Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best kamila_writes Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best kamila_writes Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove writes status, love writes instagram, ak writes love, love writes dp, love writes 07,

  • 1 Followers
  • 27 Stories

Author kunal

ये उसी की कहानी है। जी हाँ वही अपनी बर्षा घोष। वही बर्षा घोष जो दिल खोलकर हँसती और हंसाती थी। वही बर्षा घोष जिसे समय ने वेश्या बना कर रख दिया। समय की विषमता तो देखिए मैं अपने व्यवसाय से संबंधित किसी काम से कहीं बाहर गया था।

read more
वैश्या (एक खुनी संघर्ष ) 
पढ़े कहानी अनुशीर्षक में । 
ये उसी की कहानी है। जी हाँ वही अपनी बर्षा घोष।
वही बर्षा घोष जो दिल खोलकर हँसती और हंसाती थी।
वही बर्षा घोष जिसे समय ने वेश्या बना कर रख दिया।


समय की विषमता तो देखिए
मैं अपने व्यवसाय से संबंधित किसी काम से कहीं बाहर गया था।

Author kunal

यूँ तो सीधे सीधे अंग्रेजी के तीन शब्द कह देना
 सही नहीं क्योंकि 
मैं चाहता कि तुम मेरा मौन समझो 
वैसे  तुमको ले कर जो मैं महसूस करता हूँ 
वो शब्दों में व्यक्त कर पाना मेरे लिए  बहत मुश्किल है
फिर भी 
तुम्हारे अधीर नैन को देख 
यही सही वक़्त है 
दरअसल सारी चीजों से इतर 
हाँ मुझे तुम्हारे ख़ुश रहने से प्रेम है 
मुझे पता है तुम अंदर ही अंदर मुझसे एक ही सवाल करती हो  जिसका उत्तर हमेशा से मेरा एक ही रहा है और रहेगा
 हाँ हाँ कितना बार कहुँ 
मुझे तुम्हारी मुस्कुराहट से , बदमाशियों से ,बेवजह फ़िक्र से
  खुली बालों से ,तुम्हारी हर सही ,बुरी आदत से प्रेम है 
हाँ मुझे तुमसे बेइंतहां प्रेम है प्रिय
पर  ये  मैं ये बताना नहीं समझाना चाहता हूँ 
तुम्हारे सीस को चुम । — % & #imagination 
#kunal 
#love 
#parpose 
#poem 
#kunu 
#kamila_writes

Author kunal

तुम्हारा होना तुम्हारे ना होने से ज्यादा 
अब उलझा सवाल लगता है 
शायद इसलिए मैने कभी तुम्हें ढुंढना नहीं चाहा 
बल्कि खुद खोने का नाटक किए हुए रहा 
ताकि एक दिन तुम्हारी ऑंखें मुझे ढूंढे और मेरे सीस को चुमें ठीक उस पल की तरह जब हम भौतिक संसार से हो आध्यात्मिक संसार में एक हुआ करते ।
जब जब ठंडी हवा मेरे बदन को छू कर गुजरती
तो अनायास ही मैं बड़े तेवर में उठ खड़ा होता 
और झुंझला कर बोल पड़ता तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई 
खैर तुम्हारे आंचल में मेरी कहानी अब कहां  पर
तुम्हें पता है प्रिय 
मैं इसी उम्मीद के धरातल में खुद को छल 
आज भी जिंदा हूँ तुम बिन । #kunalpoetry 
#restzone 
#yqdidi 
#yqbaba 
#love 
#kamila_writes 
#kunu

Author kunal

कयामत की रात से लड़ते हुए 
जल रहा हूँ बेतहाशा इक मुस्कुराहट बचाते हुए

आखरी वक़्त है और बांहों में उसके 
सो राख होते जा रहे है रोशन करते हुए

आखिरकार वो पल आ ही गया इम्तहान देते  हुए
उसके सांसों में सुलग पा रहा हूँ मुकाम मैं भी इश्क करते हुए

अब ख़ामोशी भी खूब शोर करेगी मेरी  ग़ज़ले पढ़ते हुए
बुझ रहा हूँ  मैं आहिस्ता आहिस्ता उसके लब को चुमते हुए । #yqdidi 
##Kunalpoetry
#kamila_writes 
#dotch 
#gajal_ek_sher 
#kunu 
#burningheart

Author kunal

मुसलसल गम ढाते रहे कहर वक़्त बेवक़्त 
मगर इक शा इ र है कि मरता नही #yqdidi 
#yqbaba 
#restzone 
#kamila_writes 
#kunu

Author kunal

#myweakness #funnylife 😍😍😍😍😍😍 #Kunalpoetry #imagine #kamila_writes ❤️ #kunu

read more
इन्ही खुली जुल्फों ने  बिगाड़ा है मुझे वरना
 हम तो अच्छे भले लड़के हुआ करते थे । #myweakness 
#funnylife 
😍😍😍😍😍😍
#kunalpoetry 
#imagine 
#kamila_writes 
❤️
#kunu

Author kunal

ज़रा सी देर में हम बिखर जायेंगे 
यार गुमसुदा चल  अब उकता गया हूँ । #kamila_writes 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunu 
#loneliness 
#kunu 
#restzone

Author kunal

लाश ही लाश है मगर श्मशान कौन कहे 
जज्बातों का जनाजा निकला है मिरे रूह को छू
अब इतने कफ़न कौन सिये । #kamila_writes 
#yqdidi 
#yqbaba 
#kunalpoetry 
#restzone 
#kunu 
#deathoffeelings

Author kunal

उथल पुथल सी जिंदगी में 
ठहराव होना जरूरी था 
कदम रुक कर फिर चल पड़े 
आसमान के साथ साथ वसुंधरा का  संग होना भी लाजमी था । #yqdidi 
#yqbaba 
#restzone 
#kamila_writes 
#lifelessons 
#kunu

Author kunal

शायर बनते कहां अपनी मर्जी से यहाँ जानिब
भला खामोश दीवारों  में कोई रूह को युहीं सजाता है । #kamila_writes 
#yqbaba 
#yqdidi 
#mythoughts 
#poetry 
#kunu
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile