Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best subscribersofकोराकाग़ज़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best subscribersofकोराकाग़ज़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutsubah ki shayari love, love is deep in eng sub, subhadra kumari chauhan poems in hindi with meaning, shall we fall in love ep 1 eng sub, love sub shayari,

  • 7 Followers
  • 60 Stories

Sita Prasad

माँ-बाप का हृदय
बचपन में एक टक न पलक झपका, 
जब नन्हा बिन सोये चमकती आँखों 
संग ढूँढता दूर के सितारों को, 
माँ-बाप का प्यार है ऐसा, ज़रा सा वहीं अटका |

जब पहली बार नन्ही सी जान ने मुस्कुराया, 
सरलता से डैडा-डैडा कर वह रुक न पाई, 
देख उस परी की मुस्कान इन्होंने नींद गँवाई, 
माँ-बाप का प्यार देखो किस तरह भटका।

वह करे खिलौनों, पुस्तकों से प्यार अपार, 
मुन्नी भी गुड़ियों व कलाकृतियों से करे प्यार,
देख अपने बच्चों की दिन- प्रतिदिन वृद्धि, 
माँ-बाप का प्यार भी अपार हो झलका।

उन्हें नये युग में यंत्रों संग बढ़ते देख रहे, 
सीमित समय, स्क्रीन टाइम वगेरह की सीख दे रहे,
कह देते नहीं है मोबाइल ज़्यादा सही,
समय का उचित उपयोग सिखा रहे। 

अब वे देखते हैं नित पल-पल मोबाइल को, 
कभी निहारते हैं उन पुरानी तस्वीरों को, 
सीखकर इस्तेमाल वाट्स-ऐप के इमोजी का,
अपने बच्चों से करें चार बातें आनलाइन सुबह- शाम को। 

क्या ये वही है जिन्होंने रोक लगाई थी कभी!
क्या ये वही हैं जिन्हें पसन्द न था यंत्रीकरण?
आज बैठे वीडियो कॉल की ताक में ये दोनों, 
बस करते गुफ़्तगू  बच्चों से दोस्तों की तरह अभी।।

 #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकाग़ज़ #माँबाप #माँबापकाप्यार   #विशेषप्रतियोगिता #subscribersofकोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़

Sita Prasad

शिकायती प्यार...
जब प्यार ही कम पड़ जाये,
किससे माँगकर भर्ती करुं,
दिल उनका भरा है नाराज़गी से,
अपना प्यार कैसे व्यक्त करूं। 
पानी की प्यास नहीं बुझती
किसी मधू या मदिरा से दोस्त!
निरंतर शिकायतों से परेशान है जो,
उसे जीवित रहने का मज़ा कैसे जताऊं।। #कोराकाग़ज़जिजीविषा #कोराकाग़ज़ #besthindishayari #yqdidi #hindipoetry  #विशेषप्रतियोगिता #subscribersofकोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़

Poonam Suyal

ना खो देना तुम ख़ुद को, उदासी के अंधेरे में 
तुम्हारा वज़ूद मिलेगा तुम्हें, अपने ही भीतर में 

जलाओ अपने अंदर तुम, उम्मीद का ज्वलंत दीपक 
ना निगल जाए तुम्हें अंधेरा, खोना नहीं तुम अपनी दमक 

ना मिले कोई राह तुम्हें, तो बनाना खुद की इक नई राह 
अकेले तुम घबराना नहीं, तुम ख़ुद ही काफ़ी हो बढ़ाने के लिए अपना उत्साह

मंज़िल तक पहुँचोगे तुम ज़रूर, ये बात तुम आज जान लो 
किसी भी रुकावट से तुम नहीं होगे विचलित, ये आज तुम ठान लो

तो आज कमर कस लो तुम, निडर हो आगे बढ़ते चलो 
कोई संशय ना रखो दिल में, ख़ुद पर तुम भरोसा करते चलो  #कोराकाग़ज़जिजीविषा 
#विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#subscribersofकोराकाग़ज़
#kkजिजीविषा  
#yqdidi

Poonam Suyal

यही तो चाहते हैं हम

यही तो चाहते हैं हम, बस एक मुलाकात 
जब हम, हम ना रहें, बहते हों हमारे जज़्बात 

हाथों में हाथ हो, बस तुम्हारा साथ हो 
लबों से जो ना कह पाएँ, वो ऐसी कुछ बात हो 

एक विश्वास चाहिए, कि तुम हो मेरे साथ सदा 
उदासियों को अपनी, हम कर देंगे सदा के लिए विदा 

तेरा एहसास, तेरी खुशबू, बस ये ही तो चाहते हैं हम 
दूर तुझसे, अब रह नहीं सकते हम  #कोराकाग़ज़जिजीविषा 
#kkजिजीविषा 
#विशेषप्रतियोगिता 
#subscribersofकोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकाग़ज़ 
#yqdidi

Poonam Suyal

क्या लिखूँ उसके ख्याल में क्या लिखूँ उसके ख्याल में, रहते हैं हम गुम उसके प्यार में नहीं रहती हमें अब अपनी भी सुध, हर दिन बीत रहा है उसके इंतज़ार में

read more
क्या लिखूँ उसके ख्याल में 

(अनुशीर्षक में पढ़ें) क्या लिखूँ उसके ख्याल में 

क्या लिखूँ उसके ख्याल में,
रहते हैं हम गुम उसके प्यार में 

नहीं रहती हमें अब अपनी भी सुध,
हर दिन बीत रहा है उसके इंतज़ार में

Poonam Suyal

पहली मुलाकात हमारी मायूस ज़िंदगी में आई इक बहार जब दाख़िल हुए वो ज़िंदगी में मेरी मिल गया इक हमदर्द हमें उनसे करने लगे हम हज़ारों बातें अपने दिल की हर रोज़ करने लगे,

read more
पहली मुलाकात 

(अनुशीर्षक में पढ़ें) पहली मुलाकात 

हमारी मायूस ज़िंदगी में आई इक बहार 
जब दाख़िल हुए वो ज़िंदगी में मेरी 
मिल गया इक हमदर्द हमें 
उनसे करने लगे हम हज़ारों बातें अपने दिल की 

हर रोज़ करने लगे,

Poonam Suyal

दिल को हर लम्हा रहता है इंतज़ार उनका,
उनके बिना दिल हमारा लगता नहीं 
उनको सिर्फ़ हमारा नहीं, ख़्याल है सबका,
रहते हैं हम चुप, कुछ अब हम कहते नहीं 

ज़िंदगी में यही सीखा है हमने,
कोई किसी की ख़ातिर बदलता नहीं 
बेहतर है कि ना सोचा जाए बेफिज़ूल,
जो जैसा है उसे कुबूल करो वैसे ही  #कोराकाग़ज़  #विशेषप्रतियोगिता 
#कोराकाग़ज़जिजीविषा  #collabwithकोराकाग़ज़
#subscribersofकोराकाग़ज़ 
#yqbaba #yqdidi
#love

Poonam Suyal

समय एक सा रहता नहीं कभी सोचती हूँ मैं, क्यूँ होता है ऐसा जब भी ज़िंदगी लगती है बेहतर होने को होता है कुछ सही कोई ना कोई परेशानी कर देती है उसे बदतर बहुत हिम्मत से तो पार करते हैं इक दरिया

read more
समय एक सा रहता नहीं 

(अनुशीर्षक में पढ़ें) समय एक सा रहता नहीं 

कभी सोचती हूँ मैं, क्यूँ होता है ऐसा 
जब भी ज़िंदगी लगती है बेहतर
होने को होता है कुछ सही 
कोई ना कोई परेशानी कर देती है उसे बदतर 

बहुत हिम्मत से तो पार करते हैं इक दरिया

Poonam Suyal

ज़िंदगी ज़िंदगी में ज़्यादातर होता है यही जो चाहो वो होता है कहाँ जो मिलता है फ़िर उसी को करना पड़ता है सही सारी उम्र अपने सपनों के पीछे

read more
ज़िंदगी 

(अनुशीर्षक में पढ़ें) ज़िंदगी 

ज़िंदगी में ज़्यादातर होता है यही 
जो चाहो वो होता है कहाँ 
जो मिलता है फ़िर 
उसी को करना पड़ता है सही 

सारी उम्र अपने सपनों के पीछे

Tarot Card Reader Neha Mathur


है किसका ख़ून बहता मौत का सरदार क्या जाने 
ये बेवा की तड़पती रूह का संसार  क्या जाने

उसे हक़ है वो टूटा घर दुबारा से बसाने का
अकेलापन रिवायत का वो ठेकेदार क्या जाने

कमाती है वो रोटी अब,सुकूँ की नींद खो के
ज़रूरत उस की बेगाना सा रिश्तेदार क्या जाने

बुझी है रौशनी खुशियों की,अंधेरे का डेरा है
कोई खामोश दर्द-ओ-गम का वो आज़ार क्या जाने

है बहता 'नीर' आंखों से तड़पती आरज़ू उसकी
मिलेगा क्या मसीहा भी वो लाचार क्या जाने

नेहा माथुर 'नीर' #कोराकाग़ज़ 
#collabwithकोराकाग़ज़ 
#कोराकागज़जिजीविषा 
#विशेषप्रतियोगिता 
#subscribersofकोराकाग़ज़ 

Pic credit:- google images
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile