Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best yqshyarilove Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best yqshyarilove Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about

  • 10 Followers
  • 29 Stories

Monali Sharma

"प्रिय लेखकों" आप सभी को "विश्व हास्य दिवस" मुबारक हो। हँसते रहिये, मुस्कुराते रहिये और सेहत बनाइये। ऐसी महामारी( वबा) के वक़्त घर में रहिये और सेहतमंद रहिये। कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज के शब्द है👉 🌸"मुस्कुराना भी ज़िन्दगी की ज़रूरत है"🌸 🌻"Muskurana Bhi Zindagi Ki Zaroorat Hai"🌻

read more
मैंने ज़िन्दगी में ग़म हजार देखें, देखा दुखों का शैलाब भी है
मगर ज़िन्दगी ग़म का मोहताज नहीं, वो खुशियों की मोहताज भी है

आना जाना तो है दोनों का, कभी खुशियों की सुबह तो कभी ग़म का सांझ भी है
कुछ ज़िन्दगी का है शुक्रिया, तो कुछ ज़िन्दगी से ऐतराज भी है

 हर ग़म को भुलाओ, आओ मुस्कुराओ, क्यों इतना ख़ुद से तू नाराज़ भी है
सबकुछ तो है, कुछ तो बदला नहीं, देख जो कल था वो आज़ भी है

"मुस्कुराना भी ज़िन्दगी की ज़रूरत है" ये एक खूबसूरत सा आगाज़ भी है
इस ज़रूरत को समझो तुम, ये हर रोग की दवा, और उसका इलाज भी है

 "प्रिय लेखकों"

आप सभी को "विश्व हास्य दिवस"  मुबारक हो। हँसते रहिये, मुस्कुराते रहिये और सेहत बनाइये। ऐसी महामारी( वबा) के वक़्त घर में रहिये और सेहतमंद रहिये।

कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आज के शब्द है👉 🌸"मुस्कुराना भी ज़िन्दगी की ज़रूरत है"🌸
🌻"Muskurana Bhi Zindagi Ki Zaroorat Hai"🌻

Monali Sharma

कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज के शब्द है👉 🌸"आरज़ू-इच्छा,कामना, अभिलाषा"🌸 🌻"Aarzoo- Wish,Desire"🌻 इन शब्दों पर अपनी एक रचना लिखें। नोट-👉 अपनी रचना लिखते वक्त सिर्फ आरज़ू शब्द का इस्तेमाल करना है।

read more
वो कहते थे तुम्हारी "आरज़ू" क्या है, मैंने कहा कुछ नहीं
बस जहां ख़ुश रहे मेरे अपने, वहीं मेरी "आरज़ू" वहीं मेरे सपने

मुझे कोई और ख्वाहिश नहीं, मैं चाहें ख़ुश रहूँ या उदास
बस जहांँ भी रहूँ चाहें जैसी रहूँ, रहूँ सदा अपनों के पास

मेरे अपनों को ख़ुश रखना ही, मेरी खुशियों का कारण है
मेरे सारे रोगो का उपचार है ये, बस यही एक मात्र निवारण है
 कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आज के शब्द है👉 🌸"आरज़ू-इच्छा,कामना, अभिलाषा"🌸
🌻"Aarzoo- Wish,Desire"🌻

 इन शब्दों पर अपनी एक रचना लिखें।

नोट-👉 अपनी रचना लिखते वक्त सिर्फ आरज़ू शब्द का इस्तेमाल करना है।

Monali Sharma

कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज के शब्द है👉 🌸"शिकस्त= पराजय, हार,विफलता"🌸 🌻"Shikast- Defeat"🌻 इन शब्दों पर एक रचना लिखें।

read more
मुझे जीत का शौक नहीं, मैं हार जाना चाहता हूँ.
मैं अपनों के हाथों ही "शिकस्त" खाना चाहता हूँ.
वो जीत, जीत नहीं जो अपनों को मुझसे दूर कर दे,
मैं हार कर ही उनके होंठों पर हंँसी लाना चाहता हूँ.
ये शतरंज की चाल, ये तो मेरे समझ के बाहर है,
मैं नासमझ बनकर ही, अपनों के बीच रहना चाहता हूँ .
 कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आज के शब्द है👉 🌸"शिकस्त= पराजय, हार,विफलता"🌸
🌻"Shikast- Defeat"🌻


 इन शब्दों पर एक रचना लिखें।

Monali Sharma

कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज के शब्द है👉 🌼"महबूब-प्रिय"🌼🌻"Mehboob- Lover"🌻 इन शब्दों पर अपनी रचना लिखें। कृपया पहले ध्यान से "CAPTION" पढ़े और सीखते रहे हमारे साथ उर्दू शब्दों का ज्ञान।

read more
मैं आँखे बंद करूँ तो एक तेरा चेहरा नज़र आए
वो महबूब-प्रिय मेरे मुझे तेरे सिवा और कौन भाए
ये ज़िन्दगी आसान नहीं अब तो तेरे बिना कट ना पाए
मुझे इंतज़ार उस पल का जब लौट कर तू वापस आए
 कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आज के शब्द है👉 🌼"महबूब-प्रिय"🌼🌻"Mehboob- Lover"🌻

 इन शब्दों पर अपनी रचना लिखें।

कृपया पहले ध्यान से "CAPTION" पढ़े और सीखते रहे हमारे साथ उर्दू शब्दों का ज्ञान।

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

लम्हा-ए-फ़ुसूँ = हसीं पल, अफ़सुर्दगी-ओ-जौफ़= निराशा और क्षीणता, अफ़सुर्दा= निराश, ज़द -- आघात, "प्रिय लेखकों" कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

read more
आसमां के  चाँद को, अपनी  मोहब्बत का  हार  पहनाया था,
सम्पूर्ण कायनात के नज़रों से अपनी मोहब्बत को बचाया था।

दुनिया की मुकम्मल खुशी, उसके दामन में  निसार करता था,
मैं अपने  आसमां के  चाँद से, दिलों जान  से प्यार  करता था।

लम्हा-ए-फ़ुसूँ  महफूज़  ना रहा, जानें  किसकी  नज़र लग गई,
तौहीन-ए-मोहब्बत ना सह पाई, दिल पर उसके असर कर गई।

अफ़सुर्दगी-ओ-जौफ़  के हद ने, उसके  दिल  पर ज़द  कर गई,
दास्तान-ए- मोहब्बत से  अफ़सुर्दा , दुनिया से रुखसत कर गई।

हक़ीक़त यही, अपनी मोहब्बत के दामन में आग लगाया है मैंने,
जी हाँ, अपनी  मोहब्बत के  जनाजे को ‌ ख़ुद ही  उठाया है मैंने। लम्हा-ए-फ़ुसूँ = हसीं पल,
अफ़सुर्दगी-ओ-जौफ़= निराशा और क्षीणता,
अफ़सुर्दा= निराश,
ज़द -- आघात,

"प्रिय लेखकों"

कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

"प्रिय लेखकों" कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज के शब्द है 👉 🌸"उससे मोहब्बत कमाल हुई थी"🌸🌻"Usse mohabbat kamaal hui thi"🌻 इन शब्दों पर अपनी एक रचना लिखें।

read more
उससे   मोहब्बत   कमाल   हुई  थी,
आँखें   चार   सालों  साल  हुई  थी।

हमनें  तो  इच्छा  भी  जाहिर  की थी,
पर इच्छाएँ  कई बार  हलाल  हुई थी।

ना हारे, ना इश्क़ की लौ  कम हुई थी,
अंततः मोहब्बत रौशन जमाल हुई थी।

आज भी  रौशन है  चिराग  इश्क़  का,
क्या कहूँ  मोहब्बत  बेमिसाल हुई थी।  "प्रिय लेखकों"

कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आज के शब्द है
👉 🌸"उससे मोहब्बत कमाल हुई थी"🌸🌻"Usse mohabbat kamaal hui thi"🌻

 इन शब्दों पर अपनी एक रचना लिखें।

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

"प्रिय लेखकों" कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज का शब्द है👉 🌸""एहसास_ए_तिश्नगी"🌸🌻"Ehsaas_E_Tishnagi"🌻 इस शब्द पर अपनी एक रचना लिखें।

read more
एहसास - ए - तिश्नगी  लिए  हम  बैठे  रहे,
परन्तु  मुस्कुराना  हमारी  जरुरत  बन गई।

लाखों  मुसीबतें  सहे मुख से  कुछ ना कहे,
गमों को  छुपाना  हमारी फ़ितरत  बन गई।

गर ख़ुश  रहो तो  बेमुरव्वत का  दिल जले,
हर पल ख़ुशी देना ही तिजारत बन गई है।

ना तो ख़ुद  चैन से रहते  ना ही रहने देते हैं,
मुश्किलात पैदा उनकी अदावत बन गई है।

एहसास - ए - तिश्नगी  का ही ये  नतीजा है,
अब दुःख सहना हमारी नज़ाकत बन गई है। "प्रिय लेखकों"

कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आज का शब्द है👉 🌸""एहसास_ए_तिश्नगी"🌸🌻"Ehsaas_E_Tishnagi"🌻


 इस शब्द पर अपनी एक रचना लिखें।

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

"प्रिय लेखकों" कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज के शब्द है👉 🌸"दर्द बने अल्फ़ाज़"🌸 🌻"Dard Bane Alfaaz"🌻

read more
दफ़अतन आज बेरुखी सी उनका नया अंदाज है,
लगता है जैसे किसी बात को लेकर वो नाराज़ हैं।

समझना तो चाहा पर  ठीक से  समझ नहीं पाया,
उनके दिल में दफ़न हो, जैसे कोई पुराना राज़ है।

जिन्दगी  नीरस  बेजान सी, ना सुर है  ना साज़ है,
किसकी  करुण  पुकार है, ये किसकी आवाज़ है।

दिल के  बहुत  करीब हैं, मेरे हमराही  हमराज हैं,
कशिश बनी मासुमियत  पर दर्द बने अल्फाज़ हैं। "प्रिय लेखकों"

कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आज के शब्द है👉 🌸"दर्द बने अल्फ़ाज़"🌸
🌻"Dard Bane Alfaaz"🌻

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

"प्रिय लेखकों" कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज के शब्द है👉 🌸"अभी गुमनाम मोहब्बत हूँ"🌸 🌻"Abhi Gumnam Mohabbat Hun"🌻

read more
मैं  अभी  गुमनाम  मोहब्बत  हूँ,
चर्चा  ए  सरेआम  हो  जाऊँगा।

जिस  वक्त  पुकारोगे  दिल  से,
तेरी  सोहबत में मैं खो जाऊँगा।

चाहे जितना भी  कोशिश कर तू,
तिज़ारते मोहब्बत नहीं होने दूँगा,

तौहीन  कोई  कितना भी कर ले,
बदनाम  तुझे नहीं  मैं होने  दूँगा।

मोहब्बत ख़ुदा का पैगाम होता है,
इसलिए तो यह सरेआम होता है। "प्रिय लेखकों"

कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आज के शब्द है👉 🌸"अभी गुमनाम मोहब्बत हूँ"🌸
🌻"Abhi Gumnam Mohabbat Hun"🌻

Anil Prasad Sinha 'Madhukar'

"प्रिय लेखकों" आप सभी को "अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस" ( Mothers Day ) मुबारक हो। हँसते रहिये,हँसाते रहिये, मुस्कुराते रहिये और अपनी माँ की खिदमत कीजिये। ऐसी महामारी( वबा) के वक़्त घर में रहिये और सेहतमंद रहिये। कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े। आज के शब्द है👉 🌸"माँ"🌸 🌻"Maa"🌻

read more
माँ शब्द लिखने  से ही मुझे ये पयाम मिला,
माँ मिली तो जैसे मुझको चारो धाम मिला।

माँ  ममता  की  एक जीती-जागती मूरत है,
माँ  की तो  यहाँ हर किसी  को  जरुरत है।

माँ  गंगा की निर्मल पवित्र अविरल धारा है,
माँ अपने बच्चों के लिए एकमात्र सहारा है।

माँ की गाथा क्या  कोई कभी  लिख पाएगा,
माँ के लिए तो तीनों लोक कम पड़ जाएगा।

माँ ब्रह्माण्ड में  घुमती हुई  पृथ्वी की  धुरी है,
माँ  के बिना सृष्टि की  कल्पना भी अधूरी है। "प्रिय लेखकों"

आप सभी को "अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस" ( Mothers Day ) मुबारक हो। हँसते रहिये,हँसाते रहिये, मुस्कुराते रहिये और अपनी माँ की खिदमत कीजिये। ऐसी महामारी( वबा) के वक़्त घर में रहिये और सेहतमंद रहिये।

कृपया "Caption" को ध्यानपूर्वक पढ़े।

आज के शब्द है👉 🌸"माँ"🌸
🌻"Maa"🌻
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile