिछड़े भारत को गणतंत्र दिवस पर नया उत्कर्ष मिला। कोई भी ना छोटा बड़ा यहां सबको ही एक समान अधिकार दिया। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में है सब भाई सबको मान दिया। 26 जनवरी 1950 को आजादी वाला संविधान लागू किया गया था, इसने ही दुनियां में भारत को नव गणतंत्र बना नई राह दिखाई थी। सबको एक बराबर जीने और उन्नति करने का अधिकार यह देता है, क्या करना है और क्या नहीं करना है संविधान ही हमको बताता है। विश्व के सबसे बड़े संविधान होने का गौरव पाकर मान बढ़ाया था, आज ही था वो ऐतिहासिक पल जब भारत गौरवान्वित हुआ था। अनमोल अधिकारों को देकर जीवन में अवरोध आगे बढ़ना बताया। सौगातों की ये सौगात है गणतंत्र हमारा महान है लोकतंत्र समझाया।— % & 3/5 #गणतंत्रदिवस #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
रंग तिरंगे का है निराला ऐ देश मेरे! तेरी शान है और हर भारतीय का अभिमान है तिरंगा, सबको ही प्यारा है तिरंगा, दिलों में बसता सबकी जान है तिरंगा रंग तिरंगे का है निराला वीरों ने बलिदान से तीन रंगों में रंग डाला, केसरिया,सफेद और हरे रंग के संग-संग नीला चक्र बीच में डाला। पहला रंग है केसरिया जो वीरों का त्याग और बलिदान बताता है, याद दिलाता है शहीदों की, देश प्रेम का भाव दिलों में जगाता है। दूजा रंग सफेद है जो शांति और सदाचार की भावना सिखाता है, सत्य, अहिंसा, भाईचारा, सादा जीवन और उच्च विचार बताता है। तीजा रंग हरा है इसका, सबको हरा-भरा और हर्षित करने वाला है, कर्मठ बनकर देश को उन्नति और प्रगति के पथ पर चलाने वाला है। नीले रंग का अशोक चक्र समय के पहिए सा हरदम चलना बताता है, निरंतर धर्म और सत्य की राह को अपना कर आगे बढ़ना सिखाता है।— % & 2/5 #रंगतिरंगेकाहैनिराला #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
भारत मेरी शान देश हमारा अखंडता, एकता व संप्रभुता से ओतप्रोत, जग में महान है। भारत मेरी शान है व हर वीर का दिल और जान यहां देश पर कुर्बान है। स्वतंत्रता के लिए सुभाष चंद्र, चंद्रशेखर और भगत ने अपना लहू दिया, बिना हथियारों को अपना हाथ लगाए गांधी जी ने भी था संघर्ष किया। हमें स्वतंत्रता दिलाने के लिए ना जाने कितने ही वीरों ने बलिदान दिया, नर हो या नारी अंग्रेजो को भागाने की खातिर अपना सबकुछ वार दिया। तीन रंगों से रंगा हमारा प्यारा तिरंगा भारत देश की जान व पहचान है, केसरिया शक्ति का, सफेद शांति का और हरा रंग समृद्धि का प्रतीक है। ईर्ष्या, द्वेष व नफरत का है यहाँ के लोगो के दिलों में नहीं कोई स्थान। सत्य,प्रेम,अहिंसा व विश्व बंधुत्व की भावना ही है बस इसकी पहचान। राम- कृष्ण की धरती है, ऋषि मुनियों और तपस्वियों की है खान यहाँ। कबीरदास, तुलसीदास और सूरदास के ज्ञान से मिलता है प्रकाश यहाँ। खेतों और खलिहानों में हरियाली यहाँ, यहीं पर आमों की अमराई है। गली - गली में फूल महकते, सरसों और मटर की फलियाँ गदराई हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख व ईसाई अनेकता में एकता की राह अपनाते है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैले साम्राज्य विभिन्नताओं से परिपूर्ण हैं। — % & 1/5 #भारतमेरीशान #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #गणतंत्रदिवस2022 #गणतंत्रभारत #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
दिल की ख़्वाहिश प्यार तुमसे ही किया है कह नहीं सकते लेकिन छुपाएँ तो कैसे, तुम हमारा हाल-ए-दिल समझते ही नहीं तुम्हें समझाएँ तो कैसे। आँखों की भाषा तुम पढ़ नहीं पाते हो तुमको जताएँ भी तो कैसे, तुम्हें देखते ही जुबाँ खामोश हो जाती है हम कुछ कहे भी तो कैसे। तुझे देख कर ही दिल करार पाता है वरना बेचैनी मिटाएँ तो कैसे, दिल की खता तो दिल ही जानता है तुम को बताएँ भी तो कैसे। तुम्हारा साथ पाकर मेरी दुनियाँ महकने लगती है दिखाएँ तो कैसे, तेरी आहट से ही धड़कनों की रफ्तार बढ़ जाती है सुनाएँ तो कैसे। तेरे तसव्वुर में खोया रहता है दिल कोई और ख्याल आए तो कैसे, दिल की ख़्वाहिश है तुझे अपना बनाने की यकीन दिलाएँ तो कैसे। 5/5 #दिलकीख्वाहिश #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #KKकविसम्मेलन #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
सोचा ना था कभी तझसे मिलने के बाद हम जाने क्यों तुझे पाने की चाहत करने लगे हैं तुझसे मिलने के बाद ही हम अपने ख्वाबों पर इख्तियार करने लगे हैं। सोचा ना था कभी मेरा दिल भी किसी को देखकर यूँ धड़कने लगेगा, तुझे चाहने के बाद अपने दिल की धड़कनों में तेरा नाम सुनने लगे हैं। तूने हमारी आँखों की नींदें और रातों का चैन-ओ-करार छीन लिया है, सारी दुनियाँ को भूल कर हर पल हम तेरे ख्वाबों में खोए रहने लगे हैं। जाने कैसा जादू कर दिया है हम पर हर सू तू ही नजर आने लगा है, हर आहट धड़कनें बढ़ाती है हर पल तेरे आने के सपने सजाने लगें हैं। तेरा खयाल आने से ही "एक सोच" की साँसों की रफ्तार बढ़ जाती है, बिना तेरी इजाजत के ही हम तुझ संग वस्ल की चाहत करने लगे हैं। 4/5 #सोचानाथाकभी #KKsanjutripathi #KKकविसम्मेलन #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
बंजारे जैसे ख़्वाब बंजारों के जैसे ही हैं ख़्वाब मेरे हमेशा ही बदलते रहते हैं, कभी इसको तो कभी उसको पाने को मचलते ही रहते हैं। ना कहीं कोई मेरा ठिकाना है और ना ही मेरे ख्वाबों का, फिर भी साथ हमारा है जैसे साथ हो चोली - दामन का। कभी समझ कर दिल की बात सब ख्वाब सिमटने लगते हैं, कभी होकर बेअंदाज खुले गगन में परिंदे से उड़ने लगते हैं। ख़्वाब ही तो हैं मेरे सच्चे हमसफर हर पल साथ-साथ रहते हैं, हम भी हैं बंजारे जैसे ख़्वाब पूरे करने के लिए विचरते रहते हैं। ख़्वाबों को पूरा करने के लिए हम अपनी जी-जान लगा देंगे, बंजारा ही है ये संसार सारा इसे ही अपना ठिकाना बना लेगें। 3/5 #बंजारेजैसेख़्वाब #KKकविसम्मेलन #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
मोहब्बत की आरजू तेरी मोहब्बत की आरजू में हमने तुम्हें अपने दिल में बसाया है। साथ उन ख़्वाबों में हो तुम हमारे जो तुम्हारे लिए हमने सजाया है। भरोसा नहीं है हमें दुनिया के दकियानूसी रीति-रिवाजों व रस्मों पर, धोखा न दोगे तुम हमें बड़ी मुश्किलों से खुद को यकीन दिलाया है। हर ख्वाहिश तुम से ही जोड़ ली है हर उम्मीद भी तुम्हीं ने जगाई है। यकीन को बनाए रखना तेरे यकीन पर ख्वाबों का महल बनाया है। तेरे साथ अपनी पूरी जिंदगी बिताने की आरजू हमारे इस दिल में है, जिंदगी का हर लम्हा तुम्हारे साथ गुजारने का हमने ख्वाब सजाया है। हर पल दुआ में हमेशा अपने खुदा से बस तुझको ही मांगते रहते हैं, खुदा ने भी तेरी मोहब्बत पर एतबार कराकर मेरा साथ निभाया है। 2/5 #मोहब्बतकीआरजू #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ ##KKकविसम्मेलन #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़
DR. SANJU TRIPATHI
वजह तुम हो तुमसे ही जुड़ी जिंदगी की खुशियाँ हैं और तुम ही मेरी जिंदगी हो, तुममें ही तो समाई मेरी पूरी दुनियाँ है और तुम ही मेरी बंदगी हो। मेरी आँखों की नींदें भी तुम और आँखों के हसीं ख्वाब भी तुम हो, मेरे लबों की हँसी तुम हो और लबों की हँसी की वजह भी तुम हो। तेरे दीदार से ही चलती है मेरी साँसें मेरे दिल मेरी धड़कन में तुम हो, रूहानी है ये इश्क हमारा मेरी रुह की राहत की वजह सिर्फ तुम हो। तेरे नाम से ही तो चलती है मेरी साँसें इन साँसों की महक तुम हो, जिंदगी की बेशुमार खुशियों व दिल की धड़कनों की वजह तुम हो। तुम ही हो मेरा प्यार तुम ही हो मेरी चाहत और तुम ही आशिकी हो, तुम्हें ही मोहब्बत का खुदा माना है मेरे जिंदा रहने की वजह तुम हो। 1/5 #वजहतुमहो #KKsanjutripathi #collabwithकोराकाग़ज़ #KKकविसम्मेलन #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़