Nojoto: Largest Storytelling Platform

New हटाया गया Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about हटाया गया from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, हटाया गया.

Stories related to हटाया गया

    LatestPopularVideo

aman6.1

~~【{◆◆उसी दिन◆◆}】~~ बुताने-माहवश----रूपवान सुंदरियां, दामे-सय्याद-----शिकारी का जाल, गिरदाब-----बवंडर, लेलौ-निहार------दिन रात, रु-ए-रोशन-- #Pain #गए #प्यार #Shayari #मोहब्बत #दर्द #nojotoapp #लव #nojotonews #AzaadKalakaar

read more
..................

©aman6.1 ~~【{◆◆उसी दिन◆◆}】~~

बुताने-माहवश----रूपवान सुंदरियां,
दामे-सय्याद-----शिकारी का जाल,
गिरदाब-----बवंडर,
लेलौ-निहार------दिन रात,
रु-ए-रोशन--

Anamika Nautiyal

नाम क्या है तुम्हारा ? अच्छा जाने दो मैं मिसाल दे रही हूँ तुम हाँ में सर हिला देना। दिखते तो तुम ठीक-ठाक ही हो...अम्मम हाशिम? उमर भ #YourQuoteAndMine #हिंदी_साहित्य #चित्रबोलतेहैं #सत्यम_भुयान #अनाम_ख़्याल #शबनम_शम्स #अनाम_कहानी

read more
शम्स....   नाम क्या है तुम्हारा ?

 अच्छा जाने दो मैं मिसाल दे रही हूँ तुम हाँ में सर हिला देना।

 दिखते तो तुम ठीक-ठाक ही हो...अम्मम  हाशिम? 

 उमर भ

MOHD SHAHID KHAN

#नफरत को मोहब्बत से हटाया जाएगा

read more

Maina Carpenter

सुरज को हटाया जाए #EveningBlush

read more
मिलकर बैठे हैं महफ़िल में जुगनू सारे..
ऐलान ये है कि सुरज को हटाया जाए!

©Maina Carpenter सुरज को हटाया जाए

#EveningBlush

PREM VERMA

तुम दुपट्टा ना सर से हटाया करो #lonely

read more
आंख से आंख यूं ना चुराया करो।
प्यार से हमको तुम भी बुलाया करो।।

हुस्न बदनाम हो जाएगा एक दिन।
तुम दुपट्टा ना सर से हटाया करो।।

©PREM VERMA तुम दुपट्टा ना सर से हटाया करो

#lonely

its_sukh3337

#तूने जिस से हटाया #मुझको उसी ने बचाया #शायरी

read more
में सिगरेट को जला के
दिल की आग बुझाता हूं,
में सिगरेट के धुएं से
तेरी तस्वीर बनाता हूं,
हर एक कश के साथ तेरी याद आती है
और में तेरी याद को धुएं में उड़ाता हूं,
कभी जिससे दूर किया था तूने
अब में उसी को अपनाता हूं,
आज तुमसे दूर जाने के लिए
उसको लबो में दबाता हूं,
में सिगरेट को जला के
दिल की आग बुझाता हूं। #तूने जिस से हटाया
#मुझको उसी ने बचाया

Mayaank Modi

काँटों से गुलों को बचाया गया ।
वक़्त आने पर उनको ही,
सबसे पहले हटाया गया ।। #yqbaba #yqhindi #yqdidi #काँटों #गुलों #हटाया #वक़्त

Sohail Masroof

चाँद देखने वालों पर एक बार फिर अत्याचार हो गया तुमने नक़ाब नहीं हटाया और एक दिन विलंबित ईद का त्यौहार हो गया ©सोहैल मसरूफ़

read more
चाँद देखने वालों पर एक बार फिर अत्याचार हो गया

तुमने नक़ाब नहीं हटाया और एक दिन विलंबित ईद का त्यौहार हो गया

©सोहैल मसरूफ़ चाँद देखने वालों पर एक बार फिर अत्याचार हो गया

तुमने नक़ाब नहीं हटाया और एक दिन विलंबित ईद का त्यौहार हो गया

©सोहैल मसरूफ़

VATSA

#पर्दा #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet #hindipoetry #HindiPoem थे कब्र में, मेहबूब बनाया आपने यूं रुख़्सार से पर्दा, हटाया आपने कु #paidstory

read more
थे कब्र में, मेहबूब बनाया आपने
यूं रुख़्सार से पर्दा, हटाया आपने

कुछ मौत की आगोश में, पहले से थे मरे
कुछ का वजूद तक, मिटाया आपने
यूं रुख़्सार से पर्दा, हटाया आपने

थी अमीरों के पास, लुटाने को महफिलें
क्यूं गरीबों का ही घर, जलाया आपने
यूं रुख़्सार से पर्दा, हटाया आपने

मै भी वहीं कोने में बस, ताखता रहा
जब तक मुझे ना पास, बुलाया आपने
यूं रुख़्सार से पर्दा, हटाया आपने

थी खुस्बुएं मीठी सी, लबों पे नमी थी
फिर बालों का काला पर्दा, गिराया आपने
यूं रुख़्सार से पर्दा, हटाया आपने

ना आपने कुछ कहा, ना मैंने कुछ सुना
फिरभी लगा कुछ, बुदबुदाया आपने
यूं रुख़्सार से पर्दा, हटाया आपने

मासूमियत दिल में मेरे, अबभी बची रही
माना कि कुछ रहम, फ़रमाया आपने
यूं रुख़्सार से पर्दा हटाया आपने

मै आपको जानता था सर से पांव तक
जब तक अपना तआ'रुफ़ कराया आपने
यूं रुख़्सार से पर्दा हटाया आपने #पर्दा #वत्स #vatsa #dsvatsa #illiteratepoet  #hindipoetry #hindipoem 

थे कब्र में, मेहबूब बनाया आपने
यूं रुख़्सार से पर्दा, हटाया आपने

कु

Ek villain

#कट गया कट गया सब का कट गया #selflove #Society

read more
बगीचे में बैठे बैठे युवक को अचानक ही कोई दौरा जैसे पड़ गया उसका बदन कांपने लगा और मुख से अंग बांगड़ बोलने निकलना शुरू हो गया लोगों को नजर खास रूचि का लगा और देखते ही देखते हैं बेंच के आसपास मजमा जैसा लग गया बहुत ध्यान लगाना उपरांत में एकमात्र जन समूह में इस पते पर आम सहमति बन पाई है कि युवक प्रवृत्ति के साथ जैसे स्लोगन को दोहरा रहा था वह कट फट गया तथा पिक्चर राधा मत अभियंता थी अजीब बनावा वाले सर्जन इन दोनों हाथों से एक प्रेम जैसा बनाया और चाकसू को बंद कर युवा का जायजा लिया उन्होंने घोषणा की है कि युवकों ने ही बर्बादी का और अवश्य ही अपनी फिल्मों में संसद द्वारा चलाए जाने से सदमे में है वो टीटीके मुराद कई युवा वर्ग में लगे क्योंकि उनके अनुभव ने बताया कि युवक चुनाव के टिकट काटने से पीड़ित है तभी बुलंद आवाज उन्होंने देख कर लगता था कि जैसे हमें आजादी का नारा लगाने वाले हैं उन्हें बताया कि युवक का नाम नागरिक 2018 आ गया है और देशवासियों के दौर में लोगों ने यह मुद्दा आनंद नहीं लिया तभी कुछ लोगों ने युवक के युवक होने का संज्ञान लिया उन्होंने वर्तमान ऋतु के संदर्भ में संज्ञान लिया उन्होंने मान लगाया कि कट गया क्या जॉब जेब के संदर्भ में क्या जा रहा है इस बात को सुनते ही वह मजबूरियों के संयुक्त भरी कुछ नहीं कहा कि 9 + कतरा भी नसीब नहीं है

©Ek villain #कट गया कट गया सब का कट गया

#selflove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile