Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kkयुवाओंकाजीवन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kkयुवाओंकाजीवन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 8 Followers
  • 8 Stories

ashutosh anjan

युवाओं का जीवन(लेख) युवा शक्ति किसी देश के लिए कितनी महत्वपूर्ण है कि आधुनिक युग मे किसी देश की शक्ति और संसाधनों का अनुमान इस आधार पर लगाया जाता है कि उक्त देश मे कितनी युवा आबादी है, इस बात से ज्ञात होता है कि युवाओं का जीवन एक राष्ट्र के समग्र विकास में कितना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। चूंकि भारत एक विकासशील और बड़ी जनसंख्या वाला देश है। यहां आधी जनसंख्या युवाओं की है, देश की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सबसे बड़ी युवा आबादी वाला

read more
युवाओं का जीवन (लेख)
👇 कैप्शन में पढ़े। युवाओं का जीवन(लेख)
युवा शक्ति किसी देश के लिए कितनी महत्वपूर्ण है कि आधुनिक युग मे किसी देश की शक्ति और संसाधनों का अनुमान इस आधार पर लगाया जाता है कि उक्त देश मे कितनी युवा आबादी है, इस बात से ज्ञात होता है कि युवाओं का जीवन एक राष्ट्र के समग्र विकास में कितना महत्वपूर्ण स्थान रखता है।

चूंकि भारत एक विकासशील और बड़ी जनसंख्या वाला देश है। यहां आधी जनसंख्या युवाओं की है, देश की लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या की आयु 35 वर्ष से कम है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सबसे बड़ी युवा आबादी वाला

अभिलाष सोनी

युवाओं का जीवन (#kkयुवाओंकाजीवन) 23 अप्रैल 2021 मस्ती भरा है जीवन हमारा, कभी यहाँ तो कभी वहाँ गुजारा। दोस्तों के साथ मूवी देखने, अक्सर कॉलेज से हमने बंक मारा। चिलचिलाती धूप में भी, अक्सर क्रिकेट के मैदान में छक्का मारा। उड़ते परिंदे हम इस नील गगन के, मौज मस्ती है अधिकार हमारा।

read more
//युवाओं का जीवन//
मस्ती भरा है जीवन हमारा, कभी यहाँ तो कभी वहाँ गुजारा।
दोस्तों के साथ मूवी देखने, अक्सर कॉलेज से हमने बंक मारा।

चिलचिलाती धूप में भी, अक्सर क्रिकेट के मैदान में छक्का मारा।
उड़ते परिंदे हम इस नील गगन के, मौज मस्ती है अधिकार हमारा।

देश की युवा शक्ति बनकर हमने, अक्सर समाज को भी दिया सहारा।
एकजुटता की मिसाल पेश कर, अक्सर हमने समाज का रूप सुधारा।

गरीबों का मसीहा, जरूरतमंदों का सहारा, हर युवा भाई हमारा।
देश की ख़ातिर जान की बाजी लगाकर, हमने कितनों का जीवन संवारा।

अपनी मिट्टी, अपना देश, इस संसार में है हमको सबसे प्यारा।
युवाओं का जीवन संघर्ष भरा है, फिर भी है पहले देश हमारा।

कोई डॉक्टर, कोई सिपाही, कोई सैनिक है युवा भाई हमारा।
देश की ख़ातिर जान गँवाकर, युवाओं ने अपना जीवन है बारा। युवाओं का जीवन (#kkयुवाओंकाजीवन) 23 अप्रैल 2021

मस्ती भरा है जीवन हमारा, कभी यहाँ तो कभी वहाँ गुजारा।
दोस्तों के साथ मूवी देखने, अक्सर कॉलेज से हमने बंक मारा।

चिलचिलाती धूप में भी, अक्सर क्रिकेट के मैदान में छक्का मारा।
उड़ते परिंदे हम इस नील गगन के, मौज मस्ती है अधिकार हमारा।

DR. SANJU TRIPATHI


युवाओं का जीवन

वर्तमान में युवाओं का जीवन बेरोजगारी व भ्रष्टाचार का असहनीय दंश झेल रहा है।
बेरोजगारी ने देश के सभी युवाओं की रात और दिन का चैन-ओ-सुकून छीन रखा है।

रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं सब युवा दर-बदर बड़ी- बड़ी डिग्रियां हाथों में लेकर।
नहीं मिल रहे रोजगार लोगों को यहां कहीं रूपये पैसे और जायजाद भी अपनी देकर।

बेरोजगारी अब युवाओं को गलत कार्यों के रास्तों पर जाने के लिए मजबूर करने लगी है।
मजबूरी उन्हें जाने कैसे कैसे नशे का गुलाम बनाकर अब उनका फायदा उठाने लगी है।

बेरोजगारी अमीरों को गरीब और गरीबों को और अधिक गरीब और मजबूर बना रही है।
बेरोजगारी भेदभाव नहीं करती महिला हो या पुरुष सबको अपना शिकार बना रही है।

बेरोजगारी दूर करने को खुद ही अब युवाओं को रोजगार पैदा करने के काबिल बनना होगा।
दूसरों को दोष देना छोड़ खुद को आत्मनिर्भर बना लोगों को रोजगार देने के काबिल होना होगा। 23/04/2021

#kkयुवाओंकाजीवन
#कोराकाग़ज़
#कोराकाग़ज़
#रमज़ान_कोराकाग़ज़
#KKR2021

Writer1

//युवाओं का जीवन//
********************
मेहनत कम ख़्वाबों- ख्यालों में जीते हैं आज के युवा,
दीद- ए - बेख्याब  मे खोए  रहते हैं आजकल के युवा,

मातृभूमि  के  लिए  काम  करने  में आब-आब  है रहे,
आज़ाद सोच के बाद भी सोच से ग़ुलाम है आज के युवा,

लाड प्यार में बीता युवाओं का जीवन, आराम के लिए तरस रहे,
बेरोज़गारी के कारण , नशेखोरी में डूब रहा युवाओें का जीवन,

पर्दा-  ए - दिखावे की दुनिया में जीवन  बिताए आज के युवा,
देख  भीष्म  गर्मी  का  प्रकोप  घबरा  जाए आजकल के युवा,

माना ताकत की कमी नहीं हैं, परंतु प्रतिद्वंद्वी को कमज़र्फ आंकते हैं,
मगर  अधीर  हो,  बुद्धिमता से  मात खा जाए आजकल  के  युवा।

चलों हम सब प्रण लें युवाओं का जीवन को सही दिशा दिखाएंगें,
तकनीकरण की मुक्त करा , फिर से आदर्श बनाएगें आजकल  के  युवा। #kkयुवाओंकाजीवन 
#कोराकाग़ज़ 
#रमज़ान_कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#kkr2021

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile