Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अलामात चिन्ह Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अलामात चिन्ह from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अलामात चिन्ह.

Stories related to अलामात चिन्ह

    LatestPopularVideo

Vijay Tyagi

हमारे देश के ज्यादातर पत्रकार पत्रकार कम डिटेक्टिव ज्यादा रहते हैं। कोई भी हादसा हो उसमें पीड़ित के मन की बात दरकिनार कर अपनी टीआरपी और मसाल #yqbaba #yqdidi #yqtales #जात #yqhindi #yqquotes #माशारत्ती

read more
वो आकर सीधा मुझसे मिरी जात पूछता है
क्यूँ नहीं कैसे गुज़री मिरि रात पूछता है
मिज़्गाँ भी न खुली अभी हादसे के बाद
वो कैसे कैसे मुश्किल सवालात पूछता है
कैसे बर्दाश्त करूँ मिरे पाक दामन से
सियासत से अपने रंगे हाथ पोंछता है
हालात-ओ-हादसे की आँच पर
बेग़ैरत ख़बरनवीस हाथ सेंकता है
अज़ाब-ए-नक्श मिरे नज़रअंदाज़ कर 
वहशत-ओ-वारदात के अलामात पूछता है
आबरू लुट जाने से सहम गई थी बच्चियां
कैसे-कैसे सब हुआ उनसे बदजात पूछता है
 हमारे देश के ज्यादातर पत्रकार पत्रकार कम डिटेक्टिव ज्यादा रहते हैं। कोई भी हादसा हो उसमें पीड़ित के मन की बात दरकिनार कर अपनी टीआरपी और मसाल

Vijay Tyagi

अलामात = चिन्ह , निशान मिज़्गां = पलकें आजकल आसपास जो घट रहा है उसे देखकर लगता है कि हालात अभी नहीं सुधरने वाले हैं ... और इस संकट की घड़ी मे #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #maasharatti #माशारत्ती

read more
हालात बदलने के अब कोई हालात नहीं
दूर तलक आते नज़र ऐसे अलामात नहीं
ये कौन कह रहा के रात करती है गुनाह
दिन के गुनाहों से शायद हुई मुलाकात नहीं 
मिज़्गां खुलती ही नहीं दिन के उजालों में
दिन से मिरि शिकायत करती परेशां रात नहीं
रातभर रुककर रात फ़िर रुकती ही नहीं
जाने क्यूँ सुनती मेरी ये सुबहा को बात नहीं
गुरबत के साए ने दिखला दिए दुनिया के रंग
बेमतलब को यारी कर ले ऐसी कोई जात नहीं
सभी अच्छे लोग यहाँ कर रहे वादा मुझसे
असलियत जानता कोई दो कदम भी साथ नहीं
 अलामात = चिन्ह , निशान
मिज़्गां = पलकें
आजकल आसपास जो घट रहा है उसे देखकर लगता है कि हालात अभी नहीं सुधरने वाले हैं ... और इस संकट की घड़ी मे

Vijay Tyagi

अलामात=चिन्ह sign, symptoms रोज़ाना एक बेस्ट पोस्ट को अपनी प्रोफाइल से पब्लिस करूंगा जो _best quotes of the day_ होगा !! Example: rāh-e-u #yqdidi #urdu #YourQuoteAndMine #yqhindi #yqlove #urduhindi_poetry #aamirshaikh

read more
आज शहर के बेरंग वो मक़ामात थे
जहाँ तुमसे करते हम मुलाकात थे 
नहीं अब तुम्हारी दीदो में ख़ुश-आमदीद
बदलती फिज़ा के यूँ अलामात थे.. अलामात=चिन्ह sign, symptoms
रोज़ाना एक बेस्ट पोस्ट को अपनी प्रोफाइल से पब्लिस करूंगा जो _best quotes of the day_  होगा !!

Example:
 rāh-e-u

Vijay Tyagi

अलामात (अलामत) = लक्षण, चिन्ह, व्यवहार #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqlove #yqshayri #yqurdu #yqlife #yqkavita

read more
जागता रहा यूं ही सारी-सारी रात 
फिर भी ना तुझसे कर सका बात 
इसी कश्मकश में हो गई सुबहा 
कैसे बताऊं तुझको आखिर अपने हालात
काश मजबूरी मेरी समझ पाए तू संगदिल
पढ़ पाए जज्बातों में उभरते अलामात
बाजी दर बाजी जीत रहे हादसे 
जिंदगी के खेल में मिल रही है मात
ख्याल-ए-यार में बैठा अंधेरे में विजय गुमसुम
पकड़ ये डोर उम्मीद के बस एक तेरा साथ...
 अलामात (अलामत) = लक्षण, चिन्ह, व्यवहार
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqlove #yqshayri #yqurdu #yqlife #yqkavita

Sunita Shanoo

चिन्ह

read more
कौन सा बंधन है
जिससे खुद-ब-खुद
बंध गई हूँ मै
क्यों यह सिंदूरी रेखा
दिलाती है एहसास
कि मैं 
तुम्हारी रहूँगी सदा
एक नहीं सात जन्मों तक
चाहत है 
तुम्हें सिर्फ़ तुम्हें पाने की
किन्तु तुम पर 
क्यों नहीं नजर आता
मेरे बस मेरे होने का एक भी चिह्र्न-??
(मन पखेरू काव्य संग्रह से) चिन्ह

je t'aime 77492

अच्छा सुनो !

मेरे और तेरे बीच
कौन सा चिन्ह सही रहेगा !
+  या फिर  - #चिन्ह

rambabu

प्रमुख चिन्ह व सूचक #जानकारी

read more

poet_Santosh joshi

-चिन्ह अपने छोड़ना है ॥ #nojotophoto

read more
 -चिन्ह अपने छोड़ना है ॥

Nitesh Sharma

सफलता के कुछ पल चिन्ह #alonesoul #बात

read more
सोच सबकी अलग है पहचान सबकी अलग है!
 कामयाब सब होना चाहते हैं मगर इंतहान सबके अलग है!
  रस्ता सबका एक है पर मंजिले सबकी अलग है!
 अंदाज़ सब अपना-अपना लगते हैं!
 मगर कामयाबी की बुनियाद सबकी अलग है!

©Nitesh Sharma सफलता के कुछ पल चिन्ह

#alonesoul

S ANSHUL'यायावर'

पग चिन्ह for all Corona warriors

read more
पग अनुसरण मै करता उनका,
जिन्होंने मानवता का मान किया,
तिरंगे झंडे को जिन्होंने ,
जीवन में सर्वोच्च स्थान दिया।

हो ग्रीष्म ऋतु,या शरद काल
वो थामे रहे हमारा संविधान।
देश हित के कार्यों में
सर्वस्व अपना बलिदान किया।

भीषण ठंड में डटे रहे वो,
चोट खाते तूफानों से।
गरमी में सूरज को भी,
उन्होंने अपने साथ किया।

इस मर्त्यभूमी में वो ही तो एक जीवंत थे,
जिन्होंने सब कुछ सहकर भी,
भारत का ऊचा मान किया।

निज स्वार्थ से परे रहकर,
जो प्रतिमान बनाए उन्होंने ,
उसपे ही चलकर अब 
नव समाज का होगा उत्कल।

ऐसे शूरवीरों को 
नमन है सहस्त्रों बार,
जिन्होंने प्राणों की आहुति कर,
देशभक्ति के यज्ञ में अपना अंशदान किया। पग चिन्ह 

for all Corona warriors
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile