Nojoto: Largest Storytelling Platform

New एक Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about एक from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, एक.

    LatestPopularVideo

गर्ग अभिराज ठाकुर

OMG INDIA WORLD

🌺 
🙏#एक_औरत_ही_माँ_बन_सकती_है 🙏
                    #एक_औरत_ही_पत्नी_बन_सकती_है 
 #एक_औरत_ही_बहन_बन_सकती_है 
                     #एक_औरत_ही_भाभी_बन_सकती_है 
#औरत_नारी_ही_सब_किरदार_निभा_सकती_है 
    🙏#औरत_नारी_को_मेरे_तरफ_से_दिल_से_नमन 🙏

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
🌺🙏#ये_पोस्ट_औरतों_नारीयों_के_लिए_समर्पित🙏🌺 

 🙏#एक_औरत_ही_माँ_बन_सकती_है 🙏
                    #एक_औरत_ही_पत्नी_बन_सकती_है

गर्ग अभिराज ठाकुर

गर्ग अभिराज ठाकुर

Prashant Shakun "कातिब"

एक  आह   उभरी  तो   कविता   कही   गई 
एक   आहा  पर   भी    हैं    कविताएं   कई 

एक  मिसरा   ग़म - ए - हिज्र  कहता  है  तो 
एक  मिसरे में  हैं वस्ल  की  संभावनाएं कई 

एक ख़्वाब को सुलाया  तो  दूजा  जाग उठा 
एक   कल्ब   में   हैं   समाई   आशाएं   कई 

राब्ता  मेरा   मुझसे  भी   ना  रहा   अब  तो 
कि  कर चुका हूँ  मैं  अब  तक  खताएं  कई 

एक बार भी नहीं  पलटा  सितमगर जो गया 
एक मैं हूँ जो देता हूँ रोज़ ही उसे सदाएं कई

©Prashant Shakun "कातिब" #एक_आह_उभरी_तो #ग़ज़ल #प्रशान्त_की_ग़ज़ल #बातें_ज़िन्दगी_की  #एक_अधूरी_ग़ज़ल #pshakunquotes #pशकुन  #प्रशांत_शकुन_कातिब

Puja

साथ रहकर पता पड़ा  किसी ने कुछ ऐसा कहा कि दिल न चाहते हुए भी उसकी ओर चल दिया,
इश्क़ का तो पता नही 
पर हाँ भीड़ मैं एक सच्चा दोस्त मिल गया।

©Puja #एक_अजनबी 
#खासलोग 
#कुछ_पल 
#अनजानसफरमेंएकदोस्त 
#एक_एहसास 

#AdhureVakya

ek musafir

दो कौड़ी के लोग जब भी बोलतें हैं ,
मुंह से बस गोबर ही निकालतें हैं

©alsaba # मुसाफ़िर #एक_तरफ़ा_प्यार #एक_कदम_और  #बस_एक_आदत_लिखने_की 

#Mic

Priyanka Mazumdar

तुम खुबसूरत बनी रहो, और वो तुम्हे चाहेंगे! 
तुम अपने आप को सजाती रहो, और वो तुम्हे चाहेंगे! 
तुम अपने - आप को निखारने कि चाह
अपने अंदर बढ़ाती रहो, और वो तुम्हे चाहेंगे! 
तुम फिक्र करो कि तुम्हारे बाल बिखरे नहीं, 
तुम फिक्र करो कि तुम्हारा रंग ढले नहीं, 
तुम हर बार अपने-आप से और सुंदर बनने का जिक्र करो, 
और तुम उनके जिक्र में बनी रहोगी। 
तुम अपने स्तनों के आकार को कोस लो, 
या उनपर तारीफों के पुल बांध लो, 
गंदी नजर और गालियों में बरकरार रहोगी।
तुम्हारे अस्तित्व के पहचान के लिए, 
सहानुभूति का एक दिन मिला है तुम्हे। 
सम्मान समझ कर, साल भर असम्मान सहती रहोगी।

©Priyanka Mazumdar #एकदिनसम्मान

MAHENDRA SINGH

।।सुन्दर-सी चिड़िया।।
ह्म्म,.....एक थी सुन्दर-सी चिड़िया..
मैं आता और एक नजर देखा करता था,
लगता था वो चिड़िया कुछ कहना चाहती थी,
अपनी छोटी सी आंखो के भावों को बताना चाहती थी।
मैं व्यस्त सा चल पड़ता था नज़र चुराकर,
वो..........वो लगता था मुझे पुकारती थी,
तीखी-तीखी सी आँवाज से चहचहाती थी!
.......मुझे लगता था पहचानती है,
मैं हँस कर गुजर जाता था पास से,
क्यों कि निर्दयता जैसे अवगुण मेरे साथ थे।
हर बार समय से आगे रहती थी वह चिड़िया,
रोज मुझे उस ओर जाते रोक लेती थी वह चिड़िया।
लगता था शायद वो.. फूल वाला पेड़ उसका नगर है,
देखा नहीं.. पर लगता था वहाँ उसका सुन्दर-सा घर है। सोचता था कितनी खुश है वह छोटी -सी चिड़िया,
कितनी भोली कितनी नादान है वह छोटी-सी चिड़िया।
मैंने कार्यालय से छुट्टी लेली थी,
तब कुछ दिन तक मैं वहाँ से नहीं गुजरता था।
गुजरने लगा अब तो वह जगह सुनसान थी,
पता नहीं अब वो कहाँ है सोच बड़ी अनजान थी।
मै गया उस सुन्दर फूलों वाले पेड़ के पास,
देखा.....देखा कुछ पंख पड़े है बिखरे हुए,
ऊपर नजर गई तो डाल पर सांप बैठा है पसरे हुए।
अब मुझे वह पेड़ स्वर्ग-सा नर्क लगता था,
कुछ जिन्दगीयों को निगल गया था वह पेड़।
काश....समझ जाता जो कहती थी वह चिड़िया,
तो सुन्दर से सपने लिये जिन्दा होती वह चिड़िया।
अभी भी आती है वो चिड़िया सपने में जब सोता हूँ,
हर बार वहाँ से गुजरता हूँ तब रोता हूँ।
का......श जिन्दा होती वो चिड़िया..........,
एक थी सुन्दर-सी चिड़िया।।

©MAHENDRA SINGH #एक_सुन्दर_सी_चिड़िया

Riyaj Ali

एक गजल तेरे लिए जरूर लिखूंगा,
बे-हिसाब उसमें तेरा कसूर लिखूंगा,
टूट गए बचपन के तेरे सारे खिलौने,
अब दिलों से खेलना तेरा दस्तूर लिखूंगा।

©Riyaj Ali #एक_गजल_तेरे_लिये_जरूर_लिखुगां
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile